places to visit in malshej ghat | Malshej ghaat me ghumne waale jagah | malshej ghaat information in hindi |  मालशेज घाट में घुमने के जगह-

समय बचाने के लिए,click here

places to visit in malshej ghat –  मालशेज घाट जो की एक बहुत ही अद्भुत और सुन्दर नजारों वाला दृश्य है जिसे देखने के लिए लोग बहुत ही दूर दूर से यहाँ आते है तथा और इन्ही वादियों मे मगन हो जाते हैं यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है क्युकी यहाँ पर बड़े-और ऊँचे पहाड़ मानो जैसे चारो तरफ से आप पहाडो के बीचो बिच घिरे हो और उसके अंदर आपको हरे पेड़ पौधे जो की इतने खुबसूरत लगते है और जिसके लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, जब झरनों के गिरने की आवाज हमारे कानो तक जाती है तो मन को बहुत सुकून मिलता है

 खुशनुमा पल-

places to visit in malshej ghat –  दोस्तों सबसे ज्यादा मज़ा तो तब आता है जब बारिश के मौसम में आसमान के बादल पहाड़ के ऊपर आ जाते है और हमे ऐसा अनुभव होता है जैसे की हम बादलो में चल रहे हो और आसमान की सैर कर रहे हो मालशेज घाट की मुख्य जगह घुमने के साथ साथ और भी  जगहों के बारे में जान सकते है और उसका आनंद ले सकते है.

 

 

places to visit near malshej ghat | मालशेज घाट घुमने की मुख्य जगह |  मालशेज घाट के पास घूमने के स्थान-

  • पिंपल गाँव जोग बाँध 
  • आजोबा पहाड़ी किला 
  • कोकम काड़ा
  • हरिश्चंद्रगढ़ किला  
  • शिवनेरी किला

Pimple Village Jog Dam | पिंपल गाँव जोग बाँध-

यह एक 5 किमी. लम्बा बाँध और इस बाँध को पुष्पावती नदी पर है अगर आप चिड़ियों के शौकिन है तो यहाँ घुमने जरुर जाएँ क्युकी जब मै  यहाँ आया तो मुझे बहुत कुछ सुन्दर-सुन्दर नज़ारे देखने को मिले लेकिन उसी नजारों के मुझे एक बहुत ही अद्भुत चीज देखने को मिला और वो था पिंपल गाँव जोग बाँध का प्रवाशी पक्षी जो की फ्लेमिंगो बर्ड के नाम से जाने जाते है जिसे हम छोटा राजहंस भी कह सकते है

Flemingo Bird | फ्लेमिंगो बर्ड , छोटा राजहंस –

फ्लेमिंगो बर्ड जो गुलाबी रंग के और कुछ-कुछ थोड़े गुलाबी थोड़े सफ़ेद में होते हैं यह एक प्रकार की बड़ी चिड़िया होतीं  है जिसकी ऊंचाई  लगभग 80-90 सेमी. होती हैं जो दिखने में बहुत ही खुबसूरत होते हैं अगर आप कभी यहाँ घुमने जाएँ तो फ्लेमिंगो बर्ड को देखना ना भूले वैसे तो यहाँ बहुत से तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे लेकिन छोटा राजहंस की सुन्दरता ही कुछ अलग है

places to visit in malshej ghat | मालशेज घाट में घुमने के जगह

places to visit in malshej ghat | मालशेज घाट की मुख्य जगह| Azoba Hill Fort – आजोबा पहाड़ी किला-

यह किला मालशेज घाट की सुन्दरता की प्रतीक मानी जाती है क्युकी यहाँ पर लोग आते है तो उन्हें यहाँ का दृश्य भा जाता है क्युकी यह किला एडवेंचर प्रसिद्ध है यहाँ लोग आने के बाद अपने आप को ट्रैकिंग करने के लिए रोक नहीं पाते है लोग और उस किले से एक बहुत ही अच्छा नज़ारा दिखता है जो एक चोटी की है जिसका नाम दारकोबा है

places to visit in malshej ghat | मालशेज घाट में घुमने के जगह
मलशेज घाट का अद्भुत दृश्य आजोबा पहाड़ी किला’

places to visit in malshej ghat | मालशेज घाट की मुख्य जगह| कोकण कड़ा-

यह महाराष्ट्र के अहमदनगर नामक जिले में स्थित है  यह एक चट्टान का क्षेत्र है इसके चट्टान का जो आकार है बिलकुल नागफन के जैसा है यह हरिश्चंद्रगढ़ किले पर है यहाँ पर आने का सबसे अच्छा मौसम बरसात का है क्युकी बारिश के मौसम में मानसून बहुत  ही अच्छा और सुहावना होता है उस समय जब आप इस जगह का सैर करेंगे तो इसका नज़ारा ही कुछ अलग होगा और ज्यादातर लोग इसपर रैपलिंग और पहाडो पर चढ़ने के लिए भी आते है

places to visit in malshej ghat | मालशेज घाट की मुख्य जगह-

Harishchandragad Fort| harishchandragad trek | हरिश्चंद्रगढ़ किला –

दोस्तों अगर आपको ट्रेकिंग करना पसंद है तो आप इस मौके को मत छोड़ना क्युकी यहाँ ट्रेकिंग करने के लिए बहुत लोग आते है   यहाँ आपको बहुत सारे गुफा दिखेंगे और उस गुफे का भी आनंद आप ले सकते हैं मैं तो गुफे में जाकर नहाया था सच बताऊ तो उतना मज़ा तो आपको स्विमिंग पूल में भी ना आयें यहाँ पर जो गुफाये स्थित है वो ज्यादातर बौद्ध धर्म जुड़ीं हुयी है और आपको वहाँ विष्णु भगवान् जी का मंदिर और कुछ दुरी पर गणेश भगवान जी का मंदिर भी दिखाई देगा जहाँ आप रुक कर दर्शन भी कर सकते हैं

fort of shivneri| शिवनेरी किला –

यह महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नर गाँव में  स्थित हैं, इस किले को हम शिवनेरी दुर्ग के नाम से भी जानते है यहाँ पर महान मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जन्म 1630 ई. में हुआ था इस किले के अंदर जाने के लिए लोगो को 7 फाटकों को पार कर के जाना पड़ता था इस किले के अंदर एक तालाब भी है जिसे हम बादामी तालाब के नाम से जानते है  और यह तालाब किले के बिच में स्थित है इस किले के अंदर आप उनकी माँ जीजाबाई और शिवाजी की मूर्ति को भी देख सकते है

best time to visit malshej ghat | मालशेज घाट पर जाने का सबसे अच्छा समय-

मालशेज घाट के कुछ मुख्य जगहों के बारे में जानकारी जो की ऊपर दी गई हैं ,अगर आप मालशेज घाट आते है तो उसके लिए सबसे अच्छा मौसम का महिना जून से लेकर नवम्बर तक का होता है क्युकी उस समय बहुत ही अच्छा मौसम बना रहता है जो आपके सफ़र को एक यादगार पल बना देगा.

places to visit in malshej ghat |  क्या ना करें-

ध्यान दे – 

 आप अपनी गाड़ी  बहुत ही तेज गति में ना चलायें और ना ही वहां पर बाइक राइडिंग करे क्युकी वहाँ की सड़के पहाडो को काट काट कर बनाई गई है जो बहुत ही घुमावदार और टेढ़ा रास्ता हैं और जब बारिश का मौसम होता है तब गाडी के पहियों का भी फिसलने का डर रहता है लेकिन आप अगर सावधानी से जाते है तो कोई परेशानी नहीं होगी उसके बाद आप आराम से मालशेज घाट का आनंद ले सकते है    

     

और जाने –

जयपुर में घुमने वाले जगह , Click Here 

जाने हरिहर किला की खतरनाक -, click here 

गोवा में घुमने वाले जगह ,Click Here 

अगर आप लोगो को मुंबई जगहों के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें :- 

 

5/5

Leave a Comment