Ayodhya tourist places | Ayodhya Tourism – भगवान श्री राम की नगरी और उत्तर प्रदेश की धार्मिक स्थलों में शामिल अयोध्या जो सरयू नदी के तट पर बसा हुआ एक बहुत ही पवित्र और सुन्दर धार्मिक स्थल है जहां देश-विदेश से पर्यटक घुमने के लिए आते है कहा जाता है की इस जगह को मनु ने बसाया था और उन्होंने ने ही इसका नाम अयोध्या रखा था जिसका अर्थ होता है अ-युध्य मतलब जिसे कोई भी युद्ध के द्वारा प्राप्त न कर पाए भगवान श्री राम जी का जन्म पवित्र भूमि अयोध्या में हुआ था तो आइये अब हम बात करते है अयोध्या में घुमने वाले जगह के बारे में
Ayodhya Places To Visit In Hindi 2021 | Ayodhya Which State ? | List of Tourist Attractions In Ayodhya | ram ki janmabhoomi | ayodhya travel guide | tourist places around ayodhya | कैसे पहुंचें अयोध्या ? | अयोध्या के दर्शनीय स्थल –
समय बचाने के लिए,click here
ayodhya places name | अयोध्या में घुमने की जगह –
- श्रीरामजन्मभूमि
- कनक भवन
- हनुमानगढ़ी
- दशरथ महल
- मणिपर्वत
- श्री राम की पैड़ी अयोध्या ,
- क्षीरेश्वरनाथ श्री अनादि पञ्चमुखी महादेव मन्दिर
shri ram janmabhoomi teerth kshetra | shri ram janmbhumi | ram janmbhumi ayodhya | Ayodhya is Lord Rama Birth Place | राम राज्य अयोध्या | श्रीरामजन्मभूमि –
Ayodhya tourist places | Ayodhya Tourism – रामकोट में स्थित श्री रामजन्मभूमि भारत देश के धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है क्युकी यहाँ भगवान श्री राम और उनके प्रिय भाई लक्ष्मण-भरत और शत्रुघ्न जी बालरूप के दर्शन होते है यहाँ पर देश-विदेश से बहुत सारे पर्यटक आते है इस जगह पर सबसे ज्यादा भीड़ मार्च-अप्रैल के महीने में होता है क्युकी उस समय अयोध्या में रामनवमी का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है
Ayodhya tourist places | Ayodhya Tourism – सोने का घर कहा जाने वाला कनक भवन अयोध्या में बहुत ही लोकप्रिय है इस भवन में राम और सीता जी की प्रतिमा है जो सोने का मुकुट पहने हुए है अयोध्या का कनक भवन हनुमान गढ़ी के निकट तुलसी नगर में स्थित है कनक भवन का निर्माण टीकमगढ़ की रानी ने सन 1891 ई में कराया था
लेकिन कुछ लोगो का यह मानना है की परमारा वंश के राजा विक्रमादित्य जी के द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया था और कुछ समय बाद वृषण भानु कुँवारी द्वारा पुनर्निर्मित कराया गया यहाँ नित्य दर्शन के साथ-साथ बहुत सारे भव्य कार्यक्रम भी होते है
कनक मंदिर दर्शन एवं आरती का समय का समय –
भवन खुलने का समय–
मंदिर खुलने का समय प्रतिदिन सुबह 08:00 बजे से सुबह के 11:00 बजे तक
सायं 04:30 बजे से लेकर सायं 07:30 बजे तक का होता है
कनक भवन में आरती का समय –
गर्मियों के मौसम में – प्रातः 08:00 से 09:00 बजे तक तथा सायं के समय की आरती सायं 07:00 बजे से 08:00 बजे तक होती है
कनक भवन में आरती का समय (ठंड के मौसम में) –
प्रातः 08:30 बजे से लेकर 09:30 बजे तक और संध्या समय 06:30 बजे से लेकर 07:30 बजे तक
श्री राम के परम भक्त पवन पुत्र हनुमान जी का पवित्र स्थान हनुमानगढ़ी जहां हज़ारो-लाखो लोग दर्शन के लिए आते है यह मंदिर अयोध्या रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है मुख्य मंदिर तक जाने के लिए आपको लगभग 76 सीढियों से होकर जाना होता है इस जगह को लोग हनुमान जी का घर भी मानते है हनुमानगढ़ी मंदिर में माँ अंजनी के गोद में लेटे हुए बालरूप में हनुमान जी की प्रतिमा है
रावण की लंका से विजयी प्रतीक स्वरूप के लाये गये कई निशान मौजूद है जो किसी खास मौको पर इसे बहार निकाला जाता है कई लोगो का मानना है की हनुमान जी पहले यही एक गुफा में रहते थे तथा रामजन्मभूमि और रामकोट की रक्षा करते थे
अयोध्या के राजा दशरथ जी का महल अयोध्या के मध्य में स्थित है जहां श्री राम और उनके प्रिय भाई लक्ष्मण और माँ सीता की मूर्ति विराजमान है यह एक बहुत ही भव्य महल है जिसे बहुत ही अच्छी तरह से सजाया है इस महल का दर्शन करने के लिए देश-विदेश से लोग आते है इस महल के अंदर रामायण के दोहे और चौपाइ के पाठ होते है जो यहाँ के साधू-संत के द्वारा किया जाता है यह एक एतिहासिक जगह भी है क्युकी भगवान राम ने इसी जगह अपने प्रिय भाइयो के साथ अपना बचपन व्यतीत किया था
65 फिट ऊँचा मणि पर्वत अयोध्या वासियों के लिए एक बहुत ही मुख्य माना जाता है माना जाता है की जब श्री राम जी छोटे भाई लक्ष्मण जी को मेघनाथ ने युद्ध में घायल कर दिया और उस समय हनुमान जी द्वारा लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी मंगाई गई थी दंतकथाओ के अनुसार जिस समय हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर लौट रहे थे उसी समय उस पहाड़ का कुछ हिस्सा इस जगह पर गिर गया जिसे हम मणि पर्वत के नाम से जानते है इस पर्वत के ऊपर बहुत सारे मंदिर बनाये गये है जब आप इस पर्वत की उंचाई पर जाते है तो आपको शहर का एक शानदार नज़ारा देखने को मिलेगा
लोगो का मानना यह भी है की महात्मा बुद्ध 6 वर्षो तक इसी पर्वत पर ठहरे थे और इसी पर्वत पर अपने शिष्यों को ज्ञान भी दिया था इस पर्वत पर एक स्तुप भी मौजूद है जो सम्राट अशोक जी के द्वारा बनवाया हुआ है तथा मणि पर्वत के पास ही में एक बौद्ध मठ स्थित है तथा पर्वत के निचले हिस्से में एक मुस्लिम कब्र यार्ड (कब्रिस्तान) भी है
सरयू नदी के तट पर बसी श्री राम की पैड़ी अयोध्या के प्रमुख स्थानों में शामिल है क्युकी अब यह पैड़ी हरिद्वार के हरी पैड़ी के जैसे नए रूप में देखने को मिलेगी श्री राम की पैड़ी को दिवाली एवं रामनवमी के समय बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया जाता है जो दिखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक लगता है जिसे देखने के लिए बहुत ही दूर-दूर से पर्यटक आते है और वर्तमान समय में यहाँ की पैड़ी के लिए बहुत ही साफ़-सफाई का ध्यान दिया जा रहा है तथा यहा आने वाले श्रद्धालुओ के लिए बेहतरनी इंतजाम भी किया जा रहा है ताकि यहाँ आने वाले पर्यटकों को कोई भी परेशानी न हो
अयोध्या से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर फैजाबाद से सैन्य क्षेत्र सीमा में स्थित है यहाँ स्थित शिवलिंग पंचमुखो से युक्त है इसीलिए इसे पंचमुखी महादेव मन्दिर भी कहा जाते है जो गुप्तार घाट पर अवस्थित है यहाँ दर्शन के लिए भी लोग आते है यह एक एतिहासिक मंदिर भी माना जाता है माना जाता है की जो भी भक्त यहाँ सच्चे मन से जाते है उनकी सारी मनोकामनाए पूर्ण होती है और वो अपनी सारी परेशानियों से छुटकारा पाते है
How to reach Ayodhya? | अयोध्या कैसे जाएँ ? –🤔😍
How To Reach Ayodhya By Road | सड़क के माध्यम से अयोध्या कैसे पहुँचे ? –
सड़क के माध्यम से –
अगर आपने सड़क के माध्यम से अयोध्या घुमने का निर्णय लिया है तो आप बस के माध्यम से या अपने निजी वाहन से आसानी से अयोध्या का दर्शन कर सकते है और खासकर आप उ. प्र. से है तो आप बिना कोई परेशानी के अयोध्या घूम सकते है
उत्तर प्रदेश के छोटे-बड़े शहरो में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस या प्राइवेट बसे भी चलती है और यदि आप यूपी के बाहर रहने वाले है तो आप एन एच 27 और एन एच 28 तथा एन एच 330 हाईवे के माध्यम से अयोध्या आ सकते है तथा दिल्ली से अयोध्या के लिए बस भी उपलब्ध है
How To Reach Ayodhya By Train| ट्रेन के माध्यम से अयोध्या कैसे पहुँचे ? –
ट्रेन के माध्यम से –
अगर आप ट्रेन के माध्यम से अयोध्या घूमना पसंद करते है तो आप बहुत से छोटे-बड़े शहरो के माध्यम से आसानी से अयोध्या के लिए ट्रेन मिल जाएँगी आप मुंबई , दिल्ली , कोलकाता , वाराणसी , लखनऊ , कानपूर , गोरखपुर , देवरिया , प्रयागराज , से आसानी से अयोध्या आ सकते है सप्ताह में एक दिन अयोध्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो मुंबई से अयोध्या के बिच चलती है अगर आप मुंबई के रहने वाले है तो आसानी से अयोध्या आ सकते है
How To Reach Ayodhya By Flight | हवाई यात्रा के माध्यम से अयोध्या कैसे पहुँचे ? –
फ्लाइट के माध्यम से –
अगर आप हवाई यात्रा के माध्यम से अयोध्या आना चाहते है तो मै आपको बताना चाहता हूँ की वर्तमान समय में अयोध्या में कोई हवाई अड्डा (Airport) मौजूद नहीं है लेकिन बहुत ही जल्द अयोध्या से लगभग 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित फैजाबाद में लगभग 464 एकड़ की क्षेत्र में हवाई अड्डा बन कर तैयार हो जायेगा जिसके बाद आप आसानी से अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शन कर सकते है
वर्मान समय में अयोध्या से ही कुछ दुरी पर स्थित हवाई अड्डा जैसे – लखनऊ , वाराणसी , प्रयागराज ,कुशीनगर , गोरखपुर आदि जगहों से आप एअरपोर्ट पर उतर कर आसानी से बस या कैब के माध्यम से अयोध्या के दर्शन कर सकते है
I was pretty pleased to discover this great site. I need to to thank you for your time for this particularly fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you book marked to see new stuff on your blog.