Site icon ghummkad.com

place to visit kushinagar | क्यों आते है यहाँ चीन के लोग –

place to visit kushinagar | कुशीनगर दर्शन – सबसे पहले मै आपको बताना चाहूँगा की कुशीनगर जिले में चीन के लोग दर्शन के लिए इसलिए आते है क्युकी बौद्ध धर्म के लोगो के लिए महात्मा बुद्ध उनके भगवान थे और बुद्ध भगवान का चार पवित्र स्थानों में से एक पवित्र स्थान कुशीनगर जिला है जहां उन्होंने लगभग 483 ईसा. पूर्व अपना अंतिम उपदेश दिया था और कुशीनगर जिले में ही रामाभार स्तूप में उनका अंतिम संस्कार किया गया था उनकी समाधि कुशीनगर जिले में होने के कारण विदेश से लोग आते है और यहाँ सबसे ज्यादा विदेशी में चीन , थाईलैंड , जापान आदि के लोग आते है क्युकी उनके सबसे मुख्य भगवान माहत्मा बुद्ध है तो आइये जानते है हम कुशीनगर के बारे में और साथ ही जानते है कुशीनगर में घुमने वाले जगहों के बारे में –

About kushinagar information | कुशीनगर दर्शन | कुशीनगर यात्रा | पर्यटक स्थल कुशीनगर | कुशीनगर में घुमने वाले जगह –

समय बचाने के लिए,click here

श्रीलंका मंदिर Sri Lanka Temple
मेडीटेशन पार्क Meditation Park
महापरिनिर्वाण मंदिर Mahaparinirvana Temple
चाईनीज मंदिर Chinese Temple
सूर्य मंदिर Sun Temple
कुशीनगर संग्रहालय Khusinagar Museum
वाट थाई मंदिरWat Thai Temple Kushinagar

Sri Lanka Temple In Kushinagar | श्रीलंका मंदिर कुशीनगर

आठ धातुओ से मिलकर बनने वाली मूर्ति जो जापान से लाया गया था वो कुशीनगर जिले के श्रीलंका मंदिर में स्थित है जिसे तिन देशो के बौद्ध समर्थको के सहयोग से निर्माण कराया गया था और इस मंदिर के निर्माण में जापानी राजशाही की मदद से वित्त व्यवस्था (Funding) किया गया था इस मंदिर में स्थित प्रतिमा को जापान से दो टुकड़े में लाया गया था जिसे कुशीनगर में लाने के बाद स्थापित करने के समय जोड़ा गया तथा इस मंदिर के डिज़ाइन (Design of temple) का निर्माण अटेगो ईस्‍सहीन विश्‍व बौद्ध सांस्‍कृतिक एसोसिएशन (Atego Eternal World Buddhist Cultural Association ) के द्वारा किया गया था इस मंदिर के अंदर बहुत ही शान्ति रहता है आप इसमें आराम से दर्शन कर सकते है

Credited – hindi.nativeplanet.com

मेडीटेशन पार्क कुशीनगर | Park In Kushinagr | Kushinagar Place For Couple | Kushinagar me ghumne wale jagah | Meditation Park Kushinagar

मैडिटेशन पार्क के नाम से ही पता चलता है की इस पार्क का निर्माण लोगो को एक दम शांति जगह बैठ कर ध्यान लगाने के लिए किया गया है इस पार्क का निर्माण 1992-1993 के बिच किया गया था जिसमे भारत-जापान के परियोजना के तहत उस समय में लगभग 6 लाख रू तक का खर्च आया था इस पार्क में बहुत ही ज्यादा शांति और सुकून मिलता है क्युकी इस पार्क में चारो तरफ आपको हरे-भरे पेड़ पौधे तथा बहुत तरह के रंग-बिरंगे फुल भी देखने को मिलेंगे और चारो तरफ हरियाली के साथ-साथ आप एक ताज़ी भरी हवा का भी आनंद उठा सकते है प्रतिदिन सुबह के समय यहाँ टहलने के लिए लोग आते है बहुत से लोग यहाँ पिकनिक मनाने के लिए भी आते है कुशीनगर जिले के खुबसूरत जगहों में भी शामिल है

Credited – hindi.nativeplanet.com

Mahaparinirvana Temple Kushinagar | महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर –

कुशीनगर जिले का प्रसिद्ध जगहों में से एक महापरिनिर्वाण मंदिर बौद्ध धर्म के लिए पूरी दुनिया का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है यह मंदिर इस लिए इतना ख़ास है क्युकी कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ही महत्मा बुद्ध ने अपने शरीर को त्यागा था और इसी जगह पर उन्होंने से आखिरी सांस ली थी इस मंदिर में महत्मा बुद्ध की लेटी हुयी अवस्था में लगभग 6.1 मीटर लम्बी प्रतिमा में स्थित है महत्मा बुद्ध ने लगभग 80 वर्ष की आयु में कुशीनगर जिले में ही वो पञ्च तत्वों में विलीन हो गये महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को बनाने में चुनार के बलुआ पत्थर को काटकर प्र्योग किया गया है ऐसा माना जाता है की हरिबाला नाम के बौद्ध भिक्षु ने इस प्रतिमा को मथुरा से कुशीनगर तक लेकर आया था और ऐसा माना जाता है की यह प्रतिमा पांचवी सदी की है इस मंदिर में आपको मरणासन्न मुद्रा में महात्मा बुद्ध को सीधी करवट लेते हुए प्रतिमा के माध्यम से दर्शाया गया है

Credited – hindi.nativeplanet.com

Chinese Temple In Kushinagar | चाईनीज मंदिर कुशीनगर की जानकारी –

कुशीनगर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक चाईनीज मंदिर जिसे हम लिन सुन चाइनीज टेम्पल के नाम से भी जानते है और यह मंदिर कुशीनगर शहर का प्रवेश द्वार भी माना जाता है कुशीनगर जिले के बौद्ध मंदिरों से अलग और खास डिजाइन में तैयार किया गया यह मंदिर आने वाले पर्यटकों का ध्यान अपने तरफ जरुर आकर्षित करती है इस मंदिर में आपको बौद्धधर्म से जुड़े कई देश और राज्य के स्तुपो के मॉडल देखने को मिलते है जिनमे उत्‍तर प्रदेश में स्थित सारावती , उत्‍तर भारत का राजगीर , बिहार में स्थित बोधगया , नेपाल में स्थित लुम्बिनी के स्तूप के मॉडल है तथा इस मंदिर में ध्यान कक्ष , धर्म हाल और एक स्कूल भी स्थित है इस मंदिर में स्थित प्रतिमा चीनी शैली से बनाई गई है जो लोगो का ध्यान अपने तरफ केन्द्रित करती है

Credited – hindi.nativeplanet.com

Kushinagar temple Infomation | सूर्य मंदिर कुशीनगर | कुशीनगर के आस-पास घुमने वाले जगह –

place to visit kushinagar | कुशीनगर दर्शन – कुशीनगर से लगभग 17 किलोमीटर की दुरी पर स्थित सूर्य मंदिर जो तमकुही राज के पास स्थित है यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध माना जाता है क्युकी इस मंदिर का आस्तित्व पुराने जमानो के पुराणों और ग्रंथो से मिलता जुलता है सूर्य मंदिर के बारे में अगर आप जानना चाहते है तो आप इसे स्कन्द पुराण और मार्केंडय पुराण में भी पढ़ सकते है इस मंदिर को हम तुर्कपट्टी के नाम से भी जानते है लोगो का ऐसा मानना है बहुत समय पहले इस जगह एक खुदाई कराई गई थी जहां कई सदियों पुराने सूर्य भगवान की दो काले रंग की मूर्ति प्राप्त हुयी जिसे लोगो ने उसी जगह स्थापित करा दिया जिसे यहाँ के स्थानीय लोग नीलमणि पत्थर के नाम से जानते है इस मंदिर में दर्शन करने के लिए सबसे शुभ दिन सोमवार और शुक्रवार को माना जाता है यहाँ सबसे ज्यादा श्रधालुओ की भीड़ जन्माष्टमी में और फाल्गुन के 13वें दिन में होता है

Credited – hindi.nativeplanet.com

Khusinagar Museum | कुशीनगर संग्रहालय | बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर –

यह संगहालय लगभग 1992-1993 में ही बनाया गया था इसमें हमे महत्मा बुद्ध की जीवन की साड़ी कहानियाँ जाने को मिलती है जिसे चित्रों के अनुसार दर्शाया गया है इसलिए इसे हम बौद्ध संग्रहालय के नाम से भी जानते है यह जगह महापरिनिर्वान मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पर स्थति है जो शहर के बस स्टैंड के पास स्थित है इसमें आप बुद्ध भगवान केचिह्न , महात्मा बुद्ध की मूर्तियां , स्थापत्य के अवशेष , बैनर चित्र , भगवान बुद्ध के ज़माने के सिक्‍के , ईटें तथा पीतल की मूर्तियां भी मौजूद है साथ ही साथ कई बेशकीमती चीजे भी देख सकते है इस संग्रहालय में सबसे खास मूर्ति जो मानी जाती है वो महात्मा बुद्ध जी की ध्यान में लीन मुद्रा में है

credited to – support.google.com

Wat Thai Temple Kushinagar | वाट थाई मंदिर कुशीनगर –

place to visit kushinagar | कुशीनगर दर्शन – थाईलैंड के सर्वोच्च शासक यानसांगवारा ने इस मंदिर का उद्घाटन २१ फरवरी सन 1999 में किया था लेकिन इसका पूर्ण निर्माण सन 2001 में हुआ और उसी समय इस मंदिर को आम लोगो के लिए खोल दिया गया इस मंदिर का निर्माण भगवान् बुद्ध के शिष्य ने थाईलैंड के सम्राट भूमिबोल अदुलयादेज की विलयन की स्‍वर्ण जंयती में कराया था यह मंदिर एक बहुत ही सुन्दर दिखने वाले वन के जंगलो के रूप में था जिसमे कई प्रकार के पेड़-पौधे बहुत ही सुंदर फुल- पत्तिया लगाईं गई है तथा इस मंदिर में बगीचा , पुस्तकालय के साथ ही साथ स्कूल भी मौजूद है वाट थाई मंदिर में नए वर्ष के शुभ अवसर पर हज़ारो की संख्या में थाईलैंड के पर्यटक दर्शन के लिए आते है

credited to – flickr.com

तो दोस्तों यह थी हमारी कुशीनगर दर्शन की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर इस ब्लॉग में कोई जानकारी छुट गई हो तो आप सब हमे कमेंट कर के जरुर बताये धन्यवाद 🙏🙏🙏

और जाने –

वैष्णो देवी घुमने की जानकारी,click here

पहाड़ी इलाको में घुमने के लिए सबसे बेस्ट सीजन , click here

दुबई में घुमने की जानकारी , जानिये वहाँ घुमने का पूरा खर्चा , ckick here

Exit mobile version