places to visit in mumbai मुंबई में घुमने वाले जगह 

गेटवे ऑफ इंडिया 

गेटवे ऑफ इंडिया के सामने ताज होटल है और इसके पीछे ही समुद्र है जिससे इसकी खूबसूरती चार गुना हो जाती है अगर आपको इसका नज़ारा देखना है

ताज होटल मुंबई 

ताज होटल में एक दिन रुकने का किराया लगभग 12 हज़ार से लेकर लगभग 9 लाख रू तक है

ताज होटल मुंबई 

इस होटल को बनाने में लगभग 127 मिलियन डॉलर $ लगे थे जो इस समय के भारतीय मुद्रा में करीब 9,525,000,000 हुए,

छत्रपति शिवाजी जी महाराज टर्मिनस मुंबई रेलवे स्टेशन 

सबसे पहले हम बात करते है (places to visit in mumbai ) मुंबई में घूमने के जगह जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की जिसे हम (सी.एस.टी.) भी कहते है

मरीन ड्राइव मुंबई  रात का नज़ारा

अगर आप बहुत परेशान है और अपने आप को बहुत अकेला महसूस कर रहे है तो आप जरुर एक बार मरीन ड्राइव जाये और समुद्र के तट पर बैठे  आप सब भूल कर समुद्र के लहरों में खो जायेंगे

रानी का हार मरीन ड्राइव-

इसकी लम्बाई 3.6 कीमी. तक है और इसको इस तरह से बनाया गया है जो दिखने में महारानी के हार जैसे दिखता हो इसीलिए इसको क्व्विन नेकलेस भी कहते है

हाजी अली दरगाह मुंबई 

हाजी अली जाने के लिए आप को महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन से नजदीक पड़ेगा और आसान भी यह एक समुद्र के टापू पर स्थित है

मुंबई जुहू बीच

ये  बिच मुंबई का एक मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक है जहां पर प्रतिदिन हज़ारो लोगो की भीड़ रहती है

हाजी अली दरगाह

हाजी अली दरगाह