Site icon ghummkad.com

place to visit in Delhi for couple | दिल्ली की सबसे ख़ास जगह जो कपल्स के लिए है एकदम बेस्ट-

place to visit in Delhi for couple – दिल वालो की कहे जाने वाली दिल्ली जो भारत की राजधानी भी है जहाँ प्रति दिन हज़ारो की संख्या में नये नए लोग आते है और दिल्ली का दर्शन करते है भारत देश में घुमने वाले जगह में दिल्ली बहुत प्रमुख पयर्टक स्थल माना जाता है दिल्ली यमुना नदी के तट पर बसा हुआ है यह एक ऐसा शहर है जो सातो दिन और 24 व्यस्त रहती है दिल्ली की लाइफस्टाइल पुरे विश्व भर में बहुत प्रसिद्ध है इसीलिए ज्यादातर लोग दिल्ली में घुमने के लिए आते है और यहाँ के कल्चर की अपनाते है तथा बहुत से लोग तो ऐसे भी है जो delhi घुमने के लिए जाते है और उनको यह जगह इतना पसंद आता है की वो हमेशा के लिए वही के निवासी हो जाते है 😀

और रही बात कपल को घुमने की तो दिल्ली में घुमने वाले इतने सारे जगह है की कपल तो थक जायेंगे घुमने-घूमते लेकिन यहाँ की जगहे खत्म नहीं होगी तो आइये उन्ही जगहों में से ख़ास दिल्ली में घुमने की जगह के बारे में बात करते है

लाल किलाRed Fort Information
जंतर मंतर Jantar Mantar Place New Delhi
इंडिया गेट India Gate
कनॉट प्लेस Connaught Place
कुतुब मीनार Qutb Minar In Delhi
दमदमा झील Damdama Lake
पार्थसारथी रॉक Parthasarathy Rocks
लोटस टेंपल दिल्लीLotus Temple, Delhi
किंगडम ऑफ ड्रीम्सKingdom of Dreams gurugram
वर्ल्ड ऑफ वंडर पार्क नॉएडाWorld of Wonder Park In Noida

लाल किला दिल्ली की जानकारी | Red Fort Information In Hindi –

place to visit in Delhi for couple – दिल्ली के एतिहासिक जगहों में से एक लाल किला जो यमुना नदी के तट पर बसा हुआ है जिसका निर्माण सन 1648 ई 17 वीं शताब्दी में शाहजहाँ ने कराया था इसको बनाने में लाल पत्थरों का प्रयोग किया गया है लाल पत्थरों के वजह से ही इसका नाम लाल किला रखा गया है लाल किले के पास ही दिल्ली का मशहूर बाज़ार मीना बाज़ार है जो लाल किले के प्रवेश द्वार से ही अन्दर जाने का रास्ता है

जहाँ आप शापिंग भी कर सकते है लाल किले के चारो तरफ बहुत बड़ी खाई बनाई गयी है जिसे सुरक्षा के तौर पर बनाया गया है लाल किले के अन्दर आप रंग महल को भी देख सकते है जो लाल किले का सबसे खुबसूरत महल माना जाता है लाल किला हमारे भारत देश का राष्ट्रीय गौरव है जिसके सबसे उपरी छत पर तिरंगा लहराता है

जंतर मंतर दिल्ली की जानकारी | Jantar Mantar Place New Delhi –

दिल्ली के जंतर-मंतर का निर्माण सन 1724 ई में महाराज जयसिंह द्वितीय ने कराया था यह एक खगोलीय वेधशाला (astronomical observatory) के है जो समरकंद के वेधशाला से चलित (प्रेरित) है जिसके अन्दर अनेको प्रकार के उपकरण लगाये गये है जो सूर्य की किरणों के हिसाब से समय और ग्रहों की स्थित की जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मिस्र यंत्र की सहायता से वर्ष के सबसे छोटे और सबसे बड़े दिन का भी पता कर सकते है जंतर मंतर में आपको एतिहासिक चीजे देखने के लिए भी मिलती है

कुतुब मीनार की जानकारी | Place To Visit In Qutb Minar –

इटो से बनी यह मीनार विश्व की सबसे ऊँची मीनार है जो दक्षिण दिल्ली के महरौली भाग में स्थित है कुतुब मीनार दिल्ली का प्रमुख स्थान में भी शामिल है इसकी उंचाई लगभग 237.86 फिट है इसमें लगभग 379 सीढियां है जो मीनार के उपरी सतह तक पहुचाती है तथा मीनार के अंदरी भाग में चारो तरफ भारतीय कलाकृतियों के नमूने है कुतुब मीनार को बनाने में लाल बलुआ पत्थर तथा बफ सेंड स्टोन का प्रयोग किया गया है

सबसे पहले इसका निर्माण कुतुब-उद-दीन ऐबक ने करवाया था लेकिन बाद में उपरी सतह पर बिजली गिरने के कारण उपरी हिस्सा छतिग्रस्त हो गया जिसे बाद में फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ ने इसका उपरी हिस्से का निर्माण कराया जिसे सफ़ेद संगमरमर के प्रयोग से बनाया गया इसीलिए उपरी हिस्से का सतह निचली सतह से थोडा अलग दिखता है यह मीनार लगभग 2000 वर्ष पुराना है कपल को घुमने के लिए यह जगह बहुत ही अच्छा है

दमदमा झील कपल्स प्लेस | Damdama Lake Hindi Information-

place to visit in Delhi for couple – दिल्ली से कुछ दुरी पर स्थित दमदमा झील गुडगाँव जिले के सोहना में स्थित है जो चारो तरफ से अरावली के पहाड़ियों से घिरी हुयी है अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक बहुत ही शांति माहौल में जाना पसंद करते है तो यह जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है जहां आप प्राकृतिक के बिच झील के किनारे बैठ कर अपने पार्टनर के साथ एक बहुत ही अच्छा पल व्यतीत कर सकते है जो आपके लिए एक बहुत ही ज्यादा यादगार और खुशनुमा पल होगा यहाँ आपको पेड़ो के ऊपर घर देखने को मिलेगा जो दमदमा झील की खूबसूरती को बढ़ावा देते है अगर आप कभी दिल्ली के तरफ घुमने जाते है तो दमदमा झील घूमना बिलकुल न भूले |

Damdama Lake Gurgaon Image

पार्थसारथी रॉक की जानकारी | Parthasarathy Rocks Information

कपल को घुमने के लिए दिल्ली का सबसे जगह पार्थसारथी रॉक जो जे. एन. यु . के कैंपस में एक खुली हवा का सभागार है यह जगह पथरीली पहाडियों से घिरा हुआ है जिसमे आप प्राकृतिक हवा का आनंद ले सकते है और यहाँ बहुत सारे ऐसे जगह आप शांति से बैठ कर अपना समय व्यतीत कर सकते है इस जगह का सबसे शानदार नज़ारा शाम के सूर्यास्त का होता है जिसे देख कर आपका मन बहुत ही ज्यादा प्रसन्न हो जायेगा क्युकी यहाँ से सूर्यास्त का नज़ारा ही कुछ अलग है दिल्ली में शांति जगह में कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है

लोटस टेंपल दिल्ली के बारे में जानकारी | Lotus Temple, Delhi Information –

लोटस टेम्पल जिसे हम कमल मंदिर के नाम से भी जानते है जो दिल्ली के प्रमुख स्थलों में भी शामिल है लोटस टेम्पल दिल्ली के नेहरु प्लेस में स्थित है यह मंदिर कमल के आकार का बन हुआ है इसीलिए इसे कमल मंदिर या लोटस टेम्पल कहा जाता है यह मंदिर इतना आकर्षक है की हर कोई इसे देखना चाहता है कमल मंदिर को देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते है इस मंदिर में किसी भी धर्म के लोग जा सकते है यह मंदिर बहुत ही ज्यादा आकर्षित करने वाला है आप अपने पार्टनर के साथ लोटस टेम्पल आसानी से घूम सकते है |

किंगडम ऑफ ड्रीम्स की जानकारी | Kingdom of Dreams Gurugram –

place to visit in Delhi for couple – दिल्ली के रोमांटिक जगहों में से एक किंगडम आफ ड्रीम्स एक बहुत ही प्रसिद्ध कपल पॉइंट माना जाता है जो गुडगाँव में स्थित है किंगडम आफ ड्रीम्स में आप कई तरह के सांकृतिक कार्यक्रम देखने के साथ साथ खाने का भी आनंद ले सकते है यह एक जैसा जगह है जो आपको अनुभव कराता है की आप भारत में नहीं बल्कि किसी विदेश में है जो आपके लिए और आपके पार्टनर के लिए एक बहुत ही अच्छा और यादगार पल बनाता है |

कनॉट प्लेस की जानकारी | Connaught Place Hindi Information-

कनॉट प्लेस दिल्ली में वित्तीय केन्द्र (Financial Center) है इसमें बहुत सारे प्रसिद्ध बार और रेस्तरा मौजूद है जहाँ आप जाकर चाइनिज फ़ूड सी फ़ूड या दिल्ली के मशहूर भोजन का स्वाद ले सकते है अगर आप नाइटलाइफ़ का आनंद लेना चाहते है तो प्लेस में मौजूद बार में जा सकते है और नाईट-आउट का लुफ्त उठा सकते है तथा यह जगह दिल्ली के शापिंग करने का मुख्य स्थल भी माना जाता है जहाँ आप कपडे जूते आदि ले सकते है|

Connaught Place delhi

इंडिया गेट की जानकारी | Connaught Place To India Gate Hindi Information-

कनॉट प्लेस से इंडिया गेट की दुरी लगभग 3 किलोमीटर है जो राजपथ पर स्थित है जिसका निर्माण 1931 ई. में हुआ था जिसकी उंचाई 42 मीटर है इसे भारत देश का राष्ट्रिय स्थल माना जाता है इंडिया गेट का डिजाइन एडविन ल्‍यूटियन्‍स ने किया था तथा इस स्मारक का नीवं 10 फरवरी 1921 ई. को ड्यूक ऑफ कनॉट ने रखा था इसके निर्माण में लगभग 10 वर्ष तक लम्बा समय लगा था इसके निर्माण में लाल पत्थरों का प्रयोग किया गया है इंडिया गेट को पहले अखिल भारतीय युद्ध स्मारक के नाम से जाना जाता था फिर बाद में इसका नाम बदल के इंडिया गेट रखा गया पहले विश्वयुद्ध में लगभग 80,000 शहीद सैनिको के सम्मान में इंडिया गेट का निर्माण किया था गया शहीदों की श्रद्धांजली के लिए हमेशा एक दीप का लौ जलता रहता है|

वर्ल्ड ऑफ वंडर पार्क नॉएडा की जानकारी | Place to Visit World of Wonder Park In Noida-

वर्ल्ड ऑफ़ वंडर पार्क दिल्ली के नॉएडा में स्थित है जो कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट और आकर्षक जगह है यह पार्क लगभग २२ एकड़ में फैला हुआ है जहाँ आप कई तरह के रोमाचक चीजे कर सकते है ये जगह कपल के लिए बहुत ही ज्यादा खास माना जाता है यहाँ आप थोड़े भी समय के लिए परेशान नहीं होंगे क्युकी यह जगह बहुत ही ज्यादा मजेदार है जहाँ आप तरह तरह के रोमांचक खेल खेल सकते है |

World of Wonder Park In Noida

और जाने –

कर्नाटक जोग वाटर फाल्स की जानकारी –

सिंगापुर में घुमने वाले जगह,click here

भुवनेश्वर में घुमने की जानकारी , click here

Exit mobile version