Site icon ghummkad.com

places to visit in mumbai | मुंबई में घूमने के जगह-

Places To Visit In Mumbai | मुंबई में घूमने के जगह – 

समय बचाने के लिए,click here

नमस्कार दोस्तों ,

places to visit in mumbai Maharashtra | मुंबई में घूमने के जगह – आज मैं अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु, तो सबसे पहले मैं आपको अपना परिचय देता हु मेरा नाम अमन है और मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ, दोस्तों बैठे बैठे मैं भी बहुत ज्यादा बोर हो गया था इस लॉक डाउन में तो मैंने सोचा की मेरी ही तरह बहुत से लोग लॉक डाउन में बोर हो गये होंगे उसी समय मेरे मन में एक ख्याल आया की क्यों न लोगो को घर बैठे बैठे दुनिया की सैर कराई जाये तो बस उसी समय से मैंने अपना ये वेबसाइट बनाया जो की ghummkad.com के नाम से है, और मैं आप लोगो की मदद करने के लिए आ गया,

places to visit in mumbai | मुंबई में घूमने के जगह |मुंबई दर्शनीय स्थल –

तो आज हम सबसे पहले बात करते है  (places to visit in mumbai | मुंबई में घूमने के जगह )  मै आप लोगो को मुंबई के बहुत अच्छी-अच्छी जगहों के बारे में बताने वाला हु जो की मुंबई के मशहूर जगह है और बहुत सारे लोग वहाँ जाकर उन जगहों का आनंद लेते है अगर आप कभी भी मुंबई जाते है तो आप ये सब जगह जाना बिलकुल न भूले ये सब जगह मुंबई की बहुत खास जगह है और यहाँ हर दिन हजारो लोग आते है और वहाँ का लुफ्त उठाते है तो आइये अब हम शुरू करते है मुंबई में घुमने वाले स्थान हिंदी में.

places to visit in mumbai | मुंबई पर्यटक स्थल | छत्रपति शिवाजी जी महाराज टर्मिनस- (C.S.T)

सबसे पहले हम बात करते है (places to visit in mumbai ) मुंबई में घूमने के जगह जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की जिसे हम (सी.एस.टी.) भी कहते है ये अंग्रेजो के ज़माने का बनाया हुआ रेलवे स्टेशन है जो की रानी विक्टोरिया ने बनवाया था इसे विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से भी जाना जाता है और ये रेलवे स्टेशन पर दो साइड प्लेटफार्म है एक तो बस लोकल ट्रेन के लिए और दूसरा स्पेशल ट्रेन तथा सुपर फ़ास्ट ट्रेन के लिए और रात के समय में इसका नज़ारा ही कुछ अलग है.

Hotel Taj in Mumbai Maharashtra | होटल ताज महल पैलेस

ताज होटल के बारे में तो आपने जरुर सुना होगा जो की मुंबई के सबसे फेमस होटल में से एक है  इसकी खूबसूरती के पूरी दुनिया में चर्चे है ताज होटल मुंबई के कोलावा नामक जगह पर स्थित है जो की मुंबई रेलवे स्टेशन से 15 मिनट का रास्ता है और सबसे खास बात यह है की यह होटल समुद्र के तट के किनारे स्थित है उसके वजह से इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है इसमें पुरे 560 कमरे है और यह होटल 16 दिसम्बर 1903 को बना था जो इस समय इसकी अवधि 118 वर्ष की हो गई है,यह एक 5 सितारा होटल है  ताज के पास ही आपको गेटवे ऑफ इंडिया भी देखने को मिलेगा जो ताज होटल के सामने ही  स्थित है

Taj Hotel Room Price | taj hotel mumbai tea price – ताज होटल के कमरे एवं चाय की कीमत :

ताज होटल में एक दिन रुकने का किराया लगभग 12 हज़ार से लेकर लगभग 9 लाख रू तक है तथा इस होटल में एक कप चाय की कीमत जानकर आप हैरान हो जायेंगे इसमें एक कप चाय की कीमत है 500 रुपए है और इस होटल को बनाने में लगभग 127 मिलियन डॉलर $ लगे थे जो इस समय के भारतीय मुद्रा में करीब 9,525,000,000 हुए, और इस होटल के मालिक श्री रतन नवल  टाटा जी हैं (Owner of taj hotel Mumbai)

taj hotel menu card – click here 

Taj place Hotel Mumbai
  •  

ताज होटल में क्या क्या मौजूद है :- What is Available in Hotel Taj Hindi

 जैसा की आप जानते है की ताज एक 5 सितारा होटल है और इसमें बहुत सी ऐसी सुविधा उपलब्ध है:-

best places to visit in mumbai with friends –

Gateway Of India In Hindi  Information | गेटवे ऑफ इंडिया  हिंदी जानकारी-

इसका निर्माण 20 वीं शताब्दी में हुआ था यह स्मारक मुंबई के घुमने वाले जगहों में से एक है यहाँ पर देश विदेश से भी बहुत लोग आते है यह समुद्र के तट पर स्थित है जो अपोलो बन्दर तट पर है जो की ये खुद में ही बहुत खुबसूरत दीखता है 

 गेटवे ऑफ इंडिया के सामने ताज होटल है और इसके पीछे ही समुद्र है जिससे इसकी खूबसूरती चार गुना हो जाती है अगर आपको इसका नज़ारा देखना है तो आप एक बार बोट की सवारी जरुर करें जब आप बोट में बैठ कर समुद्र में जाते है तो इसका नज़ारा ही कुछ अलग दीखता है मे आप को इसका नज़ारा फोटो के माध्यम से जरुर दिखाऊंगा.

गेटवे ऑफ इंडिया के आस पास घुमने वाली जगह | Places to visit near Gateway of India in Hindi –

Marine Drive Queen’s Necklace | drive in near me | रानी का हार मरीन ड्राइव-

मरीन ड्राइव जो की मुंबई की एक बहुत ही फेमस जगह है जो की मुंबई रेलवे स्टेशन से लगभग २० मिनट का रास्ता है मरीन ड्राइव को 1920 में बनाया गया था. मरीन ड्राइव मुंबई के नमिरन पॉइंट मुंबई के चौपाटी से आगे मालाबार हिल तक मौजूद है जो की इसकी लम्बाई 3.6 कीमी. तक है और इसको इस तरह से बनाया गया है जो दिखने में महारानी के हार जैसे दिखता हो इसीलिए इसको क्व्विन नेकलेस भी कहते है जो की रात के समय में उचाई से देखने पर साफ नज़र आता है.

Marine Drive At Night –  मरीन ड्राइव रात का नज़ारा –

 अगर आप बहुत परेशान है और अपने आप को बहुत अकेला महसूस कर रहे है तो आप जरुर एक बार मरीन ड्राइव जाये और समुद्र के तट पर बैठे  आप सब भूल कर समुद्र के लहरों में खो जायेंगे और आपको ऐसा लगेगा की ये हवाएं और ये समुद्र की लहरे सब आपके साथ हैं क्युकी मैंने खुद ऐसा महसूस किया है वहाँ की हवाएं मानो जैसे सीधा किसी स्वर्ग से आ रही हो सच में दोस्तों आपको बहुत ही आनंद मिलेगा मुंबई में सबसे ज्यादा सुकून वाली कोई जगह है तो वो है मरीन ड्राइव.

hotels in marine drive mumbai- click here 

How To Reach Haji Ali | हाजी अली दरगाह 

यह  एक भाईचारे का संकेत देने वा ला सूफी संत सय्यद पीर हाजी अली शाह बुखारी जी की स्मृति में बनाया गया था यहाँ पर लोग चादर भी चढाने जाते है मैंने सुना है की आप  जो भी मन्नत मांगते हैं  वो जरुर पूरी हो जाती और यह सच भी है क्युकी मैंने भी खुद मन्नत मांगी थी और वो पूरी भी हुयी यह  दरगाह  1431 ई. में बनाया गया था .

Haji Ali Dargah Mumbai Nearest Railway Station | हाजी अली दरगाह कैसे जाएँ –

हाजी अली जाने के लिए आप को महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन से नजदीक पड़ेगा और आसान भी यह एक समुद्र के टापू पर स्थित है जो की बारिश के मौसम में उसका नज़ारा बहुत ही अच्छा देखने को मिलता है यह  दरगाह  1431 ई. में बनाया गया था .

Mumbai Juhu beach | मुंबई जुहू बीच

ये  बिच मुंबई का एक मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक है जहां पर प्रतिदिन हज़ारो लोगो की भीड़ रहती है और लोग यहाँ नहाने पिकनिक मनाने घुमने और एन्जॉय करने के लिए आते है इस जगह  पर आपको खाने पिने से लेकर कपडे तक भी मिलते है और हा अगर आप बोट राइड भी करना चाहते है तो जरुर एक बार मुंबई के  बिच पर जाये और बोट राइडिंग का लुफ्त उठाये.

 

 बिच पर आपको क्या नहीं करना चाहिए :-

 अगर आप कभी भी  बिच पर घुमने के लिए जाते है और समुद्र में नहाते है तो आप गलती से भी समुद्र के ज्यादा अन्दर तक न जाए कोशिश करे आपके कंधे के निचे तक कमर तक ही पानी में नहाये और जिस भी साईड बोट राइडिंग हो रही हो आप उस साइड बिलकुल भी न नहायें और आप अपना और अपने परिवार की सुरक्षा करे.

How To Reach Mumbai By Road ? | सड़क मार्ग से मुंबई कैसे पहुंचें ? –

अगर आप मुंबई सड़क के माध्यम से जाना चाहते है तो आप आगरा रोड के एलबीएस मार्ग के माध्यम से भी जा सकते है जो गुजरात में पोरबंदर को तथा असम को सिलचर से जोड़ता है और  राजस्थान , मध्य प्रदेश  , उत्तर प्रदेश , बिहार , पश्चिम बंगाल इत्यादि राज्यों से होकर गुजरता है जो लगभग  4117 किलोमीटर लम्बा है यह कई राज्यों से होकर गुजरता है इसके अलावा इस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेसवे हाईवे , भी है जिसके माध्यम से मुंबई का सैर कर सकते है 

इस समय दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का भी लगातार चल रहा है जिसका कार्य  2023 – 2024 तक पूर्ण हो जायेगा जो हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात राज्यों से होकर मुंबई तक जायेगा और आपके लिए जयपुर, कोटा, चितौड़गढ़, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, अहमदाबाद और वडोदरा जाना भी बहुत आसान हो जायेगा 

How To Reach Mumbai By Train ? | ट्रेन से मुंबई कैसे पहुंचें ?  –

मुंबई में रोजाना हजारो-लाखो लोग ट्रेन के माध्यम से आते है मुंबई में प्रमुख दो ट्रेन की लाइन चलती है जो स्थान उत्तर और पूर्व को जोडती है जो प्रमुख स्टेशन से जुडी हुयी है जिसके माध्यम से आप मुंबई आ सकते है बहुत सारे राज्यों में मुंबई के लिए सीधा ट्रेन मिल जाती है

आप  उत्तर प्रदेश , गुजरात , दिल्ली , चेन्नई , कोलकाता , या अन्य किसी भी राज्य से मुंबई आसानी से आ सकते है 

How To Reach Mumbai By Flight ? | हवाई यात्रा के माध्यम से मुंबई कैसे पहुचें  ? – 

मुंबई में घरेलु उड़ानों के प्रचालन  प्रातः 5 बजे से लेकर रात के 2 बजे तक उड़ाने रहती है आप अपने राज्य के स्थित हवाई अड्डे से हवाई यात्रा की टिकट बुक कर सकते है मुंबई में दो हवाई अड्डे है घरेलू और अंतरराष्ट्रीय जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय विमान क्षेत्र के नाम से है वहाँ पहुचने के बाद आप वहां से  टैक्सी , कैब , ऑटो , कर के अपने स्थान तक जा सकते है 

मुंबई हवाई यात्रा के समय क्या-क्या आवश्यक है- 

घरेलु (Domestic) उड़ान के लिए दस्तावेज –

अगर आप घरेलु (Domestic) हवाई यात्रा के माध्यम से जा रहे है तो आपके पास जितने भी आई डी प्रूफ है आप ले सकते है लेकिन जब मै गोरखपुर से मुंबई गया था तो मेरा बस आधार कार्ड  ही चेक किया गया था क्युकी घरेलु उड़ान में आपको उतना परेशानी नहीं होती है  आप अपने साथ वैध फोटो पहचान पत्र जैसे –  आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आई डी कार्ड भी ले सकते है 

अंतरराष्ट्रीय (International)  उड़ान के लिए – 

लेकिन आप अंतरराष्ट्रीय (International)  उड़ान करते है तो आप अपनी सारी दस्तावेज अपने पास रख लें और सबसे ज्यादा जरुरी अपना पासपोर्ट और टिकट साथ में जरुर ले-

 आवश्यक दस्तावेज :-

अगर आप पहली बार हवाई यात्रा कर रहे है तो जाने कुछ जरुरी जानकारी – 

तो दोस्तों यह थे कुछ जगह मुंबई के घुमने वाले अगर आप कभी मुंबई आते है तो ये जगह घूमना न भूले और हा दोस्तों  अगर आपको मुंबई घूमना है तो सबसे अच्छा सीजन है नवम्बर से लेकर मार्च तक का जिसमे आप मुंबई में घुमने का आनंद ले सकते हैं और हा अगर आपको बारिश बहुत ज्यादा पसंद है तो सबसे अच्छा सीजन है जून से अक्टूबर तक सबसे ज्यादा बारिश होता है.

मैंने पहले ही बताया की ये मेरा पहला ब्लॉग पोस्ट है तो अगर मुझसे इस पोस्ट में कोई गलती या आप लोगो को कोई कमी नज़र आये तो मुझे कमेंट कर के जरुर बताये

मै आप लोगो का आभारी रहूँगा.

धन्यवाद !

शिरडी में घुमने की जानकारी,Click Here 

दोस्तों अगर आप मुंबई से कुछ दुरी पर पहाड़ी वाले जगह घूमना पसंद करते है तो यहाँ क्लिक करे :-

 

Exit mobile version