Site icon ghummkad.com

Banned – Places In India Where Indians Are Not Allowed | भारत की ऐसी जगह जहां भारतीयों का जाना मना है-

Banned – Places In India Where Indians Are Not Allowed | भारत की ऐसी जगह जहां भारतीयों का जाना मना है- क्यों चौंक पड़े ना😲 आप सब भी ये बात सुन कर की हमारे भारत देश में ही ऐसे बहुत से जगह हैं जहाँ हम भारतीयों के जाने पर प्रतिबंध है तो मैं आप लोगो को बता दू की यह बात बिलकुल सही है क्युकी जो भी जगह हम भारत देश के वासियों के लिए निषेध है वहां बस विदेशी लोग ही जा सकेंगे और वहां विदेशी लोगो का भव्य स्वागत भी किया जाता है तो आइये अब हम जानते है वह कौन सा जगह है जहां हम भारतीय लोगो का जाने पर रोक है

Only Foreign Beachगोवा का ओन्ली फॉरेनर्स बीच
Uno-In-Hotel Bangalore बंगलुरु का यूनो-इन-होटल
Red Lollipop Hostel, Chennaiचेन्नई का रेड लॉलीपॉप हॉस्टल
Free Cafe in Kasol area in Himachal Pradeshहिमाचल प्रदेश में कसोल इलाके का फ्री कैफे
North Sentinel Island of Andaman and Nicobarअंडमान-निकोबार का नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड

Only Foreign Beach In Goa | Indian people banned in India only foreigners Beach In Goa | गोवा का केवल फॉरेनर्स बीच –

गोवा का ओनली फोरेनर बिच जहां सिर्फ विदेशी लोगो का ही प्रवेश है वहां भारतीय लोगो का जाना प्रतिबंध माना जाता है ऐसा इसीलिए है क्युकी वहा पर विदेशी पर्यटक शांति से अपनी छुट्टी मना सके और उन्हें कोई परेशानी ना हो हमारे भारत देश में ऐसे बहुत सारे बिच है जहां भारतीय पर्यटक का जाना मना होता है ऐसा करने का ख़ास वजह यह है की विदेशी पर्यटकों की शांति में खलल डालने से रोकना है.

Only Foreign Beach In Goa India

Uno-In-Hotel Bangalore | बंगलुरु का यूनो-इन-होटल ऐसा जगह जहाँ भारतीय लोगो का जाना मना है

Banned – Places In India Where Indians Are Not Allowed | भारत की ऐसी जगह जहां भारतीयों का जाना मना है- बंगलुरु शहर में मशहूर यूनो-इन नाम का होटल जिसका निर्माण 2012 में हुआ था इस होटल की ख़ास बात यह थी की इस होटल में सिर्फ जापान के लोगो को ही प्रवेश दिया जाता था और भारतीय लोगों के जाने पर प्रतिबंध था लेकिन कुछ सालो के बाद जब इस होटल पर नस्लीय भेदभाव के आरोप लगे तो इसे बंद कर दिया गया

Uno-In-Hotel Bangalore

Place To Visit Red Lollipop Hostel Chennai | चेन्नई का रेड लॉलीपॉप हॉस्टल जहाँ भारत के लोगो का जाना निषेध है –

चेन्नई में रेड लॉलीपॉप हॉस्टल जिसमे केवल विदेशी पर्यटकों को ही प्रवेश मिलता है हॉस्टल के प्रबंधकों के अनुसार रेड लॉलीपॉप हॉस्टल केवल पहली बार भारत आने वाले विदेशी लोगो को ही सेवा प्रदान करते हैं इस जगह भारत के लोगो को कोई सुविधा नहीं मिलता इस हॉस्टल में व्यक्ति का पासपोर्ट देखकर ही प्रवेश दीया जाता है

Free Cafe in Kasol area in Himachal Pradesh | Only foreigners Place In India | हिमाचल प्रदेश में कसोल इलाके का फ्री कैफे

हिमाचल प्रदेश के कसोल नामक जगह में फ्री कसोल कैफे बना हुआ है उस कैफे का देख-रेख इजराइली मूल के निवासी करते हैं वहां पर भारतीय पर्यटकों का जाना निषेध माना जाता है कैफे के संचालकों का कहना है कि वह केवल अपने मूल के निवासी लोगो को ही स्नैक्स , चाय , कॉफ़ी , तथा भोजन का सेवा देंगे इस मुद्दे पर बहुत बार उस कैफे बार विवाद भी हो चुका है लेकिन औद्योगीकरण (अर्थव्यवस्था) में विदेशी पर्यटकों के ज्यादा तादाद को देखते हुए सरकार इस मामले में ज्यादा सख़्ती नहीं करती.

North Sentinel Island of Andaman and Nicobar | अंडमान-निकोबार का नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह इ नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड नामक एक द्वीप मौजूद है जहां सिर्फ आदिवासी निवास करते है इस द्वीप के लोग बाहरी दुनिया में संपर्क नहीं रखते है वर्तमान समय में इस द्वीप पर भारतीय लोग , विदेशी लोग या बाहर से आए हुए किसी भी व्यक्ति का जाना वर्जित है क्युकी यहाँ के लोग किसी भी बाहरी लोग से नहीं मिलना चाहते

North Sentinel Island of Andaman and Nicobar

और जाने

हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह,click here

जाने दुनिया की सबसे ऊँची स्विमिंग पूल,click here

दर्शनीय स्थल नेपाल, click here

Exit mobile version