places for couples in jaipur | जयपुर में घुमने की जगह-
समय बचाने के लिए,click here
places for couples in jaipur -जयपुर जो की राजस्थान की राजधानी है यह एक बहुत ही अद्भुत और खुबसूरत दिखने वाला गुलाबी शहर (पिंक सिटी ) है यहाँ कपल (Couples) को घुमने के लिए भी बहुत ही रोमांटिक जगह भी मौजूद है जो मै आपको अपने इस पोस्ट के माध्ययम से बताने वाल हूँ जयपुर में आप बहुत से अच्छे-अच्छे जगहों को घूम सकते है
यह भारत का ऐसा शहर है जिसे वास्तुशास्त्र के नियमानुसार बनाया गया था यह जगह बड़े बड़े महल और हवेलियों के लिए भी जाना जाता है यहाँ पर ज्यादातर लोग क्लाइम्बिंग , ऊंट की सवारी और नयी-नयी जगहों को घुमने के लिए जाते हैं इसे भारत का पेरिस भी कहा जाता है
places for couples in jaipur | places to visit in jaipur for couples | places to visit in jaipur | best places to visit in jaipur | जयपुर में घुमने की जगह | जयपुर पर्यटक स्थल –
Amer Palace Restaurant Jaipur |आमेर पैलेस रेस्टोरेंट जयपुर –
places for couples in jaipur | जयपुर में घुमने की जगह – आपको वहां बहुत ही खुबसूरत और शाही अंदाज वाला रेस्टोरेंट भी मिलेगा जहां आप अपने पार्टनर के साथ शाही अंदाज में डिनर भी कर सकते है जो आपके लिए एक बहुत खुशनुमा और यादगार पल होगा यह रेस्टोरेंट आमेर पैलेस के नाम से है यहाँ आपको राजस्थानी खाना भी खाने के लिए मिलेगा जो की खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है यहाँ आपको बहुत प्रकार की डिशेज भी उपलब्ध होगी अपने इच्छानुसार आप खा सकते है रात के समय में इसका नज़ारा बहुत ही आकर्षक लगता है
यहाँ एक किला है जिसे आम्बेर का किला के नाम से भी जाना जाता है जो जयपुर से 11 किलोमीटर की दुरी पर आमेर क्षेत्र में पहाड़ी के ऊपर स्थित है यहाँ आप रेस्टोरेंट घुमने के साथ-साथ आमेर दुर्ग जयपुर किला भी घूम सकते है इस किले में घुमने के लिए भी बहुत दूर दूर से लोग आते है जो की बहुत ही बड़ा और बहुत ही खुबसूरत किला है यह किला मावठा झील के किनारे बसा हुआ है इस किले का मुख्य द्वार दिखने में लगता है मानो जैसे सोने और हीरे से सजाया गया हो इसका निर्माण 1592 ईस्वी में माहाराजा मानसिंह जी ने आरम्भ किया था इस महल को बनने में लगभग 100 वर्ष लग गये थे
chokhi dhani jaipur | resorts in jaipur | चोखी ढाणी जयपुर –
यहाँ आपको राजस्थान की पारम्परिक चीजो को देखने का भी आनंद मिलेगा यह एक 5 सितारा होटल के रूप में राजस्थानी गाँव का एहसास दिलाता है यह जयपुर रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर तथा हवाई अड्डे से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर टैंक रोड गोनेर मोड़ फ्लाईओवर सीतापुरा में स्थित है जहां आप कैब करके या टैक्सी से जा सकते है यहाँ आप राजा-महाराजा- एवम् माहारानी के जैसे शाही अंदाज में भोजन करने का आनंद ले सकते है इसीलिए यहाँ प्रतिदिन बहुत सारे पर्यटक यहाँ लुफ्त उठाने के लिए है
यह एक राजस्थान के शहर से थोड़ी दुरी पर स्थित जयपुर में एक रिसॉर्ट है जहां आप देख सकते है –
- घुड़सवारी
- जादू का शो
- नौका विहार
- नाव की सवारी
- अलग-अलग तरह के नृत्य
- ऊंट,हाथी और बैलगाड़ी की सवारी भी कर सकते है
इसके अलावा विभिन्न थीम वाले स्थान :
-
Skill Games – (कौशल वाले गेम)
-
Bhool Bhulaiya – (भूल -भुलैया )
-
Jungle Sair- – (जंगल सैर )
-
Relaxing Head Massages – (बरगद के पेड़ के नीचे आराम से सिर की मालिश)
-
Children Play Area – (बच्चो के खेलने के लिए जगह )
यह आपको राजस्थान गाँव की संकृति के बारे में जानना है तो आप इस जगह जाना बिकुल न भूले यह एक लग्जरी रिसॉर्ट है जहां आपको बहुत कुछ देखने एवं सिखने को मिलेगा यहाँ आपको राजस्थान में हल्दी घाटी की लड़ाई नाट्यकला के माध्यम से प्रतिदिन दिखाया जाता है ,और वैष्णो देवी मंदिर , तेजाजी मंदिर ,एवं मनुष्य के द्वारा बनाया गया एक झरना भी देखने को मिलेगा , तथा अन्य नृत्यों के साथ -साथ यहाँ का सबसे प्रसिद्ध कालबेलिया नामक नृत्य भी देख सकते है
-
Ticket price for Chokhi Dhani Jaipur| चोखी ढाणी जयपुर में प्रवेश के लिए टिकट की कीमत –
इसमें प्रवेश करने के लिए आपको टिकट खरीदने होते है उसमे जैसा भी आप खाने का व्यवस्था लेंगे उसके हिसाब से आपको रुपए देने होते है
-
Chokhi Dhani Entry Fees | चोखी ढाणी प्रवेश शुल्क हिंदी में जाने
चोखी ढाणी में प्रवेश शुल्क लगभग 500 रू प्रति वयस्क देनी होती है जिसमे आपको भोजन और मुफ्त उपहार और बड़ी पार्किंग की सुविधा मलेगी
-
चोखी ढाणी खाने की लागत | पारंपरिक राजस्थानी भोजन -(अलग-अलग खाने की कीमत) –
Adult per person | वयस्क प्रति व्यक्ति- 750- 1200 रू तक
Childe per person | बच्चो के लिए (2’5 “फीट से 3’5” फीट) – 450-800 रू तक
Timings of Chokhi Dhani | चोखी ढाणी के खुलने का समय-
यह सप्ताह के पुरे दिन खुला रहता है
इसका समय शाम के 5:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे खुलता है
आपको वहां समय से पहुचने की सलाह दी जाती है ताकि आप वहाँ समय से जाएँ और वहां के कार्यकर्मो का लुफ्त उठाये
Rambagh Palace in Jaipur rajasthan | रामबाग महल जयपुर राजस्थान | रामबाग पैलेस जयपुर राजस्थान –
अपने पार्टनर्स के साथ डेट पर जाने सबसे बढ़िया जगह माना जाए तो रामबाग पैलेस है क्युकी यहाँ पर आपको एक महाराजा-महारानी के तरह व्यहार किया जाता है इसे जयपुर का शान भी माना जाता है यह एक बहुत ही खुबसूरत और आलिशान होटलों में से एक माना जाता है इसमें आपको बहुत कुछ सुविधाए उपलब्ध कराई जाती है जैसे –
- Restaurant रेस्तोरां
- Spa स्पा
- Swiming Pool स्विमिंग पूल
- walking trail टहलने का रास्ता
- Fitnes Hub फिटनेस हब
- Yoga pavilion योग मंडप
- Play various विभिन्न खेलें
- Polo golf पोलो गोल्फ
- Jacuzzi जकूज़ी
- Polo Bar पोलो बार
रामबाग पैलेस पहले जयपुर के राजा का महल था जिसे बाद में होटल में बदल दिया गया यह होटल जयपुर के केंद्र से लगभग 8 किलोमीटर की दुरी पर भवानी सिंह रोड रामबाग में स्थित है इसमें आपको बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध मिलती है
और भी सुविधा :-
- Laundry service धोबी सेवा
- Wi-Fi and High-Speed Internet वाई-फाई और हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा
- Laptop or online bill payment लैपटॉप या ऑनलाइन बिल भुगतान
- foreign currency exchange विदेशी मुद्रा विनिमय
- Ladies beauty parlour लेडीज ब्यूटी पार्लर
- Security guard सुरक्षा प्रहरी
- Serve food in your room आपके कमरे तक खाना पहुचाने की सेवा
- Guides and interpreter services गाइड और दुभाषिया सेवाएं
- Old cars to roam elsewhere in the city शहरो में घुमने के लिए पुरानी गाड़ियाँ
Rambagh Palace Timing | रामबाग पैलेस का प्रवेश समय –
यह होटल 24*7 सेवा प्रदान करता है आप कभी भी जायेंगे तो आप इनके सेवा का लाभ उठा सकते है आप इस महल में कभी भी प्रवेश कर सकते हैं
Best Time To Visit Rambagh Palace Jaipuri | रामबाग पैलेस जयपुर में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय –
अगर आप जयपुर के रामबाग होटल में घूमना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा समय अगस्त से फरवरी के महीने तक का होता है और अगर आपको बस रामबाग पैलेस देखने के लिए जाना हो तो आप रात्रि के समय जाएँ क्युकी रात के समय में इस होटल की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है तथा पूरा होटल पीले रंग की लाइटो से जगमगा जाता है जो की बहुत ही अद्भुत लगता है
Sisodia Rani Garden Jaipur Rajasthan | सिसोदिया रानी गार्डन जयपुर राजस्थान –
जयपुर के प्रसिद्ध उद्यानों में से एक सिसोदिया रानी गार्डन भी है जो की एक बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक बाग़ है इस गार्डन का निर्माण महाराज सवाई जयसिंह जी ने अपनी धर्मपत्नी के लिए उपहार स्वरूप उनके नाम ( सिसोदिया रानी का बाग) से ही कराया था यह जयपुर में आगरा रोड पर स्थित है जयपुर के राजाओ के प्रेम प्रतीक में भी यह बाग़ शामिल है आप अपने पार्टनर के यहाँ जाकर यहाँ का आनंद ले सकते है इस बगीचे को राधा-कृष्ण के प्रेम को समर्पित है इसी महल में 1991 में एक हिंदी फिल्म लम्हे की शूटिंग भी की गई थी उस मूवी में अनिल कपूर तथा श्री देवी जी का रोल था
Jal Mahal Jaipur Rajasthan | जल महल जयपुर राजस्थान –
यह महल जयपुर के मानसागर झील के मध्य स्थित है अरावली पहाडो के गर्भ में स्थित यह महल झीलों के बिच में स्थित है इसे अभी भी भुत से लोग रोमांटिक झील भी कहते है जो कहने में ही रोमांटिक हो तो आप सोचिये की यह जगह कितना रोमांटिक होगा आप अगर कभी भी जयपुर जाएँ तो इस जगह को घूमना बिलकुल ना भूले यह बहुत ही अद्भुत और सुन्दर है यहाँ की नर्सरी में लगभग 1 लाख से ऊपर पेड़ लगे हुए हैं यहाँ पर राजस्थान के सबसे ऊँचे-ऊँचे पेड़ भी पायें जाते है
Hawa Mahal Jaipur Rajasthan | हवा महल जयपुर राजस्थान | हवामहल को हवामहल क्यों कहते हैं?| हवा महल कितने मंजिल का है? | हवामहल में क्या खासियत है? –
यह महल राजस्थान के जयपुर में स्थित है इसका निर्माण सन 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह जी द्वारा कराया गया था यह 953 खिडकियों से बना हुआ है हवामहल का डिजाइन लाल चाँद उस्ताद जी के द्वारा तैयार किया गया था जो किसी राजमुकुट की तरह है यह एक 5 मंजिला महल है जिसमे अलग-अलग मंजिलो के नाम दिए गये है इस महल के सबसे उपरी मंजिल को (पांचवी मंजिल) को बहुत ही अनोखे तरह से बनाया गया है जो ऊपर से केवल डेढ़ फूट चौड़ी है और बहार से देखने में यह किसी मधुमक्खी के छत्ते के सामान है लेकिन यहाँ आपको बहुत ही ठंडा और ताजा हवा का एहसास होता है इसीलिए लोग इसे हवामहल कहते है
The Names Of The Floors Of Hawa Mahal Jaipur | हवा महल जयपुर के मंजिलो के नाम –
पहला-दूसरा मंजिल का नाम – रत्नों से सजे इस कक्ष को रत्न महल कहा जाता है
चौथी मंजिल का नाम – प्रकाश मंदिर
पांचवी मंजिल का नाम – हवा मंदिर
ध्यान दे –
आप कभी भी अगर राजस्थान में कही भी घुमने जा रहे है तो ग्रीष्म ऋतू में बिलकुल भी ना जाएँ क्युकी गर्मियों के मौसम में वहाँ का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुच जाता है जो आपके यात्रा के लिए हानिकारक भी हो सकता है यहाँ पर रात्री को ज्यादा लोग घुमने के लिए निकलते है क्युकी रात के समय यहाँ का तापमान साधारण रहता है और यहाँ पर रात का नज़ारा भी बहुत अलग होता है
तो दोस्तों यह थी मेरी जयपुर के बारे में कुछ जानकारी आप कभी भी जयपुर जाएँ तो ये सब जगह घूमना बिलकुल भी ना भूले आप यहाँ अपने पाटनर्स के साथ एक खुबसूरत,और एक यादगार पल भी बना सकते है मै आशा करता हु की आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आया होगा
धन्यवाद :