best places to visit in dubai with family and friends – दुबई सम्मिलित अरब अमीरात 7 अमिरातो में से एक है तथा रईसों का देश कहे जाना वाला दुबई एक बेहद खुबसूरत जगह है जहां आपको चारो तरफ ऊँचे ऊँचे ईमारत देखने को मिलते है एक शब्दों में कहा जाए तो अगर धरती पर आप स्वर्ग देखना चाहते है तो एक बार दुबई का टूर जरुर पूरा करें क्युकी यह एक ऐसी जगह है जो हर किसी को अपना दीवाना बनाती है
दुबई की एक अलग ही शान है इसके रईसी के इतने चर्चे है की दुबई में ए.टी.एम. मशीन में पैसे की जगह सोना भी निकलता है दुबई के लोग सोने (Gold) के बहुत ही ज्यादा शौक़ीन है तो आइये अब हम बात करते है की आप अपने परिवार या अपने प्रिय मित्र के साथ दुबई में कहाँ -कहाँ घूम सकते है और इसके अलावा हम ये भी जानेंगे की दुबई घुमने का सबसे बढ़िया सीजन क्या है
Best Dubai Tourism Information 2021 In Hindi | Best Places To visit in Dubai | Dubai Mein Ghumne ki Jagah | place to visit in dubai for tourists | Dubai Me Dekhne Layak Jagah | पर्यटन स्थल दुबई | दुबई में घुमने की जगह | पर्यटन स्थल दुबई –
समय बचाने के लिए,click here
best places to visit in dubai with family and friends – दुबई के शेख एवं अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति तथा प्रधान मंत्री और UAE (दुबई) अमीरात के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम है जिनका जन्म 15 जुलाई सन 1949 में हुआ था दुबई अपने नियम कानून के लिए भी प्रसिद्ध है क्युकी यह एक ऐसा जगह है जहां अपराध बिलकुल 0 % है यहाँ का कानून दुनिया का सबसे कड़ा कानून माना जाता है और अगर किसी ने गलती से भ कोई गलती कर दी तो यहाँ की सरकार उस गलती को देखती की वो गलती कितनी बड़ी उसके बाद उस गलती के हिसाब से उसे सज़ा दी जाती है दुबई में ही सोने का सबसे लम्बा चैन मौजूद है यह जगह अपने खासियत और अपने अमीरी के लिए बहुत प्रसिद्ध है तो आइये जानते है दुबई के रोचक तथ्य और दुबई की घुमने की जानकरी –
दुबई मॉल | Dubai MAll |
ग्रैंड मस्जिद | Grand Great Mosque Dubai |
बॉलीवुड पार्क | Bollywood Parks / Dubai Parks |
दुबई फाउंटेन | The Dubai Fountain |
बुर्ज अल अरब | Burj-Al-Arab In Dubai |
जुमेरा मस्जिद | Jumeirah Mosque In Dubai |
मिरेकल गार्डन | Miracle Garden Dubai |
पाम जुमेराह दुबई | Palm jumeirah in dubai |
गुरु नानक दरबार | Guru Nanak Darbar Sikh Temple Dubai |
ग्लोबल विलेज दुबई | Global Village Dubai |
बुर्ज खलीफा इमारत | Burj Khalifa Dubai Places |
अटलांटिस होटल दुबई | Royal at Atlantis the Palm |
दुबई मॉल की जानकारी | The Worlds Largest Shopping Mall Hindi Information –
दुनिया का सबसे बड़ा माल कहे जाना वाला दुबई माल एक बहुत ही खुबसूरत और बेहद आकषर्क माल है जहां हर महीने लाखो लोग घुमने जाते है और दुबई माल का लुफ्त उठाते है दुबई माल को दुबई शॉपिंग फेस्टिवल का घर भी माना जाता है इसमें आपको शापिंग के साथ साथ आपको मनोरंजन करने के लिए भी बहुत कुछ मिलेगा दुबई माल में आपको लगभग 300 प्रकार के मछलियां भी देखने को मिलेगी तथा दुबई माल का कुल क्षेत्रफल लगभग 7.5 लाख वर्ग मीटर है दुबई मॉल के अन्दर फिल्म थियेटर , थीम पार्क और लगभग सौ होटल और 20 हजार कमरों के बिल्डिंग का अपार्टमेंट तथा मेडिकल सुविधाए आदि मौजूद है
ग्रैंड मस्जिद दुबई की जानकारी | Grand Great Mosque Dubai Information –
ग्रैंड मस्जिद दुबई के अबू-धाबी में स्थित है जिसका पूरा नाम राजसी शेख जायद ग्रैंड मस्जिद है यह दुबई के प्रमुख मस्जिदों में शामिल है यहाँ शुक्रवार का दिन हज़ारो की तादाद में लोग नमाज अदा करते है और हर महीने लाखो लोग यहाँ घुमने के लिए जाते है यह एक ऐसा जगह है जहाँ पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है यह मस्जिद दुबई का प्रसिद्ध मस्जिद है जो इस्लामी वास्तुकला का एक बहुत ही अच्छा उदहारण दर्शाता है
दुबई बॉलीवुड पार्क की जानकरी | Dubai Bollywood Parks / Parks In Dubai-
अगर आप भारतीय फिल्मो के शौक़ीन है तो आप एक बार दुबई के बॉलीवुड पार्क में घूमना बिलकुल न भूले यह थीम पार्क दुबई का एक बहुत ही मशहूर पार्क है जहाँ घुमने के लिए बहुत सारे पर्यटक जाते है और इस पार्क का लुफ्त उठाते है अगर आप छुट्टियां बिताने के लिए अपने बच्चो के साथ दुबई घुमने जा रहे है आप इस पार्क का आनंद जरुर उठाये यह पार्क बी-टाउन को समर्पित पहला थीम पार्क माना जाता है
दुबई फाउंटेन की जानकारी | The Dubai Fountain Information In Hindi –
दुबई फाउंटेन दुनिया का सबसे बड़ा वाटर फाउंटेन है यहाँ तक की इस फाउंटेन का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है यह फाउंटेन बुर्ज झील के बिच में बना हुआ है यह फाउंटेन ठीक बुर्ज खलीफा के विपरीत बना हुआ है जो की इसका अलग ही एक नज़ारा है दुबई फाउंटेन लगभग 24 एकड़ के क्षेत्र में बसा है यहाँ पर आप एक अद्भुत नज़ारे के साथ-साथ अरबी और बाबा यटू तथा अन्य संगीतो का लुफ्त उठा सकते है यह एक बहुत ही खुबसूरत है जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है
इसके पहले जो सबसे बड़ा फाउंटेन का रिकॉर्ड गिनीज बुक में जो दर्ज था वो भी दुबई का ही था दुबई खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ कर उसे नया रूप देता है इसीलिए तो दुबई को इतना खास माना जाता है
बुर्ज अल अरब दुबई की जानकारी | Burj-Al-Arab Information –
उंचाईयो को छूने वाला बुर्ज अल अरब होटल का निर्माण सन 1999 में हुआ था यह दुबई के सभी मशहूर होटलों में से एक है जो अरब अमीरात के शहर में स्थित है जिसे जुमेराह होटल के समूहों द्वारा मान्यता दी गई है यह दुनिया के सबसे ऊँचे होटलों में भी शामिल है इसका अकार एक जहाज के पाल के सामान बनाया गया है बुर्ज अल अरब इमारत की 59वीं मंजिल के ऊपर हेलीपैड भी मौजूद है जिसका प्रयोग बॉक्सिंग रिंग , कार रेस ट्रैक , टेनिस मैच तथा जंपिंग ऑफ पॉइंट के रूप में भी किया जाते है
जुमेरा मस्जिद दुबई की जानकारी | Jumeirah Mosque In Dubai Information-
best places to visit in dubai with family and friends – जुमेरा मस्जिद का निर्माण सन 1976 ई. में हुआ था तथा पर्यटकों के लिए इसे 1979 खोल दिया गया जुमेरा मस्जिद बनवाने का देन दुबई के पूर्व शासक शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम जी का था जो वर्तमान समय के दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जी के पिता हैं जुमेरा मस्जिद दुबई के खुबसूरत मस्जिदों में से एक है जहां हज़ारो लाखो की संख्या में पर्यटक आते है और यहाँ फोटो क्लिक करते है यह एक बहुत ही ज्यादा आकर्षित एवं बहुत ही खुबसूरत जगह भी है
मिरेकल गार्डन की जानकारी | Miracle Garden Dubai Information –
मिरेकल गार्डन एक ऐसा जगह है जहां चारो तरफ आपको सुन्दर सुन्दर और बहुत सारे प्रकार के फुल देखने को मिलेंगे जिसे देखकर आप बहुत ही ज्यादा आश्चर्यचकित हो जायेंगे क्युकी ऐसा जगह दूसरा कोई नहीं है मिरेकल गार्डन में आपको मेज-कुर्सी भी फूलो का देखने के लिए मिलता है यह दुनिया का सबसे बड़ा (The Largest Garden In The World) फूलो का मिरेकल गार्डन है यह गार्डन लगभग 72,000 वर्गमीटर में फैउला हुआ है जिसके 18 एकड़ के क्षेत्र में 10,000 तरह के फूलो से सजाया गया है जिसमे करोडो फुल लगा कर अलग-अलग तरह के आकर दिए है जिसके ऊपर लगभग 15,000 तक के प्रजातियों के तितलियों को मंडराते हुए देख सकते है
पाम जुमेराह दुबई घुमने की जानकारी | Palm jumeirah in dubai Information –
best places to visit in dubai with family and friends – पाम जुमेराह दुबई का एक बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला जगह है क्युकी यह जगह समुद्र के ऊपर बनाई गई है और इसे बनाने में कोई भी इट या स्टील का इस्तेमाल नहीं हुआ है बल्कि समुद्र के ऊपर पत्थरो की शिला बिछाई गई है यह एक मानव निर्मित टापू है जो खजूर के पेड़ के आकार में बना है जिसमे लगभग 55 लाख वर्ग मीटर में ग्रेनाईट पत्थर तथा 9 करोड़ 40 लाख वर्गमीटर में रेत का प्रयोग किया गया है यह दुनिया का सबसे बड़ा कृत्रिम द्वीप में शामिल है
सन 2001 में पाम जुमेराह के निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था और 2006 तक इसका कार्य पूर्ण कर दिया गया आपको जान कर ये ख़ुशी होगी की जिस पत्थर का प्रयोग पाम जुमेराह को बनाने में हुआ वो पत्थर हमारे भारत देश में मध्य-प्रदेश के छतरपुर जिले के है इस पाम जुमेराह में हमारे देश के बॉलीवुड स्टार और किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने इस आइसलैंड में अपना एक विला लिया है जिसका नाम सिग्नेचर है जिसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रू है
गुरु नानक दरबार दुबई की जानकारी | Guru Nanak Darbar Sikh Temple In Dubai –
best places to visit in dubai with family and friends – श्री गुरु नानक जी का दरबार एक बहुत ही पवित्र और बहुत ही खुबसूरत तथा शांतिप्रिय है जो दुबई में स्थित है जहाँ लाखो की संख्या में लोग जाकर इस पवित्र गुरु द्वारे में माथा टेकते है यह गुरुद्वारा आस्था प्रेम और शांति के साथ-साथ एक भाईचारे का प्रतीक माना जाता है अगर आप कभी भी दुबई की सैर करें तो आप इस गुरु द्वारे में जाना बिलकुल न भूले
ग्लोबल विलेज दुबई की जानकारी | Global Village Dubai Hindi Information-
अगर आप दुबई में छुट्टी मनाने जा रहे है तो समझिये यह जगह बिलकुल आपके लिए ही बनी है यह दुबई का एक आधुनिक गाँव है जहाँ ज्यादातर यहाँ लोग छुट्टी बिताने के लिए ही जाते है यह शेख मोहम्मद बिन जायद रोड दुबई में स्थित है यह दुबई के पर्यटक स्थलों में प्रमुख माना जाता है ग्लोबल विलेज मनोरंजन तथा खरीददारी और अपने सांस्कृतिक के लिए माना जाता है इसमें बहुत सारे आयोजन भी होते है जिसमे देश-विदेश के लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेते है यह गाँव लगभग 1,600,000 मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है इसका गाँव का बसाने का मुख्य उदेश्य एक स्थान पर दुनिया के 90 देश की संस्कृति को जोड़ना है
बुर्ज खलीफा इमारत दुबई की जानकारी | Burj Khalifa Dubai Places Information-
दुबई का सबसे ताज कहे जाने वाला बुर्ज खलीफा दुनिया का सबसे ऊँची 168 मंजिला ईमारत है जो लगभग 828 मीटर ऊँचा है जिसके निर्माण में अनुमान खर्चा लगभग 8 अरब डॉलर जो भारतीय रूपये में 6 खरब 13 अरब 15 करोड़ 97 लाख 88 हज़ार 674 रु (613159788674 रू) लगे थे कई लोगो का कहना है की इससे भी ज्यादा खर्चा हुआ है 😍 इसका भव्य उद्घाटन 4 जनवरी 2009 को हुआ था यह ईमारत दुनिया भर में मशहूर है इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते है
बुर्ज खलीफा की उपलब्धि क्या-क्या है ?- इसमें आपको सारी सुविधाए मिलती है जैसे – स्विमिंग पूल , रेस्तरा , शापिंग मॉल , थियेटर , इसके अलावा इसके 76 वें मंजिल पर एक मस्जिद भी मौजूद है जिसे लगभग 20 किलोमीटर की दुरी से भी आसानी से देख सकते है इस ईमारत में 58 लिफ्ट , 2957 पार्किंग जोन , 900 अपार्टमेंट , 304 होटल , तथा इसमें रोजाना 250,000 गेलेन पानी की खफत होती है तथा बुर्ज खलीफा को आप 90 किलोमीटर की दुरी से भी देख सकते है
अटलांटिस होटल दुबई की जानकारी | Royal at Atlantis the Palm Information-
दुबई के कृत्रिम (आर्टिफ़िशियल) आईलेंड पाम जुमेरा पर स्थित अटलांटिस होटल बहुत ही ज्यादा खुबसूरत दीखता है इसका नज़ारा मानो जैसे पाम जुमेर की खूबसूरती पर चार चाँद लगा देने के बराबर है इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते है यह एक बेहद आकर्षित रिसोर्ट है इसमें लगभग 1500 रूम है और इसकी उंचाई लगभग 305 फुट है जो 23 मंजिल का है इसके अलावा इसमें तीन मंजिल वाले 2 अंडरवाटर सुइट्स अम्बेसडर लैगून के लिए है
best time to visit dubai from india | दुबई घुमने का सबसे अच्छा समय –
दुबई घुमने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से अप्रैल तक का माना जाता है क्युकी इस समय यहाँ का माहौल बहुत ही बढ़िया होता है जो सर्दियों का मौसम होता है और जनवरी से फरवरी के बिच दुबई में शापिंग फेस्टिवल मनाया जाता है अगर आप चाहे तो उसका भी लुफ्त उठा सकते है लेकिन फेस्टिवल में बहुत ही भारी संख्या में पर्यटक आते है इसीलिए जनवरी से फरवरी तक दुबई में बहुत ही अत्यधिक भीड़ होता है तो अगर आप भीड़ से बचना चाहते है तो आप जनवरी फरवरी का महिना छोड़ सकते है और उसके अलावा सर्दियों के मौसम में कभी भी जा सकते है
How To Reach Dubai By Flight | दुबई कैसे पहुँचे –
दुबई जाने के लिए आप मुंबई , दिल्ली , कोलकाता , बंगलौर , हैदरबाद आदि बड़े शहरो से सीधा दुबई के लिए फ्लाइट करा सकते है और वहाँ पहुँचने के बाद आप टैक्सी , या कैब कर के अपने स्थान तक आसानी से जा सकते है