Site icon ghummkad.com

Best place to visit in kullu Manali Himanchal Pradesh 2023 | क्यों है सबसे ख़ास –

ghummkad.com

place to visit in Kullu

Best place to visit in kullu Manali Himanchal Pradesh 2023 | क्यों है सबसे ख़ास – हिमाचल प्रदेश हिमालय पर्वत और ब्यास नदी पर्वत के मध्य स्थित है। मनाली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है और यह एक पर्यटकों के लिए बहुत ही खास जगह है जो बर्फ से ढके पहाड़, सुंदर नदियों और देवदार के जंगलों के लिए लिए जाना जाता हैं यहाँ कुल्लू में घुमने वाले जगह के अलावा एडवेंचर भी शामिल है जैसे – राफ्टिंग , पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग , याक की सवारी आदि के लिए भी खास माना जाता हैं भारत में पर्यटकों के द्वारा सबसे ज्यादा घुमने वाले जगहों में कुल्लू भी शामिल है यह जगह भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल में भी शामिल है कुल्लू में हिंदु , बौद्धों धर्म , तथा सिखों कई तीर्थ स्थल भी मौजूद है जो इस जगह को सबसे ज्यादा खास बना देता है

कुल्लू हिमाचल प्रदेश राज्य का एक जिला है कुल्लू भगवान रघुनाथ जी का घर भी माना जाता है जो इस जगह के पीठासीन देवता थे इसलिए बहुत से लोग इस जगह को देवताओं की घाटी भी मानते है कुल्लू में द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क जैसे खुबसूरत जगह भी स्थित है जहां पर हिम तेंदुए , भूरे भालू , , बाघ, तथा अनेको प्रकार के हिमालयी पक्षी भी देखें जा सकते हैं जो इस जगह को खास बनाती है मेरे इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से कुछ अनोखे स्थानों के बारे में बताया गया है जो आप अपनी सैर के दौरान देख सकते हैं।

Kullu Me Ghumane Layak Jagah In Hindi | Best place to visit in kullu manali Himanchal Pradesh | कुल्लू-मनाली के दर्शनीय और आकर्षण स्थल –

समय बचाने के लिए,click here

बीजली महादेव मंदिर Bijali Mahadev Temple
कसोल Kasol Manali
भृगु झील Bhrigu Lake
खीरगंगाKhirganga
चंद्रखनी पासChandrakhani Pass
फ्रेंडशिप पीक Friendship Peak
वैष्णो देवी मंदिर कुल्लूVaishno Devi Temple kullu
मणिकरण साहिब Manikaran Sahib
तीर्थन घाटीTirthan Valley
बिजली महादेव मंदिरBijli Mahadev Temple

Bijali Mahadev Temple In Manali | बीजली महादेव मंदिर मनाली में घुमने की जानकारी –

मंदिर कुल्लू घाटी के सुंदर गांव काशवरी नामक जगह में स्थित है जो 2460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह मंदिर बिजली महादेव के रूप में जाना जाता है मंदिर शिव देवता को समर्पित है इसे भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में भी गिना जाता है।
यह मंदिर बहुत ही ख़ास मानी जाती है क्युकी-
मंदिर के अंदर स्थित शिव लिंग हर 12 वर्ष में रहस्यमय तरीके से बिजली के बोल्ट से टकराता है। जिसकी वजह से यह मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इस रहस्य को अभी तक कोई नहीं समझ पाया है और बिजली गिरने के बाद शिव लिंगम के टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं उसके बाद मंदिर के पुजारी हर टुकड़ों को इकट्ठा करके उन्हें अनसाल्टेड मक्खन से बने पेस्ट , नाज , दाल के आटे के उपयोग से जोड़ते हैं। कुछ महीनों के बाद शिवलिंग पहले जैसा लगने लगता है।

kasol manali me ghumne wale jagah | कसोल में घुमने की जानकारी –

कसोल एक खास पर्यटन स्थल है जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। इस जगह पर इस्रायल के लोगों का अधिकतर समुदाय रहता है इसीलिए कसोल को हिमाचल का ‘इज़्राइल’ भी माना जाता है
कसोल को उन लोगों के लिए बहुत ही ख़ास माना जाता है जो एक शांत और संप्रदायवादी जीवन जीना चाहते हैं, इसके अलावा एक आकर्षक नजारे वाले इलाके में रहने की इच्छा रखते हैं या फिर अपने दोस्तों या परिवार के साथ एक आरामदायक छुट्टी बिताने की तलाश में हैं ऐसे लोगो के लिए यह जगह बहुत ही ज्यादा बेस्ट है| जहां आप घाटियों के बीच ट्रेकिंग कर सकते हैं जिसके चारो तरफ आपको धुआँ जैसे दिखने वाले बादल देखने को मिलते है जिसमे ट्रैकिंग करना बहुत ही मजेदार होता है तथा छोटे नालों पर चल सकते हैं या फिर नजदीकी पर्यटन स्थलों जैसे कि तुलगु और मलानी जाकर आस-पास की जगहों का भ्रमण कर सकते हैं। यह एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण जगह है जहां आप बिना किसी परेशानी के अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिता सकते है

Bhrigu Lake In Kullu Hindi Information|कुल्लू में देखने लायक जगह भृगु झील –


भृगु झील मनाली का एक मुख्य पर्यटन स्थल है इस झील का नाम ऋषि भृगु के नाम पर पड़ा है जिनके बारे में कहा जाता है कि वे इस झील के पास तपस्या करते थे इस जगह को एक प्राचीन लोककथा के कारण Pool of the gods (पूल ऑफ गॉड्स ) के रूप में भी जाना जाता है , लोगो का मानना है कि देवताओं ने इस पवित्र झील में डुबकी लगाई थी। यहां के स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि इसी वजह से यह झील कभी पूरी तरह से जम नहीं पाती। भृगु झील गुलाबा गांव से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तथा रोहतांग दर्रे के पूर्व में स्थित है

Kullu Mein Ghumne Ki jagah Khirganga In Hindi | कुल्लू में घूमने की जगह खीरगंगा


Best place to visit in kullu Manali Himanchal Pradesh 2023 | क्यों है सबसे ख़ास – खीरगंगा मणिकरण के पवित्र शहर से लगभग 22 किमी की दुरी पर स्थित है जो हिमालय के पहाड़ों के गर्म झरनों और मनोरम नजारों के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है खीरगंगा के इलाके में घने जंगल, कैंपिंग, नेचर वॉकिंग और माउंटेन क्लाइम्बिंग ट्रैकिंग के लिए बेहद खास है। खीरगंगा में पर्यटक अपने टूर के दौरान लैंडस्केप फोटोग्राफी का भी आनंद लें सकते हैं साथ ही हरे-भरे जंगलों के माध्यम से सूर्यास्त और ट्रेकिंग के खुबसूरत दृश्य का नज़ारा भी देख सकते है

Chandrakhani Pass in kullu | चंद्रखनी पास kullu –

ट्रेक मार्गों में से एक चंद्रखानी दर्रा है जहां पर आप गर्मि , ठंडी या बारिश के मौसम में भी जा सकते है आप यहाँ पर कुल्लू घाटी की हरियाली के साथ-साथ कुल्लू की सुन्दर दृश्य का नज़ारा देख सकते है साथ ही आप पर्वत चोटियों की उंचाईयो का आनंद भी ले सकते है यह जगह प्राकृतिक प्रेमी के लिए सबसे ख़ास माना जाता है क्युकी जगह [पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है

Credited By – commons.wikimedia.org

Friendship Peak Place In Kullu | कुल्लू में घुमने वाले स्थान फ्रेंडशिप पीक

फ्रेंडशिप पीक हिमाचल प्रदेश में पीर पंजाल रेंज में लगभग 5,289 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह ट्रैकिंग के लिए बहुत अच्छी जगह है जो सोलांग की घाटीयों से होकर गुजरता हुआ फ्रेंडशिप पीक ट्रेक में कई घने जंगल भी मौजूद है जो रगीन गार्डन से घिरा हुआ है यह जगह कपल को घुमने के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है

Credited By – whitemagicadventure.com

Kullu me ghumne wale dharmik sthal | Vaishno Devi Temple kullu In Hindi | कुल्लू का धार्मिक स्थल वैष्णो देवी मंदिर कुल्लू –

वैष्णो देवी मंदिर कुल्लू का एक प्राचीन मंदिर है जो आपको असली वैष्णो देवी ’की यात्रा के जैसे शानदार अनुभव देता है। इस मंदिर को महादेवी तीर्थ के रूप में भी माना जाता है , यह वैष्णो देवी मंदिर ब्यास नदी के तट पर स्थित है और मनाली के रास्ते पर कुल्लू से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मंदिर के तरफ जाते हुए रास्ते में आपको विशाल जंगल, सेब के बागो के साथ-साथ ऊँची-ऊँची पहाड़ियां भी देखने को मिलती है तथा चारो तरफ आपको बहुत ही शांत माहौल आपका सफ़र और भी रंगीन बना देता है , यह मंदिर कुल्लू के धार्मिक स्थानों में से सबसे अधिक घुमा जाने वाला तीर्थस्थल है इस मंदिर के पास आप भगवान शिव जी का भी मंदिर देख सकते है

Credited By- Tripadviser

Kullu Me Ghumane Wale Dharmik Sthal Manikaran Sahib In Hindi | कुल्लू शहर में घुमने वाले धार्मिक स्थल मणिकरण साहिब –


मनाली बस स्टैंड से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पार्वती नदी के किनारे पार्वती घाटी में स्थित मणिकरण जो सिख धर्म और हिंदु धर्म के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल है। यहाँ की सबसे खास बात यह है की आपने आज तक ठन्डे पानी के झरनों के बारे मे सुना होगा लेकिन मै आपको बता दू की कुल्लू में स्थित है मणिकरण साहिब धार्मिक स्थल पर गर्म पानी वाला झरना स्थित है जहां से गर्म पानी निकलता है और यहाँ के गर्म झरने , धार्मिक प्रवृत्तियां और चारो तरफ हरियाली के खूबसूरत वातावरण बहुत से पर्यटकों को आकर्षित करते है। मणिकरण साहिब सिखों का प्रसिद्ध गुरुद्वारा और तीर्थ स्थान माना जाता है। यह स्थल सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक जी को समर्पित है इस गुरुद्वारे के अलावा यहाँ गर्म पानी के झरने हैं जिसका लुफ्त उठाने के लिए दूर -दूर से पर्यटक आते है ।

manikaran Sahib Temple In kullu place Credited By- thetraveler.in

Tirthan Valley Famous place In kullu Hindi information | कुल्लू के पर्यटन स्थल तीर्थन घाटी

Best place to visit in kullu Himanchal Pradesh 2022 | क्यों है सबसे ख़ास – तीर्थन घाटी कुल्लू में घूमने की खास जगह है अगर आपको शांति जगह घूमना पसंद है तो वह पर्यटक इस घाटी की यात्रा कर सकते हैं तथा हरी-भरी घाटि बहती नदिया और झीलों तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के बफर जोन में मौजूद है और यह जगह प्राकृतिक प्रेमियों के लिए स्वर्ग के सामान माना जाता है साथ ही आप यहाँ रॉक क्लाइम्बिंग , ट्राउट फिशिंग / रैपलिंग का आनंद ले सकते हैं।

Tirthan Valley Famous place In kullu Credited By – mouthshut.com

Bijli Mahadev Temple In kullu | | कुल्लू का प्रसिद्ध मंदिर बिजली महादेव मंदिर | Kullu Famous Temple

बिजली महादेव मंदिर कुल्लू का एक मुख्य मंदिर है जो ’काश’शैली में स्थित है इस मंदिर में एक शिव लिंग स्थापित की गई है। गार्सा , पारबती , भुंटर और कुल्लू के घाटियों से घिरा चमत्कारों और रहस्यों से भरा हुआ यह रहस्यमयी मंदिर पहाड़ी के ऊपर स्थित है। पहाड़ी के नीचे एक छोटा सा गाँव बसा हुआ है जिसका नाम बिजली महादेव के नाम पर रखा गया है। इस गाँव को बिजली महादेव मंदिर नाम यहां होने वाले चमत्कार के बाद से मिला , यहां के लोगों का मानना है कि हर 12वें साल में इस मंदिर के अंदर रखी शिवलिंग के ऊपर बिजली गिरती है और यह शिवलिंग कई टुकड़ों में टूट जाती है जिसके बाद मंदिर के पुजारी शिवलिंग को मक्खन की मदद से जोड़ते है और फिर यह शिवलिंग कुछ समय बाद अपने पुराने रुप में आ जाता है।

Things To Do In Kullu Place | कुल्लू यात्रा के दौरान आप क्या-क्या कर सकते है ?-

River Rafting In Kullu | Trekking In Kullu Place | रिवर राफ़्टिंग कुल्लू

रोमांचक और प्राकृतिक प्रेमियों के लिए कुल्लू एक स्वर्ग के सामान है कुल्लू में आ कर आप हिमालय की सुंदरता को देख सकते है आप यहां पर ऊँचे-ऊँचे घाटियों और झीलों के माध्यम से ट्रेकिंग कर सकते है अगर आपको रोमांचक जगह पसंद हैं तो कुल्लू में रिवर राफ्टिंग करना आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है कुल्लू में राफ्टिंग ब्यास नदी पर होती है जो कि लगभग 14 किलोमीटर तक पिरी से शुरू होती है तथा झिरी में समाप्त होती है साथ ही इसमें आप कई रैपिड्स के भी आनंद उठा सकते है

Restaurants Food In Kullu |Kullu Me Khane Ke liye Jagah | कुल्लू शहर में रेस्तरां और स्थानीय भोजन –

कुल्लू शहर घुमने के साथ-साथ खान-पान में भी बहुत प्रसिद्ध है जो पारंपरिक तथा स्थानीय व्यंजनों के साथ-साथ अपने पर्यटकों के लिए बहुत सारे लोकप्रिय भोजन भी परोसता है। यहाँ के रेस्तरां में भारतीय और चीनी , शीफ़ूड , तथा महाद्वीपीय खाना या कॉन्टिनेंटल भोजन आसानी से उपलब्ध है। यहाँ के सबसे प्रसिद्ध भोजन में चपाती , चावल , दाल , सब्जी के साथ-साथ अचार और दही भी शामिल है
उसके अलावा आप पटरोड , भटूरे , वड़ा , सत्तू जैसे व्यंजन का भी स्वाद ले सकते हैं। साथ ही यहाँ के स्थानीय लोगो के द्वारा लाल चावल और जौ से बनाई गई वाइन जिसे लुगड़ी और चकती के रूप में जाना जाता है आप उसका भी लुफ्त उठा सकते है अगर आप फल खाना चाहते है तो आपको यहाँ ताजे फल आसानी से मिल जाते है

Valentino's Cooking With Herbs :-

Italian restaurant
Address: Bhuntar - Kullu Rd, Shastri Nagar, Kullu, Himachal Pradesh 175101
Phone: 098171 30010
Kullu Food Cafe :-
Address: Lower, Dhalpur, Kullu, Himachal Pradesh 175101
Phone: 086270 55562
HOUSE OF CAFE :-

Address: Gandhinagar, Dhalpur, Kullu, Himachal Pradesh 175101
Phone: 098824 33003

Best Time To Visit In Kullu | Snowfall Season of Kullu Place | कुल्लू घूमने के लिए सबसे अच्छा समय –

Best place to visit in kullu Himanchal Pradesh 2022 | क्यों है सबसे ख़ास – कुल्लू की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय तथा कुल्लू का सुहावना मौसम (kullu mausam) मार्च से जून तक का माना जाता है । यदि आप बर्फबारी (Snowfall’s) देखना बहुत पसंद है तो आपके लिए सबसे अच्छा समय नवम्बर -फ़रवरी तक का माना जाता है तथा आप बर्फबारी के दौरान स्केटिंग , स्लाईडिंग , स्नो फ्लाइट, आदि जैसे खेल खेल सकते है साथ ही आप पैराग्लाइडिंग का भी आनंद उठा सकते है

How To Reach By Train | ट्रेन के द्वारा कुल्लू कैसे पहुचे

कुल्लू के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन जोगिन्दरनगर है जहां से कुल्लू लगभग 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां से कुल्लू जाने के लिए आपको आसानी से बस , टैक्सी आदि मिल जाते हैं।

How To Reach By Airplane | हवाई जहाज के द्वारा कुल्लू कैसे पहुचे –

कुल्लू का भुंटर में हवाई अड्डा स्थित है तथा चंडीगढ़ और नई दिल्ली से भी कुल्लू के लिए प्रतिदिन उड़ानें भी संचालित होती हैं

How To Reach By Bus|बस के द्वारा कुल्लू कैसे पहुचे

नई दिल्ली से कुल्लू के लिए कई लक्जरी बसों का संचालन होता है चंडीगढ़ या दिल्ली से बस से कुल्लू तक की यात्रा करना सबसे अच्छा और आसान माना जाता है

और भी जगहों के बारे में जाने –

नेपाल में घुमने की जानकारी ,click here

भारत का ठंडा रेगिस्तान –लद्दाख में घुमने की जानकरी

Exit mobile version