Site icon ghummkad.com

Bageshwar Dham Chhatarpur MP |बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश की जानकारी-

Bageshwar Dham Chhatarpur MP | बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश की जानकारी – बागेश्वर धाम मंदिर जहाँ हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है जो बालाजी महाराज के रूप में विराजमान हैं वर्तमान समय में यह मंदिर और यहां के आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री जी इस पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुयें हैं।आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री जी का जन्म 4 जुलाई 1996 में छतरपुर के गाढ़ा गांव में हुआ था तथा उनकी वर्तमान आयु 26 वर्ष है ऐसा माना जाता जाता है की यहां आकर श्रद्धालु अपनी अर्जी लगाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और सारे कष्टों से छुटकारा मिलता है इस स्थान को व्याघ्रेश्वर या बागीश्वर से कालान्तर में बागेश्वर के रूप में भी जाना जाता है क्युकी यहाँ के लोगो का मानना है की भगवान शिव जी ने इस जगह बाघ रूप धारण किया था |

bageshwar dham kahan per hai | bageshwar dham balaji maharaj | बागेश्वर धाम कहाँ पर स्थित है –

Bageshwar Dham Chhatarpur MP | बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश की जानकारी – बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि अगर कोई भी भक्त सच्ची श्रद्धा से बागेश्वर धाम पर आता है तो उसकी मनोकामना जरुर पूर्ण होती है मनोकामना पूर्ण के लिए सबसे पहले आपको यहां पर अपनी अर्जी देनी होती है अर्जी स्वीकार होने के बाद ही आपको निशुल्क टोकन प्राप्त होगा तथा टोकन के माध्यम से ही आपकी समस्या सुनी जाएगी और आपके समस्या का समाधान किया जाएगा

Bageshwar Dham Chhatarpur MP |बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश की जानकारी-

Bageshwar Dham Sarkar Guruji Name | बागेश्वर धाम टोकन कैसे प्राप्त करें-


Bageshwar Dham Chhatarpur MP | बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश की जानकारी – बागेश्वर धाम में टोकन मंदिर सेवा समिति के तरफ से ही प्राप्त कराएं जाते है जिसमे आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ देनी होती है जैसे की आपका नाम , मोबाइल नंबर , पता , इत्यादि उसके बाद टोकन के अनुसार निर्धारित समय पर श्रद्धालु को बागेश्वर धाम सरकार पहुंचना होता है जहां आपकी समस्या का समाधान आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री जी के द्वारा किया जाता है इसके अलावा Bageshwar Dham Chhatarpur Sarkar में होने वाले श्री राम कथा का प्रवचन का भी आनंद ले सकते है प्रतिदिन यहाँ हजारो-लाखो की संख्या में श्रद्धालु आते है अगर आप बागेश्वर धाम दिव्य दरबार का दर्शन नहीं कर पा रहे है तो आप यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण देख सकते है

अगर आपको टोकन प्राप्त करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर से भी मदद ले सकते है (8120592371) , (+919630313211) इसके अलावा आपको टोकन प्राप्त करने की जानकारी मंदिर में भी मिल जाएगी टोकन मिलने के बाद आप आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री जी से मिलकर अपनी समस्या का समाधान ले सकते है

बागेश्वर धाम छतरपुर

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur Madhya Pradesh M.P Kaise Pahunche | बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर मध्य प्रदेश कैसे जाएँ ? –

How to Reach Bageshwar Dham Sarkar By Bus | | बस के माध्यम से बागेश्वर धाम सरकार कैसे जाएँ ?

यदि आप बस से जाना चाहते है तो आप अपने नजदीकी बस स्टैंड से छतरपुर के लिए पता करना होगा अगर आपके नजदीकी बस स्टैंड से बस नहीं मिलती है तो आप ऑनलाइन इस दिए हुए लिंक से पता कर सकते है – Click Here
How to Reach Bageshwar Dham Sarkar By Road | सड़क के माध्यम से बागेश्वर धाम कैसे जाएँ ?-

यदि आप खुद के वाहन से आना चाहते है तो आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश जिले के छतरपुर पहुंचना होगा छतरपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर खजुराहों पन्ना मार्ग होते हुए जाना होगा यहाँ पहुँचने पर आप को घंटा घर दिखेगा जहां से आपको लगभग 3 किलोमीटर की दुरी तय करने पर Bageshwar Dham Temple पहुँच जायेंगे इसके अलावा आप चाहें तो गूगल मैप (Google Map) की सहायता से बागेश्वर धाम का लोकेशन देख सकते हैं मैप के अनुसार आप बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर तक पहुँच सकते है

How to Reach Bageshwar Dham Sarkar By Train | ट्रेन के माध्यम से बागेश्वर धाम कैसे जाएँ
यदि आप ट्रेन से बागेश्वर धाम आना चाहते है तो अपने क्षेत्र से आप को छतरपुर , एमपी के लिए जाने वाली ट्रेन से जाना होगा अगर आपके नजदीकी रेलवे स्टेशन से डायरेक्ट छतरपुर जाने वाली ट्रेन नहीं उपलब्ध होगी तो आप दिल्ली आ सकते है दिल्ली से आपको सीधा छतरपुर के लिए ट्रेन मिल जाएगी आप छतरपुर रेलवे स्टेशन पर उतर-कर लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर स्थित खजुराहो पन्ना के लिए बस या टैक्सी कर सकते है खजुराहो पन्ना पहुँचने के बाद आप रिक्शे के माध्यम से लगभग 3 किलोमीटर दूर गंज नाम की जगह से होते हुए बागेश्वर धाम तक पहुच जायेंगे
How to Reach Bageshwar Dham Sarkar By Flight | हवाई जहाज के माध्यम से बागेश्वर धाम कैसे जाएँ –
यदि आप हवाई यात्रा के माध्यम से बागेश्वर धाम आना चाहते हैं तो आप को (Bageshwar Dham Chhatarpur Madhya pradesh) के सबसे नज़दीकी हवाई-अड्डा खजुराहों एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा या फिर आप दिल्ली से सीधा खजुराहों के लि टिकट बुक कर सकते हैं। खजुराहो एयरपोर्ट पहुँचने के बाद आप बस , टैक्सी से छतरपुर पहुँच सकते है

और जाने

कब और कैसे जाए वैष्णो देवी,Click here

जाने दुनिया की सबसे ऊँची स्विमिंग पूल , Click here

पहाड़ी इलाके पिकनिक मनाने का सबसे बेस्ट जगह, click here

Exit mobile version