Top 10 Famous Hill Station In India | पिकनिक मनाने का सबसे बेस्ट जगह –

Top 10 Famous Hill Station In India – भारत में घुमने वाले पहाड़ी इलाके तो अपने बहुत देखे होंगे लेकिन आज मै आपको भारत में घुमने वाले मुख्य पहाड़ी इलाको के बारे में बताऊंगा जो आपको अपने तरफ बहुत आकर्षित करती है तथा बर्फ़बारी वाले पहाड़ी इलाके जिन्हें देखने के लिए लोग विदेश से भी आते है अगर आपको पहाड़ी इलाके घूमना बहुत पसंद है तो समझ लीजिये ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है साथ ही में मै आपको ये भी जानकारी दूंगा की हिल स्टेशन कब और कैसे जाएँ तो आइये अब हम बात करते है भारत के घुमने वाले हिल स्टेशन की जानकारी के बारे में –

Top 10 Famous Hill Station In India
Hill Station In India

king Of Hill Stations In India | best hill station in india for honeymoon | A Adventures Best Hill Station of India | भारत में घुमने वाले पर्यटक स्थल |

समय बचाने के लिए,click here

भारत के प्रमुख पहाड़ी इलाके –

मुन्नार Munnar Hill Station
मसूरीMussoorie Hill Station
मनालीManali Hill Station Tourism
शिलांगShillong Hill Station
श्रीनगरSrinagar Hill Station
रानीखेतRanikhet Uttarakhand Place
नैनीताल Nainital Hill Station
दार्जिलिंगDarjeeling Hill Station
लेह-लद्दाखLeh Ladakh Hill Station
माउंट आबूMount Abu Hill Station

1- मुन्नार | Beautiful Hill Station munnar –

केरल के इडुक्‍की जिले स्थित मुन्नार एक बहुत ही खुबसूरत हिल स्टेशन है जिसे स्वर्ग जैसा माना जाता है पहाडो से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन बहुत ही ज्यादा आकर्षक है मुन्नार एक मलयालम शब्द है जहां तिन नदियाँ मधुरपुजहा, नल्‍लाथन्‍नी और कुंडाली नदियों का संगम है ज्यादातर लोग यहाँ पिकनिक मनाने के लिए जाते है यहाँ का मौसम बहुत ही ज्यादा सुहावना बना रहता है जहां चारो तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आती है क्युकी यहाँ चाय की खेती होती है यहाँ आपको ऊँच-ऊँचे पहाड़ और झील देखने को मिलता है किसे देखकर आपका मन बहुत ज्यदा प्रसन्न हो जाता है वैसे केरल में बहुत सारे घुमने वाले जगह जैसे –

केरल में घुमने वाले जगह, click here

मुन्नार घुमने का सबसे अच्छा मौसम –

Top 10 Famous Hill Station In India – मुन्नार में घुमने का सबसे समय सितम्बर से लेकर मार्च तक का माना जाता है क्युकी इस समय मौसम बहुत ही अच्छा बना रहता है और चारो तरफ हरियाली ही नज़र आती है और मुन्नार का जो दृश्य होता है वो बहुत ही खुबसूरत होता है जिसे देखकर आप बहुत प्रसन्न हो जायेंगे और आपनी सारी परेशानी भूल जायेंगे और अपने आप में एक ताजगी का अनुभव करेंगे

How To Reach Munnar | कैसे जाए मुन्नार –

सड़क के माध्यम से – कर्नाटक और तमिलनाडु से सीधा सड़क के माध्यम से जुड़ा हुआ है या राष्ट्रिय राजमार्ग 17 , 47 , 49 के माध्यम से बस या कैब से भी जा सकते है या आप कोयंबटूर से मुन्नार से एन. एच 209 , एन.एच.69 होते हुए मुन्नार तक आसानी से जा सकते है तथा बंगलौर से भी सीधा मुन्नार के लिए बस उपलब्ध है जिसमे आपको लगभग 10-12 घंटे का सफ़र कर के मुन्नार तक पहुँच सकते है

रेल के माध्यम से – रेलवे के माध्यम से आप आसानी से पहुँच सकते क्युकी केरल में लगभग 200 रेलवे स्टेशन मुन्नार के लिए आप कोच्चि का एर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरिये यहाँ से मुन्नार लगभग 130 किलोमीटर तक है एर्नाकुलम जंक्शन से आसानी से मुन्नार के लिए बस , टैक्सी , या कैब मिल जाता है

हवाई यात्रा के माध्पयम से – हवाई यात्रा करके मुन्नार जाना चाहते है तो आपको कोचीन एयरपोर्ट पर उतरना पड़ता है कोचीन हवाई अड्डे से मुन्नार की दुरी लगभग 110 किलोमीटर तक है आपके लिए सबसे आसान रहेगा की आप सीधा मुंबई जाए और मुंबई से कोचीन के लिए हवाई यात्रा करें और कोचीन से बस , टैक्सी ,या कैब कर के सीधा मुन्नार तक पहुंचे और वहां का आनंद ले

2- मसूरी हिल स्टेशन की जानकारी | Mussoorie Hill Station Information –

Top 10 Famous Hill Station In India – पहाडो की रानी कहे जाने वाली मसूरी एक बहुत ही खुबसूरत जगह है जो हिमालय की पहाड़ियों से घिरा है मसूरी का वाटर फाल बहुत ही ऊँचा और ऊँचे-ऊँचे वृक्षों से घिरा हुआ जो दिखने में एक फ़िल्मी दुनिया की लगती है मानो जैसे एडिट किया गया हो लेकिन मसूरी की खूबसूरती बिलकुल हकीकत में जिसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते है और मसूरी की खुबसूरत वादियों में खो जाते है मसूरी में देखने लायक जगह जैसे – म्युनिसिपल गार्डन मसूरी , गन हिल , मसूरी झील , केम्पटी फ़ाल , क्लाउड ऐंड, झड़ीपानी फ़ाल आदि !

3- मनाली हिल स्टेशन की जानकारी | Manali Hill Station Tourism –

शिमला से लगभग 270 किलोमीटर की दुरी पर स्थित मनाली जो प्राकृतिक दृश्य वाला हिल स्टेशन जिसकी खूबसूरती के बहुत चर्चे है जहां घूमना कई लोगो का एक सपना होता है मनाली एक बहुत ही अद्भुत और बहुत ही सुन्दर जगह जगह जहां की पहडियाँ बेहद आकर्षक होती वहां आपको चारो तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आएगी और यहाँ की सीजन में मनाली की पहाड़ियां देखने में ऐसे लगती है मानो जैसे बर्फ की सफ़ेद चादर से ढकी गई हो मनाली जाकर आप ट्रैकिंग के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग, ज़ोरबिंग , घुड़सवारी, कयाकिंग , स्कीइंग , स्नोबोर्डिंग , स्लेजिंग भी कर सकते है

Top 10 Famous Hill Station In India
Manali Hill Station
मनाली घुमने का अच्छा समय –

यहाँ आप ठंडी के मौसम में यहाँ का तापमान -0 डिग्री सेल्सियस तक पहंच जाता है अगर आपको बर्फीली पहाड़ियों का अनद लेना है तो आप ठंडी के मौसम में जाएँ और मनाली का लुफ्त उठाये

गर्मी के मौसम में यहाँ का तापमान १० डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस तक रहता है अगर आपको ठंडी हवाएं और हरियाली पसंद है तो आप गर्मी के मौसम में मनाली जा सकते है और वहां का लुफ्त उठा सकते है

Top 10 Famous Hill Station In India
Manali Hill Station Image

4- शिलांग हिल स्टेशन की जानकारी | Shillong Hill Station of India –

शिलांग जिसे मध्य प्रदेश का प्रवेश द्वार कहा जाता है शिलांग शहर मेघालय की राजधानी है जो उत्तर पूर्वी का एक बेहद ही खुबसूरत हिल स्टेशन है जिसका एक नज़ारा देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते है शिलांग को हम बदल का घर भी कहते है क्युकी शिलांग की पहाड़ियों के ऊपर जब बादल आते है तो उस समय जो दृश्य होता है मानी जैसे कोई सपना हो शिलांग में आपको ऊँचे-ऊँचे पहाड़ और झरने और चारो तरफ हरियाली देखने को मिलती है

5- श्रीनगर हिल स्टेशन की जानकारी | A Heaven Hill Station Srinagar-

श्रीनगर में घुमने वाले स्थान एक से बढ़ कर एक है जिन्हें देख कर आप कभी भी बोर नहीं हो सकते क्युकी श्रीनगर की खूबसूरती ही ऐसी है श्रीनगर का डल झील बहुत प्रसिद्ध है और झेलम नदी के किनारे ऊँचे-ऊँचे वृक्ष और बर्फ की सफ़ेद चादरों से ढके पहाड़ जो दिखने में बहुत अद्भुत और मनमोहक लगते है यहाँ आप दल झील में हाउस बोट का भी लुफ्त उठा सकते है श्रीनगर जम्मू से लगभग 320 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है श्रीनगर का सबसे खुबसूरत निशांत बाग , शालीमार बाग , चश्म-ए-शाही बाग़ उद्यान है जो तिन मुगल बाग़ कहलाते है

6- रानीखेत की जानकारी हिंदी | Ranikhet Place Information In Hindi –

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्तित रानीखेत हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक हरियाली के लिए प्रसिद्ध है रानीखेत काठगोदाम से लगभग 80 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यहाँ आपको देवदार और चीड के जंगल भी देखने के लिए मिलेंगे तथा रानीखेत के पास ही एक भालू डैम है जो बहुत आर्कषक है रानीखेत चारो तरफ से बलूत के वृक्षों से घिरा हुआ है रानी खेत में एक फौजी छावनी पार्क भी मौजूद है जो गोल्फ प्रेमियों के लिए बहुत ही आकर्षक है

7- नैनीताल की जानकारी | Infomation Of Nainitaal Hill Station –

झीलों का शहर कहे जाने वाला नैनीताल एक सुन्दर दृश्य और खूबसूरती से भरा एक शहर है जो उत्तराखंड में राज्य में स्थित है अगर आप प्रकृतिक पके प्रेमी है तो यह शहर बिलकुल आपके घुमने लिए ही है क्युकी यहाँ आपको चारो तरफ हरियाली ही दिखेगी यहाँ तक की नैनीताल का जो झील है उसका पानी भी हरे रंग का होता है नैनीताल घुमने के लिए हर महीने हजारो लाखो लोग जाते है और नैनीताल का लुफ्त उठाते है नैनीताल में घुमने वाले जगह जैसे नौकुचियाताल , नैनी झील , भीम ताल, सातताल, नैना पीक , नैना देवी मंदिर , हनुमान गढ़ी मंदिर आदि प्रमुख है

8- दार्जिलिंग हिल स्टेशन की जानकारी | Darjeeling Hill Station Information-

Top 10 Famous Hill Station In India – पश्चिम बंगाल राज्य का सबसे खुबसूरत जगहों में से एक दार्जिलिंग जो चाय के बागानों के लिए भी जाना जाता है जब आप पहाड़ की उपरी छोटी से चाय के बागानों को देखते है ऐसा प्रतीत होता है मानो जैसे यह धरती हरे रंग के चादर से ढक दी गई हो जो दिखने में बहुत ही अद्भुत लगता है जो मन को प्रसन्न कर देने वाला दृश्य होता है दार्जिलिंग को हम पहाडो की रानी के नाम से भी जाना जाता है (Queen Of Hills) यहाँ पर आप ऊँचे-ऊँचे पहाड़ बड़े बड़े वृक्ष और झरनों की खूबसूरती देख सकते है यहाँ बर्फीले पहाड़ भी देखने को मिलते है जिसपर आप ट्रेकिंग भी कर सकते है आप दार्जिलिंग का नज़ारा टॉय ट्रेन (Toy Train) के माध्यम से देख सकते है जो आपको घुमा कर चारो तरफ का नज़ारा दिखाती है

9- लेह-लद्दाख हिल स्टेशन| Leh-Ladakh Hill Station In India-

Top 10 Famous Hill Station In India – भारत का ठंडा रेगिस्तान कहे जाने वाला लेह- लद्दाख अत्यंत सुन्दर जगह माना जाता है जहां लोग बाइक ट्रिप करना पसंद है अगर आपको बहुत शांति प्रिय जगह पसंद है तो आप एक बार लेह का ट्रिप जरुर पूरा करें सच में आपको बहुत ज्यादा सुकून मिलेगा यहाँ आपको बड़े बड़े पहाड़ देखने को मिलेंगे जिनके ऊपर से आप बाइक से जाते है यह जगह जितना खुबसूरत माना जाता है उतना खतरनाक भी है इसीलिए आप संभल के जाए यहाँ आपको बर्फ से ढकी पहाड़ियों का सफ़र आपके ट्रिप को बहुत मजेदार बनता है ठंडी के मौसम में यहाँ का तापमान -10 डिग्री सेल्सियस से लेकर -15 डिग्री सेल्सियस तक होता है

लेह-लद्दाख की पूरी जानकारी के लिए ,click here

बाइक से कैसे पूरी करें लेह- -लद्दाख का ट्रिप , click here

10- माउंट आबू हिल स्टेशन की जानकारी | Mount Abu Hill Station Information-

माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित एकमात्र हिल स्टेशन है जहां आप अरावली की चोटी देखने का अवसर प्राप्त का सकते है अरावली के पहाडो में भी आप हरियाली देख सकते है इस शहर को पहले अर्बुदांचल के नाम से जाना जाता था पहाडो के बिच में संगमरमर के दो बड़े-बड़े जैन मंदिर भी मौजूद जहां आप दर्शन कर सकते है अरावली के सबसे उपरी चोटी पर माउंट आबू स्थित है माना जाता है की माउंट आबू में भगवान शिव जी ने भील दंपत्ति आहुक और आहूजा को साक्षात दर्शन दिए थे इस पहाड़ की खूबसूरती पर्यटकों को अपने तरफ बहुत आकर्षित करती है

और जाने –

मुंबई में घुमने वाले स्थान ,Click Here

लोनावला में घुमने वाले जगह , click here

केदारनाथ जाने की पूरी जानकारी ,click here

Leave a Comment