Place To Visit In leh ladakh tour

लद्दाख में घुमने वाले जगह

लेह लद्दाख में घुमने वाले जगह

5,359 मीटर की उंचाई पर स्थित खारदुंग ला हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा है जो दिखने में बहुत ही आकर्षक है जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ती है

खारदुंग ला दर्रा लद्दाख

लद्दाख सीमा पर स्थित लेह के उत्तरी तथा श्योक और नुब्रा घाटियों के मुख्यद्वार पर है

चादर ट्रैक लद्दाख

ठंडी के मौसम में बर्फ की सफ़ेद चादर से ढके ज़ंस्कार नदी के ऊपर ट्रेकिंग करने की प्रक्रिया को लोग चादर ट्रैक के नाम से जानते है

पांगोंग त्सो झील लेह लद्दाख

लेह- लद्दाख के खुबसूरत जगहों में शामिल पैंगोंग झील जो लगभग 4500 मीटर की उंचाई पर हिमालय में मौजूद है

चुंबकीय पहाड़ी लेह लद्दाख

मैग्नेटिक हिल या ग्रेविटी हिल कहे जाने वाला यह पहाड़ बहुत ही प्रसिद्ध है क्युकी यहाँ जाने के बाद गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से कोई भी वाहन स्वयं ही पहाड़ की तरफ आगे बढ़ने लगते है

चुंबकीय पहाड़ी लेह लद्दाख

जादुई पहाड़ कहे जाना वाला यह जगह बहुत सारे पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है जहां हजारो लोग इस चमत्कारी पहाड़ को देखने के लिए आते है

स्टोक पैलेस लद्दाख

सन 1825 ई में बना यह स्टोक पैलेस नाम का महल जिसका निर्माण महाराज त्सेपाल तोंदुप नामग्याल जी के द्वारा किया गया था

ladakh tourist places

स्टोक पैलेस लद्दाख

इस महल में आप पुराने जमानो के शाही पोशाक , गहने , शाही मुकुट , फिरोजा और लापीस लजुली के जेवरात , सोलहवीं शताब्दी की अफगाना तलवार भी मौजूद है

कारगिल लद्दाख़

लद्दाख़ के केंद्र शासित प्रदेश करगिल ज़िले में स्थित एक मुख्यालय भी है जो सुरु नदी के मध्य में स्थित है

कारगिल विजय दिवस

कारगिल में 3 मई सन 1999 ई में भारत और पाकिस्तान के बिच हुआ था और भारत ने पाकिस्तान को पराजित कर किया था

leh ladakh best time to visit

यहाँ घुमने का सबसे अच्छा समय मई से सितम्बर तक का होता है तथा यहाँ का मौसम बहुत ज्यादा ठंडा होता है इसीलिए आप अपने साथ गर्म कपडे लेना बिलकुल ना भूले