places to visit in lonavala | लोनावला में घूमने लायक जगह | टाइगर पॉइंट लोनावला-
समय बचाने के लिए,click here
places to visit in lonavala- दोस्तों हम बात करते है लोनावला की जो की बहुत ही अद्भुत जगह है यह मुंबई से 96 कि.मी. की दुरी पर है लोनावला यहाँ उचें उचें पहाड़ है और जब यहाँ बारिश का मौसम होता है तो बहुत ही अलग नज़ारा होता है लोनावला पहाड़ के ऊपर बहुत सारे पॉइंट बने हुए हैं जहां लोग रुकते है
और उन पहाड़ी वादियों में खो जाते है उसी जगहों में एक सबसे फेमस जगह है टाइगर पॉइंट जहां पर बहुत से लोग एन्जॉय करने के लिए जाते और वहाँ का आनंद लेते है जब आप पहाड़ पर जाते है तो बिच बिच में बहुत से खाने पिने वाले दुकान मिलेंगे जहां आप अपने मन पसंद की चीजे खा सकते है और आराम भी कर सकते हैं क्युकी दोस्तों आराम आराम से सफ़र करने का मज़ा ही कुछ अलग है
lonavala tiger point during monsoon | tiger point lonavala | टाइगर पॉइंट लोनावला में घुमने की जगह | लायंस पॉइंट लोनावला | लोनावला दर्शनीय स्थल | लोनावला में घूमने की संपूर्ण जानकारी | लोनावला पर्यटक स्थल | पर्यटन स्थल लोनावला –
places to visit in lonavala- टाइगर पॉइंट जिसे हम लायन पॉइंट के नाम भी जानते है यह लोनावला का सबसे फेमस पॉइंट माना जाता है जहां पर बारिश के मौसम में पहाड़ो के ऊपर बादल आ जाते है तो जैसे लगता है की ठंड के मौसम की फ़ाग (ओस) है जिसका एक दम अलग ही नज़ारा रहता है
यहाँ से दूर दूर तक बस पहाड़ और बहुत सारे पेड़ देखने को मिलते है और सब बादल पहाडो के ऊपर आ जाते है तो मानो जैसे गर्मी में भी ठंड का एहसास होता है जो एक बहुत ही आश्चर्यजनक होता है क्युकी मई जैसे महीने में भी मैंने वहाँ ठंडी का एहसास किया
टाइगर पॉइंट लोनावला जाए तो ये चीज खाना बिलकुल ना भूले | Food items Tiger point Lonavala in Hindi –
places to visit in lonavala- दोस्तों अगर कभी भी टाइगर पॉइंट पर जाये तो वहां की मैग्गी खाना न भूले लोनावला की ठंडी ठंडी वादियों में गरम गरम मैग्गी वाह मज़ा ही आ जाता है टाइगर पॉइंट की मैग्गी को बहुत लोग पसंद करते हैं
और साथ में अगर गरम गरम चाय हो तो हमारा मज़ा दोगुना हो जाता है दोस्तों आप कभी भी जाना तो वहाँ की चिक्की और टाइगर पॉइंट की मैग्गी और साथ में चाय का आनंद जरुर लेना
लोनावला का प्रसिद्ध खाना | Lonavala Famous Food –
यहाँ आपको मैग्गी के साथ और भी बहुत कुछ खाने के लिए मिलेगा आप अपने इच्छानुसार ले सकते है जैसे – कॉफ़ी , पिज़्ज़ा ,नुडल्स , चिक्की – (famous lonavla chikki stall pune, maharashtra), पकोड़े , वडा पाँव,, भजिया पाँव,, पाँव भुर्जी ,, छोले भठूरे, नारियल पानी , कोल्ड ड्रिंक इत्यादि |
places to visit near lonavla | लोनवला में घुमने की जगह-
- लोनावला झील – Lonavala Lake
- बुशी डैम – Bushi Dam (dam near lonavla)
- पावना झील – Pawna Lake
- खंडाला – khandala (lonavla to khandala)
- कार्ला गुफा – karla Caves
- टाइगर पॉइंट या लायन पॉइंट – Tiger Point Or Lion Point
- इमेजिका – Imegica Children Fun place
- इंटरनेशनल वैक्स म्यूजियम – International Wax Museum
Lonavala Lake | लोनावला झील –
यहाँ बहुत सारे झील मौजूद है जो की एक से बढ़कर एक खुबसूरत माने जाते है जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है और इनका आनंद उठाते है यहाँ पर
(lonavala lake waterfall) तिगौती झील , लोनावला झील , पावना झील मानसून झील , वाल्वन झील इत्यादि मौजूद है
उन्ही झीलों में से वहां का सबसे प्रसिद्ध वाल्वन झील को माना जाता है यह एक पिकनिक स्पॉट भी है जहां लोग यहाँ की सुन्दरता देखने के साथ-साथ झीलों का भी लुफ्त उठाते है
Bushi Dam (lonavala dam) | बुशी डैम | बुशी बाँध –
यह एक बहुत ही शांति जगहों वाला पिकनिक स्पॉट माना जाता है अगर आप पहाडो से गिरते हुए झरनों को देखना पसंद करते है तो आप यहाँ जरुर आयें क्युकी यहाँ पर ज्यादातर लोग झरनों के देखने के लिए आते है और यहाँ बहुत मौज-मस्ती भी करते है
lonavala khandala (lonavala to khandala distance) | पर्यटक स्थल खंडाला की जानकरी –
यह भोर घाट के अंत में लोनावला से लगभग तिन किलोमीटर की दुरी पर समुद्र तल से 625 मीटर की उंचाई पर स्थित एक पहाड़ी इलाका है जो की एक बहुत ही प्रसिद्ध एवम् खुबसूरत दृश्य वाला जगह है जहां लोग ट्रैकिंग करने के लिए भी जाते है
यहाँ से आप बड़े बड़े पहाड़ और झरनों के साथ हरे भरे पेड़ों का नज़ारा देख सकते है जो एक बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक दृश्य होता है जहां की वादियाँ एक स्वर्ग जैसा एहसास कराती है
karla Caves lonavla | कार्ला गुफा लोनावला में घुमने की प्रसिद्ध जगह –
यह गुफा चट्टानों को काट कर बनाया गया है ये गुफा कार्ली में स्थित है यह एक प्राचीन बौद्ध मंदिर भी है इस गुफा का निर्माण दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर 5वी. शताब्दी ईस्वी ले बिच में किया गया था इसमें बरामदे एवं 15 गुफाएं भी मौजूद है इन गुफाओं में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध 8 नंबर की गुफा या (ग्रेट चिता गुफा ) (ग्रैंड चैत्य ) है क्युकी इन सारे गुफाओं में यही गुफा सबसे बड़ा है इसमें अनेको प्रकार की मूर्तियाँ भी शामिल है
Imegica Children Fun place lonavla | इमेजिका फन पार्क लोनावला का प्रमुख स्थल –
यह एक बहुत ही मजेदार पार्क है जो छोटे बच्चो के साथ-साथ बड़े लोगो का भी मनोरंजन करता है इस पार्क में बहुत कुछ बच्चो को खेलने के लिए मौजूद और साथ ही में बड़े लोगो को भी देखने के लिए तथा घुमने के लिए चीजे मौजूद है इसमें बड़े-बड़े झूले , स्नो पार्क , वाटर पार्क , रेस्टोरेंट , थीम पार्क भी मौजूद है जहां लोग मौज मस्ती के लिए जाते है और एन्जॉय करते है
International Wax Museum in Lonavla | इंटरनेशनल वैक्स म्यूजियम लोनावला फेमस प्लेस –
यह एक मशहूर हस्तियों का मोम के द्वारा बनाया गया मूर्ति (स्टैचू) का संग्रहालय है जहां पर लगभग 150 से भी ज्यादा वैक्स मॉडल (मोम मूर्ति) को रखा गया है जहां पर प्रितिदीन लोग जाकर इस कलाकारी को देखते है और देखते ही रह जाते है क्युकी इस मूर्तियों को इतने बारीकी से बनाया जाता है की जैसे लगता हो यह मूर्ति नहीं कोई असल में मशहूर हस्ती है और उसी मोम की मूर्ति के साथ लोग अपनी फोटो भी खिंचवाते है
इसके अन्दर जाने के लिए आपको 200 रुपए तक का टिकट लेना होता है इसमें 5 साल से कम के बच्चो का टिकट नहीं लगता है इसका खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे से रात के 9:30 बज तक रहता है
bungee jumping in lonavala Information | bungee jumping in lonavala price | लोनावला ने बंजी जंपिंग करने की जानकारी –
अगर आप लोनावला में बंजी जम्पिंग करने का प्लान बना रहे है तो यह आपके लिए एक बहुत ही खुशनुमा पल के साथ-साथ एक बहुत यादगार पल भी होगा जो आपके लाइफ का सबसे रोमांचक समय होगा अगर आप लोनावला घुमने जाते है तो लोनावला में स्थित पुराने हाईवे के कुनेगांव में स्थित डेला एडवेंचर में आप बंजी जंपिंग कर सकते है जिसकी उंचाई लगभग 28 मीटर है तथा लोनावला में बंजी जंपिंग करने का किराया लगभग 2 हज़ार रू से लेकर 2500 रू तक है
lonavla best time to visit | लोनावला जाने का सबसे अच्छा समय | लोनावला कब जाना चाहिए –
अगर आप झरनों लोनावला के खुबसूरत दृश्य के साथ साथ झरनों का भी लुफ्त उठाना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा महिना होगा अक्टूबर से मई के बिच का क्युकी इस बिच आपको बहुत ही अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है क्युकी इस समय मौसम बहुत ही सुहावना बना रहता है और चारो तरफ हरियाली रहती है और बादल बिलकुल घना रहता है और वहां की ठंडी ठंडी हवाओं का लुफ्त भी उठा सकते है
अगर आपको बारिश बहुत ज्यादा पसंद है तो आप जून से लेकर सितम्बर के बिच आ सकते है
दोस्तों यह थी लोनावाला के बारे में कुछ महवपूर्ण जानकारी मै चाहता हूँ की आप लोग जल्द से जल्द ये ट्रिप पूरा करे और अपने सफ़र को खुशनुमा पल के साथ-साथ एक यादगार सफ़र भी बनाये
और जाने –
हरिहर गढ़ किला कैसे जाएँ | ट्रैकिंग कैसे करें ,click here
नेपाल कब जाएं और कैसे करें नेपाल का सफ़र ,click here
गोवा में घुमने वाले मुख्य स्थान ,click here
केदारनाथ कैसे पहुँचें, click here