places to visit near kanpur 2022 | पर्यटन स्थल कानपुर –

places to visit near kanpur 2022 – आज हम बात करते है भारत के सबसे घनी आबादी वाले शहर कानपूर के बारे में जो की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मात्र 80 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यह औद्योगिक शहरो में भी शामिल है कानपूर की स्थापना 10 वी और 13 वी सदी के बिच में चंदेला राजवंशो के शासको के द्वारा किया गया है कानपूर का पुराना नाम पहले कावनपुर था कानपूर गंगा नदी के किनारे बसा हुआ एक शहर है तो आइये हम जानते है कानपूर में घुमने वाले जगह के बारे में

places to visit near kanpur
J-K Temple In Kanpur

Best 10 Attractions Of Kanpur City | Best tourist places near me | best romantic places in kanpur 2022 | Kanpur Places Name | पर्यटक स्थल कानपुर –

समय बचाने के लिए,click here

  1. बिठूर
  2. जाजमऊ
  3. ग्रीन पार्क
  4. फूल बाग
  5. मोतीझील
  6. जैन ग्लास मंदिर
  7. इस्कॉन टेम्पल
  8. जेड स्क्वायर मॉल
  9. ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क
  10. एलेन फोरस्ट जू (कानपुर चिड़ियाघर)
places to visit near kanpur
कानपूर में घुमने वाले जगह

1- Bithoor kanpur | कानपूर बिठूर हिंदी | कानपुर में घुमने वाले जगह –

places to visit near kanpur – कानपूर से लगभग 27 किलोमीटर की दुरी पर धर्म , युद्ध , तथा सिद्धि नगरी कहे जानी वाली बिठूर स्थित है इस जगह को वाल्मीकि के ताप स्थली के रूप में भी जाना जाता है और यहाँ सबसे ज्यादा प्रचिलित नाना साहेब की पेशवा की अगुवाई में तात्या टोपे और अजीमुल्ला के साथ लड़ी गई युद्ध आज भी बहुत ज्यादा प्रचलित है और अभी यही नहीं बल्कि भगवान श्री राम जी के द्वारा माता सीता को निकाले जाने पर उन्होंने बिठूर में ही शरण लिया और यही पर लवकुश का जन्म भी हुआ था यह स्थान गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है

places to visit near kanpur
Bithoor In Knapur

बिठूर में घुमने वाले जगह जैसे – वाल्मीकि आश्रम , ब्रह्मावर्त घाट , पाथर घाट , ध्रुव टीला आदि !

2 – Jajmau Ganga Bridge In Kanpur | जाजमऊ कानपूर –

places to visit near kanpur – यह जगह चमड़ो के उद्योग के प्रसिद्ध है क्युकी यहाँ पर चप्पल जूतों का कारखाना भी स्थित है इसीलिए जाजमऊ को कानपूर का चमडा नगर भी कहा जाता है अगर आपको चमड़े की जैकेट जुटे चप्पल सस्ते दामो में चाहिए तो आप इस जगह जाकर कम दामो में खरीदारी कर सकते है यहाँ एक लाल बंगला नाम का एक बाज़ार भी लगता है जो लगभग 40 किलोमीटर दूर तक फैला हुआ है

places to visit near kanpur
Jajmau Ganga Bridge In Kanpur

जाजमऊ में घुमने वाले जगह जैसे –

मखदूम बाबा मजार , हबीबा मस्जिद , जाजमऊ टीला , सिद्धनाथ घाट , औद्योगिक एस्टेट जाजमऊ , नीड डेरी
लाल बांग्ला (बाज़ार ) , हरजिंदर नगर (बाज़ार ) , केडीए बाजार (सब्जी बाजार) , जस्सी परिसर (मॉल) , , राकेश परिसर (मॉल) , गृहशोभा परिसर (मॉल) , पार्क और स्टेडियम , नरेंद्र स्टेडियम , वायु सेना परिसर , यूसुफ पार्क , सेंट्रल पार्क

3 – Green Park Stadium Kanpur In Hindi | ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपूर हिंदी –

places to visit near kanpur – यह स्टेडियम कानपूर के सिविल लाइन्स रोड में गंगा नदी के किनारे स्थित है ग्रीन पार्क लगभग 32,000 दर्शक वाला एक बहुद्देशीय स्टेडियम है और इस स्टेडियम का नाम मैडम ग्रीन के नाम पर है जो सन 1940 ई में इसी मैदान पर घुड़सवारी का अभ्यास किया करती थी तथा 1959 ई में भारत की पहली टेस्ट मैच की जीत भी इसी स्टेडियम में हुयी थी और भारत क्रिकेट टीम के खीलाड़ी रोहित शर्मा जी ने इस मैदान पर 2 शतक लगाये थे उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का यह घरेलु मैदान है

places to visit near kanpur
Green Park Stadium In kanpur
places to visit near kanpur
Stadium In Kanpur

4 – Phool Bagh Kanpur In Hindi | फूल बाग कानपूर –

places to visit near kanpur – कानपूर शहर के बीचो-बीच  मॉल रोड में स्थित है फुल बाग़ को गणेश उद्यान के नाम से भी जाना जाता है इस बाग़ के बिच में गणेश शंकर विद्यार्थी का एक मेमोरियल बना हुआ है रानी विक्टोरिया के शासन काल के दौरान में इस उद्यान का नाम महारानी विक्टोरिया गार्डन था तथा इस पार्क में महात्मा गांधी , इंदिरा गांधी , अटल विहारी बाजपेयी और राम मनोहर लोहिया आदि जैसे महान व्यक्तियों ने अपना भाषण भी दिया है

places to visit near kanpur
Phool Baughe In Kanpur

5 – Moti Jheel In Kanpur | मोती झील कानपुर –

कानपुर के बेंजाबार में स्थित मोती झील जो ब्रिटिश के शासनकाल में झील के पानी को पिने के रूप में प्रयोग किया जाता था यहाँ बच्चो के खेलने के लिए पार्क के साथ-साथ उद्यान भी मौजूद है तथा इस झील को मोतियों का झील भी कहा जाता है इस झील में तैरते हुए बत्तख और झीलों के ऊपर फुल देख कर कोई भी आकर्षित हो जाता है और इस झील के चारो तरफ टहलने के लिए रास्ते बनाये गये हैं जहां सुबह-शाम टहलने के लिए भी लोग आते है यह झील लगभग 600 मीटर लम्बा और 105 मीटर चौड़ा है अगर आपको शांति माहौल चाहिए तो आप इस जगह आ सकते है

places to visit near kanpur
Moti Jheel In Kanpur

6 – Jain Glass Temple Kanpur In Hindi | जैन ग्लास मंदिर कानपुर –

यह मंदिर कानपूर के कमला टॉवर के विपरीत महेश्वरी महल में मौजूद है इस मंदिर का निर्माण का जैन समुदाय के लोगो ने जैन धर्म के 24 तीर्थकरो की स्मुति में कराया गया था जैन मंदिर के अंदर भगवान महावीर और उन 24 तीर्थकरो की मूर्तियाँ है और हर मूर्ति के ऊपर एक विशाल छतरी है और यह मुर्तिया एक बड़े संगमरमर के मंच पर खड़ी है यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है और इस मंदिर के अंदर दर्शन करते है इन मंदिर के दीवारों पर जैन धर्म केअनेको प्रकार के चित्र को दर्शाया गया है अगर आप कभी कानपूर घुमने आते है तो इस मंदिर का दर्शन जरुर करें

places to visit near kanpur
Jain Glass Temple In kanpur Image
places to visit near kanpur
Jain Glass Temple Kanpur

7 – Iskcon Temple Kanpur | इस्कॉन मंदिर कानपूर –

कानपूर के प्रसिद्ध मंदिर से में एक श्री राधा रानी और श्री कृष्ण भगवान जी का यह मंदिर अपने सुर्खियों में हमेशा से रहता आया है यहाँ विदेश से भी लोग दर्शन करने के लिए आते है अगर आप इस मंदिर का भव्य नज़ारा देखना चाहते है आप कृष्ण जन्माष्टमी के समय इस मंदिर में प्रवेश करे तब आप इस मंदिर का असली खूबसूरती देख पाएंगे

places to visit near kanpur
Iscon Temple In Kanpur

क्युकी उस समय इस्कान मंदिर को ऐसा सजाया जाता है मानो जैसे शादी के दिन किसी दुल्हन को सजाया गया हो और उस समय इस मंदिर को देखकर लोग बहुत ही आकर्षित हो जाते है इस मंदिर में हफ्ते के 7 दिन पूजा होता है जो की सुबह 06:00 बजे और शाम को पूजा ०7:00 बजे पूजा का आयोजन किया जाता है

8 – Z Square Mall kanpur In Hindi | जेड स्क्वायर मॉल कानपूर | कानपुर में घुमने वाले काम्प्लेक्स और मॉल

यह मॉल कानपूर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र बड़ा चौराहा क्रॉसिंग पर माल रोड में स्थित है जेड स्क्वायर मॉल लगभग 900,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है तथा यह दुनिया का सातवाँ सबसे बड़ा मॉल में शामिल है इसमें देश-विदेश के ब्रांड मिलकर कुल 156 ब्रांड का शोरूम भी स्थित है जहां आप अपने पसंद के ब्रांड का कपडा , जूता , घडी , आदि सामान ले सकते है

places to visit near kanpur
Z Square Mall Kanpur

9 – Blue World Theme Park Kanpur | ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क –

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क कानपुर में मंधाना-बिथूर रोड पर स्थित है यह पार्क कानपूर के सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक माना जाता है क्योंकी यह एक ऐसा पार्क है जहां आप घुमने के साथ-साथ बहुत सारी जगहों का आनंद ले सकते है क्युकी यह पार्क लगभग 25 एकड़ में बना हुआ है और इस पार्क के अंदर झुला , वाटरपार्क , फुवारा , लेज़र शो , चेयर लिफ्ट , बच्चो के लिए अलग-अलग तरह के खेलने वाले जगह आदि !

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क की कुछ मजेदार देखने वाले जगह जैसे – 7 डी थियेटर , डायनासोर पार्क , संग्रहालय , सांस्कृतिक थियेटर , इनडोर गेम प्लाजा , सुहाना सफ़र का मज़ा जो की एक गुफे के अंदर नाव के रास्ते से जाना होता है जिसका सफ़र कर के आपको एक अलग ही अनुभव होगा और इसमें आपको अलग अलग तरह के रेस्तरा (Restaurant) भी मिलेंगे और साथ ही में आप इसमें शॉपिंग भी कर सकते है तथा आप शादी ,पार्टी , बर्थडे पार्टी , के लिए बुकिंग भी कर सकते है

places to visit near kanpur
Blue World Theme Park Kanpur

Blue World Kanpur timings

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क का खुलने का समय – 10:30 – 07:30

Allen Forest Zoo in Kanpur | एलेन फोरस्ट जू (कानपुर चिड़ियाघर) –

क्षेत्रफल के अनुसार तीसरे नंबर पर भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कानपूर में स्थित है इस प्राणी उद्यान में लगभग 1250 जिव-जंतु मौजूद है यह चिड़ियाघर 1971 में खोला गया लेकिन आम लोगो के लिए यह प्राणी उद्यान 4 फरवरी सन 1974 ई में खोला गया था यहाँ आप अनेको प्रकार के जानवर भी सकते है यहाँ की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ जानवर पिंजरे में नहीं बल्कि खुले वातावरण में रहते है इस चिड़ियाघर में एक झील भी मौजूद है और उस झील में लगभग 60 मगरमच्छ मौजूद है

और जाने –

लखनऊ में घुमने की जानकरी हिंदी में,click here

वाराणसी में घुमने का सबसे अच्छा मौसम कौन सा है जाने हिंदी में ,click here

दुधसागर गोवा की जानकारी हिंदी में, click here

3 thoughts on “places to visit near kanpur 2022 | पर्यटन स्थल कानपुर –”

Leave a Comment