mathura tourist places

मथुरा /वृन्दावन में घुमने वाले जगह 

द्वारिकाधीश मंदिर मथुरा

द्वारिकाधीश मंदिर में घुमने का सबसे अच्छा समय श्री कृष्णजन्माष्टमी , होली तथा श्रावण के महीने के समय होता है

mathura pin code

281121

गोवर्धन पर्वत मथुरा

गिरिराज कहे जाने वाला गोवर्धन पर्वत मथुरा से लगभग 22 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यह जगह मथुरा का एक मुख्य स्थान भी माना जाता है

बांके बिहारी मंदिर मथुरा

वृन्दावन रमण रेती में स्थित श्री बांके बिहारी जी का मंदिर मथुरा का सबसे प्रिय और सबसे खास माना जाता है

Banke vihari ji ka  mandir mathura

इस मंदिर का निर्माण सन 1864 इ. में स्वामी हरिदास जी ने करवाया था बांके बिहारी जी कृष्ण भगवान जी का एक रूप है

निधिवन मथुरा

मथुरा के वृन्दावन में स्थित निधिवन एक रहस्मयी जगह भी है जिसे आज तक कोई भी बड़े से बड़ा वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाया है

प्रेम मंदिर मथुरा

54 एकड़ में बना यह मंदिर मथुरा के वृन्दावन में स्थित है जो श्री कृष्ण और राधा रानी जी तथा सीता जी और श्री राम जी को समर्पित है

prem mandir mathura

इस मंदिर के बगल में ही एक सत्संग हाल भी बनाया गया है जो बहुत ही बड़ा लगभग है जिसमे लगभग 25,000 लोग आराम से एक साथ आ जायेंगे

रंगजी मंदिर मथुरा

सन 1851 इ. में बना यह मंदिर मथुरा के वृन्दावन में स्थित है जिसके अन्दर एक 50 फिट ऊँचा एक द्वाजस्तम्भ है

गोकुल मथुरा

गोकुल धाम मथुरा से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जहां भगवान श्री कृष्ण जी का बचपन बिता था

स्कान मंदिर मथुरा

स्कान मंदिर मथुरा

सन 1975 इ. में बना यह मंदिर का निर्माण ए सी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ( इस्कान के संस्थपक) ने स्वयं कराया है