top 10 tourist places in Singapore | जाने दुनिया की सबसे ऊँची स्विमिंग पूल –

top 10 tourist places in Singapore | जाने दुनिया की सबसे ऊँची स्विमिंग पूल – सिंगापूर सिटी एक बहुत ही आकर्षक तथा 62 द्वीपों वाला एक बहुत ही ज्यादा खुबसूरत द्वीप शहर है जिसकी खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में है सिंगापूर अपनी ऊँची-ऊँची इमारतों के लिए बहुत प्रसिद्ध है सिंगापूर घुमने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक आते है और यहाँ का लजीज पकवान शापिंग मॉल , होटल , रिसोर्ट , डिस्को और सिंगापूर की नाईट लाइफ स्टाइल का लुफ्त उठाते है अगर आप सिंगापूर घुमने की सोच रहे है तो और आपको वहाँ के जगहों के बारे में नहीं पता है तो आप बिलकुल पपरेशान न हो क्युकी मै हूँ आपकी परेशानी का समाधान करने के लिए तो आइये हम बात करते है सिंगापुर में घुमने वाले जगह के बारे में –

singapore tourist place | best 10 tourist places in singapore | best places to visit in singapore | places To Visit In Singapore 2022 | सिंगापूर में घुमने वाले स्थान –

समय बचाने के लिए,click here

सिंगापूर की जानकरी | पर्यटन स्थल सिंगापूर –

मरीना बे सैंड होटलHotel marina bay sands Singapore
सिंगापुर चिड़ियाघर Singapore Zoo Place
यूनिवर्सल स्टूडियोUniversal Studios Tourist Place
बॉटनिक गार्डेनBotanic Gardens In Singapore
चाइना टाउनChina town Place
चांगी बीच सिंगापुरChangi Beach Singapore
सैंटोसा द्वीपSentosa Island Singapore
जूलॉजिकल गार्डनZoological garden
बुकित तिमाह हिलBukit Timah Hill
सिंगापुर फ्लायर Singapore Flyer

मरीना बे सैंड होटल सिंगापूर का मशुहुर होटल | Hotel marina bay sands singapor Hindi Information-

top 10 tourist places in Singapore | जाने दुनिया की सबसे ऊँची स्विमिंग पूल – दुनिया की सबसे ऊँची स्विमिंग आप सिंगापुर के मरीना बे सैंड होटल में देख सकते है जो 57 मंजिल के उंचाई पर बनाया गया है जिसकी लम्बाई 150 मीटर है तथा इस होटल में 2561कमरे है जो तिन टावर के ऊपर बना हुआ है यह होटल इतना आकर्षित है की लोग इसमें एक बार जरुर घूमना चाहते है इस 57 मंजिला होटल में आपको निचे से ऊपर तक वाई-फाई की सुविधा मिलेगी साथ ही में इसमें रेस्तरां , बार, स्विमिंग पूल, कैफे , रूफ टॉप , जिम , स्पा , शापिंग माल , आदि की सुविधा उपलब्ध है

सिंगापुर चिड़ियाघर की जानकारी | Singapore Zoo Place Hindi Information

सिंगापुर का चिड़ियाघर एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक जगह है क्युकी यहाँ आपको विलुप्त के कगार पर जो जानवर है वो भी देखने को मिलते है यहाँ आपको लगभग 300 से अधिक प्रजाति के जानवर देखने को मिलेंगे जिसमे सफ़ेद चिता , दरियाई घोडा , कोआलास , जिराफ , आदि जानवर देखने को मिलते है आपकी जानकारी के बता दूँ की ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की क्रिश मूवीज जो सन 2006 में रिलीज हुयी थी उसकी शूटिंग सिंगापुर के चिड़ियाघर में हुयी थी

यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर में घुमने वाले जगह | Universal Studios Tourist Place In Singapore –

सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में स्थित यूनिवर्सल स्टूडियो खुबसूरत जगहों में शामिल है जहां हजारो लोग घुमने तथा यूनिवर्सल स्टूडियो का लुफ्त उठाने जाते है अगर आप अपने परिवार के साथ घुमने गये है तो इस जगह घूमना बिलकुल न भूले यह जगह हॉलीवुड फिल्मो का एक केंद्र है अगर आपकी किस्मत अच्छी हुयी तो इस जगह आप हॉलीवुड के बहुत प्रसिद्ध सितारों से भी मिल सकते है एक शब्दों में कहा जाए तो यह एक फिल्म सिटी है यहाँ आपको बहुत ही अच्छे-अच्छे रेस्टोरंट भी मिलेंगे जहां आप सिंगापुर के खाने का आनंद ले सकते है और यूनिवर्सल स्टूडियो में बहुत बड़ा कपड़ो का मार्केट भी लगता है जहां से आप कपड़ो की खरीदारी भी कर सकते है

बॉटनिक गार्डेन सिंगापुर की जानकारी | Botanic Gardens In Singapore Hindi Information –

यह गार्डन मुख्यतः जीवों तथा पेड़-पौधों के लिए बनाया गया है जिसे एक प्राकृतिक खूबसूरती के साथ सजाया गया है जिसमे आपको हज़ारो तरह के फुल पेड़ पौधे आदि देखने को मिलते है इस गार्डन में आपको सिंगापुर का राष्ट्रिय पुष्प (Orchid) आर्किड भी देखने को मिलेगा साथ ही आप इसमें हंस , बत्तक भी देख सकते है बाटनिक गार्डन सिंगापुर के मुख्य जगहों में भी शामिल है यहाँ हर साल हज़ारो-लाखो लोग घुमने के लिए के आते है अगर आप प्राकृतिक प्रेमी है तो आप इस जगह को घूमना बिलकुल न भूले

चाइना टाउन पैलेस सिंगापुर की जानकारी | China town Place In singapore Information-

अगर आप सिंगापुर जाकर चाइना का लुफ्त उठाना चाहते है तो चाइना टाउन आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है जहां आपको चाईनीज भोजन और चाईनीज मार्किट भी देखने को मिलता है यहाँ आपको प्रसिद्ध भारतीय हिन्दू मंदिर श्री मरिअम्मन तथा चीन के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक थियान हॉक केंग भी देख सकते है चाइना टाउन सिंगापुर के मुख्य जगहों में से एक माना जाता है जहाँ आप घुमने के साथ-साथ शापिंग भी कर सकते है

चांगी बीच सिंगापुर की हिंदी जानकारी | Changi Beach Singapore Information In Hindi –

सिंगापुर के प्रमुख स्थलों में से एक चांगी बिच बहुत ही खुबसूरत पार्क है जो चांगी पॉइंट से लेकर चांगी फेरी रोड तक लगभग 3 किलोमीटर में फैला हुआ है यह बिच बहुत ही ज्यादा शांत है जहाँ अपने समय व्यतित करने के लिए जाते है और समुद्र के किनारे एन्जॉय करते है चांगी बिच के शाम का नज़ारा कुछ ज्यादा ही आकर्षक है क्युकी शाम के समय आप सूर्यास्त का बेहद खुबसूरत नज़ारा देख सकते है आप अपने परिवार के साथ आप यहाँ पिकनिक मना सकते है तथा समुद्री भोजन का भी आनंद उठा सकते है और साथ ही में आप थोड़ी दूर पर स्थित चांगी गाँव में भी घूम सकते है

सैंटोसा द्वीप सिंगापुर की जानकारी हिंदी में | Sentosa Islanda Singapore ki jaankari –

अगर आपको शांति माहौल बहुत पसंद है तो आ एक बार सिंगापुर के सैंटोसा द्वीप जरुर घुमे यहाँ आपको बहुत ही तरह के समुद्री जिव भी देखने को मिलते है अगर आप तैराकी बहुत पसंद है तो आप डॉलफिन के साथ तैराकी भी कर सकते है साथ ही साथ आप सिंगापुर के मशहूर भोजन का आनंद भी ले सकते है इस द्वीप पर आपको सिंगापुर के प्रसिद्ध मूर्ति मेरलियन (Merlion Singapore) के साथ साथ फेमस फोर्ट सिलोसो (Fort Siloso Singapore) भी देखने का मौका मिलेगा

जूलॉजिकल गार्डन सिंगापुर प्रमुख स्थान | Zoological garden In Singapore –

सिंगापुर का जूलाजिकल गार्डन में आप अनेको प्रकार के जानवर देख सकते है और घुमने का भी आनंद उठा सकते है जिसका निर्माण 27 जून सन 1973 ई.में हुआ था जो वाइल्डलाइफ रिज़र्व सिंगापुर के द्वारा निर्देशित है इस गार्डन में आप नदी की सफारी तथा नाईट सफारी आदि भी कर सकते है यह सिंगापुर के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक है जहाँ हर साल लाखो लोग इस गार्डन को घुमने और एन्जॉय करने आते है

top 10 tourist places in Singapore
Zoological garden Singapore

बुकित तिमाह हिल सिंगापुर में घुमने वाले जगह | Bukit Timah Hill In Singapore-

सिंगापुर का हिल स्टेशन कहे जाने वाला बुकित तिमाह हिल एक आकर्षक केंद्र है जो सिंगापुर के अन्य जगहों से ठंडा मौसम बना रहता है जो ठंडी जगह का एहसास दिलाता है क्युकी यहाँ बहुत ही अच्छा हवा चलता रहता है और तेज हवाओं के बिच सिंगापुर जाने पर्यटक मौज मस्ती करते हुए नज़र आते है अगर आपको बारिश का मौसम बहुत पसंद है तो सितम्बर से मार्च के बिच में इस जगह को घूम सकते है जहां बहुत ही ज्यादा बारिश होती है और मौसम भी सुहावना रहता है तथा चारो तरफ आपको प्राकृतिक की खूबसरती देखने का मौका मिलता है

top 10 tourist places in Singapore
Bukit Timah Hill Singapore

सिंगापुर फ्लायर की जानकारी | Singapore Flyer Hindi Information

अगर आपको उंचाइयो पर घुमने का शौक है आप एक बार सिंगापुर के फ्लायर की सवारी जरुर करें क्युकी सिंगापुर का फ्लायर दुनिया का सबसे ऊँचा चक्र (झुला) माना जाता है जो आपको 360 डिग्री पर आकर्षक दृश्य का सैर कराता है यह झुला इतना आकर्षित इसलिए है क्युकी आप इसपर बैठ कर सिंगापुर के पडोसी देश मलेशिया तथा इंडोनेशिया का झलक पा सकते है रात के समय में इसके ऊपर से सिंगापुर का एक बेहद रोमांचक नज़ारा दिखाई देता है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते है और इस फ्लायर का आनंद उठाते है

How To Reach Singapore From India | भारत से सिंगापुर कैसे पहुंचे –

अगर आपके शहर में अंतराष्ट्रीय एअरपोर्ट है या आपके शहर के आस-पास अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आप सिंगापुर का फ्लाइट करा सकते है और सिंगापुर के चांगी एअरपोर्ट पर उतर कर बस ,कैब कर के आसानी से सिंगापुर के मुख्य शहर तक जा सकते है और सिंगापुर में घुमने वाले जगहों का आनंद ले सकते है

Interesting Facts About Singapore In Hindi Language | सिंगापुर के कुछ रोचक तथ्य –

  • सिंगापुर का हर छठा आदमी करोडपति है
  • सिंगापुर में आधी आबादी चीन के लोगो से भरा हुआ है
  • सिंगापुर की कुल आबादी 2020 की जनगणना के अनुसार में लगभग 57 लाख है
  • सिंगापुर की जितनी आबादी है उससे कही ज्यादा लोग साल में घुमने के लिए आते है
  • सिंगापुर का कोई भी राजधानी नहीं है

FAQ’s ?

प्रश्न – सिंगापुर कहाँ पर स्थित है ?

उ. – यह दक्षिण एशिया के मलेशिया तथा इंडोनेशिया के मध्य में स्थित है

प्रश्न – सिंगापुर की स्थापना कब हुई ?

उ. – सिंगापुर की स्थापना 9 अगस्त सन 1965 ई में हुआ

प्रश्न – इंडिया से सिंगापुर का किराया कितना है?

उ. – दिल्ली से सिंगापुर का किराया अलग-अलग आपका किराया लगभग ₹11,18150,000 तक का है

प्रश्न – दिल्ली से सिंगापुर जाने में कितना घंटा लगेगा?

उ. – दिल्ली से सिंगापुर का सफ़र लगभग 6 घंटे का होता है

और जानकरी के लिए –

दुबई में घुमने की जानकारी ,click here

मेघालय की जानकरी ,click here

कनाडा की हिंदी जानकारी ,click here

Leave a Comment