places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह –

places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह – ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर भारत के प्रमुख पर्यटक स्थल में शामिल है जिसे मंदिरों का शहर भी कहा जाता है क्युकी यहाँ आपको गली गली में मंदिर देखने को मिलता है भुवनेश्वर ओडिशा का सबसे बड़ा नगर है तथा यहाँ कपल को घुमने के लिए भी बहुत अच्छी-अच्छी जगहे है जहां आप बहुत हीअच्छा समय व्यतीत कर सकते है तो आइये अब हम बात करते है भुवनेश्वर में घुमने वाले जगह के बारे में –

places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह -
Bhubaneswar City Image
धौली हिल Dhauli Hill Bhubaneswar
पिपली गाँवPipli Village Bhubaneshwar
बिन्दुसागर झीलBindu Sagar lake Bhubaneswar
लिंगराज मंदिरLingaraja Temple Bhubaneswar
इस्कॉन मंदिरISKCON Temple Bhubaneswar
ओड़िशा राज्य संग्रहालयOdisha State Museum
नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क Nandankanan Zoological Park In Bhubaneswar
उदयगिरि और खंडगिरि गुफाएं Udayagiri And Khandgiri Caves Bhubaneswar

places to visit in bhubaneswar at night | best places in bhubaneswar for photoshoot | places to visit in odisha Bhubaneswar | places to visit in bhubaneswar with friends | Bhubaneswar me ghumne wale jagah | City Of Temple | पर्यटक स्थल भुवनेश्वर-

समय बचाने के लिए,click here

भुवनेश्वर अपने धार्मिक स्थल और प्राकृतिक दृश्यों के जाना जाता है जिन्हें देखने के लिए देश-विदश से लोग आते है और भुवनेश्वर के दर्शन करते है भुवनेश्वर घुमने के लिए ज्यादातर कपल भी आते है और यहाँ के प्रसिद्ध जगहों और मंदिरों के दर्शन भी करते है भुवनेश्वर शहर का अर्थ ब्रह्मांड के भगवान से जोड़ा जाता है जो भुवनेश्वर के स्थानीय मंदिरों और लोगो के धार्मिकता का अनुभव कराता है यह जगह प्रेमी जोड़ो को घुमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है भुवनेश्वर शहर आज से लगभग 2000 वर्ष पहले कलिंग राजवंश की राजधानी मानी जाती थी

places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह -

धौली हिल की जानकारी | Dhauli Hill Bhubaneswar Information –

धौली हिल भुवनेश्वर का प्रसिद्ध स्थल होने के साथ-साथ एक एतिहासिक जगह भी माना जाता है क्युकी धौली पहाड़ियों के बिच ही कलिंग युद्ध हुआ था और उसी युद्ध के वजह से वहाँ की नदियों का पानी रक्त से पूरा लाल हो गया था यहाँ पर आपको शिलालेखो के अनेको प्रकार की बनाई गई मुर्तिया देखने को मिलती है तथा शिलालेखो के उपरी हिस्से को काटकर हाथियों का रूप भी दिया गया है साथ ही में आप शांति स्तूप के नाम का शांति शिवालय भी देख सकते है यह कपल को घुमने के लिए बहुत अच्छी जगह है

places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह -
Dhauli Hill Bhubaneswar

पिपली गाँव की हिंदी जानकारी | Pipli Village Bhubaneshwar –

पिपली घुमने के लिए एक बहुत ही अद्भुत और सुन्दर गाँव है जहां आप अपने मन-पसंद के चीजो की खरीददारी भी कर सकते है यह जगह कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट है यहाँ आप आराम से शापिंग भी कर सकते है जहां आपको नए-नए तरीके के सामान नज़र आयेंगे सच बताऊं तो आप खुद कंफ्यूज हो जायेंगे की कौन सा सामान खरीदू और कौन सा नहीं क्युकी यहाँ आपको हर सामान एक से बढकर से एक नज़र आयेंगे अगर आओ कभी भुवनेश्वर घुमने जा रहे है तो पिपली गाँव घूमना बिलकुल न भूले

places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह -
Pipli Village Bhubaneshwar

बिन्दुसागर झील भुवनेश्वर पर्यटक स्थल | Bindu Sagar lake Bhubaneswar Hindi Information –

places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह – बिन्दुसागर झील भुवनेश्वर में स्थित है जो एक बहुत ही सुन्दर झील है जो भुवनेश्वर के अन्य झीलों से खुबसूरत और बड़ा है बिन्दुसागर लेक लगभग 1300 फुट लम्बा तथा 700 फुट चौड़ा है यह झील लिंगराज मंदिर के उत्तर में स्थित है बिन्दुसागर झील चारो तरफ से बड़े-बड़े पत्थरों से घिरा हुआ है माना जाता है की इस झील के किनारे पहले 7000 मंदिर थे आज भी सैकड़ो मंदिरों के अवशेष देखने को मिलते है लेकिन आज भी यहाँ का सबसे मुख्य मंदिर लिंगराज मंदिर को ही माना जाता है और प्रति वर्ष बिन्दुसागर झील के पास भव्य आयोजन भी कराया जाता है कपल को घुमने के लिए यह जगह बहुत खुबसूरत है क्युकी आप वहाँ झील के साथ-साथ प्राकृतिक दृश्यों का नज़ारा भी देख सकते है

places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह -
Bindu Sagar lake Bhubaneswar

लिंगराज मंदिर की जानकारी | Lingaraja Temple Bhubaneswar Hindi Information-

लिंगराज भुवनेश्वर का बहुत ही प्रमुख शिव जी का मंदिर माना जाता है माना जाता है की इस मंदिर का निर्माण सातवीं शताब्दी में राजा ययाति केशरी जी ने 10वीं सदी में बनवाया था तथा राजा लालतेन्दु केशरी जी के द्वारा 11वीं सदी में इस मंदिर का कार्य पूर्ण हुआ था यह मंदिर त्रिभुवनेश्व (शिव) जी को समर्पित है तथा इसमें भगवान विष्णु जी के भी अनेक प्रकार की छवि है इनके अलावा मंदिर में देवी माँ की भी छोटी मंदिर स्थापित है

सावन के महीने में इस मंदिर में बहुत ही ज्यादा श्रद्धालु आते है सावन के महीने में और महाशिवरात्रि के दिन इस मंदिर को फूलो और अन्य कई प्रकार के डिजाइनों से सजाया जाता है अगर आप कपल है और आपको मंदिर घूमना बहुत पसंद है तो आप इस जगह जाना बिलकुल न भूले यह एक ऐसा जगह है जहां आपको बहुत ही सुकून और शांति का एहसास होगा

इस्कॉन मंदिर भुवनेश्वर की जानकारी | ISKCON Temple Bhubaneswar Hindi Information –

दुनिया भर के इस्कान मंदिर स्थित है उसी इस्कान मंदिर में से एक पवित्र मंदिर भुवनेश्वर शहर के बीचो बिच मौजूद है जहां दर्शन करने के लिए प्रति वर्ष हजारो लाखो श्रद्धालु आते है और मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण , बलराम , गौरा , जगन्नाथ , तथा नेताई , और सुभद्रा जी के दर्शन करते है इस्कान मंदिर में हर दिन पूजा-पाठ का आयोजन रहता है जहाँ भक्त श्री कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाते है और नृत्य भी करते है जिसे देख कर मन को बहुत ही ज्यादा शांति मिलती सच बताऊ तो वो पल बहुत ही ज्यादा सुकून भरा हुआ और खुशनुमा होता है

places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह -
ISKCON Temple Bhubaneswar

ओड़िशा राज्य संग्रहालय की जानकारी | Odisha State Museum Hindi Information-

ओडिशा के भुवनेश्वर राज्य संग्रहालय का निर्माण 1938 ई में हुआ था जिसमे आप इतिहास से जुडी बाते जान सकते है इस राज्य संग्रहालय में 10 शाखाए है जिसमे प्राकृतिक इतिहास , शस्त्रागार , हस्तशिल्प , उपकरण, हथियार , विज्ञानसंबधि उपकरण और विभिन्न प्राचीन कालीन वस्तु आदि देखने को मिलेंगे साथ ही साथ आपको कई अन्य राजाओं के शासन काल की जानकारी भी प्राप्त होती है जैसे की कौन से राजा ने ओडिशा में शासन किया तथा उनका इतिहास क्या है ये सब जानकारी आप राज्य संग्रहालय से आसानी से ले सकते है

places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह -
Odisha State Museum

नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क की जानकरी | Nandankanan Zoological Park In Bhubaneswar Information –

भुवनेश्वर की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक नंदनकानन पार्क लगभग 990 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है जहां प्रत्येक वर्ष हज़ारो -लाखो पर्यटक घुमने के लिए आते है और इस पार्क का आनंद उठाते है इस नंदनकानन पार्क में आपको चिड़ियाघर, चंडका वन , वनस्पति वन तथा कंजिया झील आदि देखने को मिलेंगे जहां आप चिड़ियाघर के जानवरों को भी भी देख सकते है इस पार्क के चिड़ियाघर में आपको शेर , चिता , दरियाई घोडा , मगरमच्छ , लोमड़ी , भालू , आदि देखने को मिलेंगे साथ ही साथ आप झील के किनारे अपने पार्टनर के साथ प्राकृतिक दृश्य का नज़ारा भी देख सकते है अगर आप भुवनेश्वर घुमने के लिए जा रहे है तो जूलॉजिकल पार्क जाना बिलकुल न भूले

places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह -
Nandankanan Zoological Park In Bhubaneswar

उदयगिरि और खंडगिरि गुफाएं | Udayagiri And Khandgiri Caves Bhubaneswar Information-

उदयगिरी और खंडगिरी गुफाओं में आपको बहुत सारी एतिहासिक जगह देखने को मिलती है जिसमे आप नक्काशी की गई शिलालेख पत्थर साथ ही आप जैन मंदिर के भी दर्शन कर सकते है इस गुफा में हरे भरे पार्क को में भी घूम सकते है यह गुफा भुवनेश्वर शहर का बहुत प्रसिद्ध पर्यटक स्थल माना जाता है जहां प्रतिदिन सैकड़ो लोग घुमने के लिए आते है फिर भी यह जगह बहुत शांतिप्रिय है कपल को घुमने के लिए यह जगह बहुत खास है अगर आप कभी भी भुवनेश्वर घुमने जा रहे है तो खंडगिरी और उदयगिरी की गुफाओं के घुमने का आनंद जरुर ले

places to visit in bhubaneswar for couples | कपल को घुमने के लिए सबसे बेस्ट जगह -
Udayagiri And Khandgiri Caves Bhubaneswar

best time to visit bhubaneswar | भुवनेश्वर घुमने का सबसे अच्छा समय –

भुवनेश्वर घुमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक का माना जाता है क्युकी इस समय आपको ज्यादा गर्मी से परेशानी नहीं होगी और आप आराम से भुवनेश्वर का ट्रिप पूरा कर सकते है

और जानकारी के लिए –

वैष्णो देवी कैसे जाएँ , click here

लोनावला में घुमने की जगह ,Click Here

सिंगापुर की जानकारी हिंदी में ,click here

Leave a Comment