top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – लखनऊ में घुमने वाले जगह – उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबो का शहर कहे जाने वाला लखनऊ जो गोमती नदी के किनारे बसा हुआ है यहाँ आपको मुग़ल के जमाने का बहुत सारी ऊँची-ऊँची इमारत देखने को मिलती है तथा यहाँ घुमने के लिए दूर-दूर से पर्यटक भी आते रहते है और यहाँ की खूबसूरती देख कर बहुत आकर्षित हो जाते है अगर आप लखनऊ घुमने का सोच रहे है तो मै अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपकी पूरी मदद करने की कोशीश करूंगा तो आइये हम बात करते है लखनऊ में घुमने वाले जगहों के बारे में कुछ जानकारी


लखनऊ का इतिहास | लखनऊ का पुराना नाम
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – लखनऊ जो पहले कौशल राज्य का हिस्सा था कहा जाता है की यह पहले भगवान राम यहाँ के उत्तराधिकारी थे और उन्होंने इस जगह को अपने प्रिय भाई लक्ष्मण जो को सौंप दिया था इसीलिए लखनऊ का पुराना नाम लक्ष्मणपुर , लखनपुर , लक्ष्मणावती था लेकिन लखनऊ नाम कैसे पड़ा अभी इसमें असमानता है क्युकी कुछ लोगो का कहना है की सन 1526 ई में मुस्लिम इतिहासकार के राय के अनुसार बिजनौर के शेख यहाँ आये और उसी समय वास्तुकार लखना पासी के देख-देख में एक किला बनवाया जिसे लखना किला का नाम दिया गया और समय की रफ़्तार से साथ-साथ लखना किला लखनऊ के नाम में परिवर्तित हो गया


तथा हिन्दू साहित्य के अनुसार यहाँ श्री राम के सौतेले प्रिय भाई लक्ष्मण जी का जन्म हुआ था और यह जगह लखनपुर से समय के अनुसार बदलकर लखनऊ हो गया तथा मौजूदा समय में लखनऊ की स्वरूप की स्थापना नवाब आसफ़ुद्दौला ने सन 1775 ई किया और कुछ समय बाद लॉर्ड डलहौज़ी ने अवध का युद्ध किये बिना ही इस जगह को कब्ज़ा कर लिया और ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया
सन 1850 ई में अवध के अंतिम मुगल साम्राज्य काल के अधिकारी वाजिद अली शाह ने भी ब्रिटिश आधिपत्य को स्वीकार कर लिया और इस तरह से लखनऊ के नवाबो का शासन समाप्त हो गया तथा सन 1920 ई में उत्तर प्रदेश की राजधानी इलाहाबाद (प्रयागराज) से बदल कर लखनऊ कर दिया गया लेकिन उ.प्र. का उच्च न्यायलय इलाहाबाद ही बना रहा और लखनऊ में उच्च न्यायलय की एक बेंच लखनऊ में स्थापित किया गया


places to visit in lucknow for couple | places to visit in lucknow at night 2022 | lucknow places name | lucknow famous park | dating place in lucknow | लखनऊ के दर्शनीय स्थल | पर्यटक स्थल लखनऊ –
- हजरतगंज मार्केट
- घंटा घर
- ब्रिटिश रेजीडेंसी
- रूमी दरवाजा
- जामा मस्जिद
- जनपथ मार्केट (मीना बाज़ार)
- लखनऊ चिड़ियाघर ( जूलॉजिकल गार्डन)
- फिरंगी महल
- लखनऊ मरीन ड्राइव
- बड़ा इमामबाडा (भूलभुलैया)
- जनेश्वर मिश्र पार्क
- अंबेडकर मेमोरियल पार्क


Hajratganj Lucknow | हजरतगंज मार्केट लखनऊ –
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – यह बाज़ार लखनऊ का केंद्र माना जाता है तथा यहाँ लखनऊ के मुख्य शापिंग काम्प्लेक्स एवम मॉल भी मौजूद है यह मार्केट लखनऊ के परिवर्तन चौक पर स्थित है जिसका निर्माण सन 1810 ई में अमजद अली शाह ने करवाया था इस बाज़ार को विक्टोरियन लुक दिया है यहाँ की सारी दुकाने एक ही रंग में रंगे हुए देखने को मिलेगी यहाँ पर विक्टोरियन लाइट्स और फुहारे बेंच सभी विक्टोरियन लुक में आप देख सकते है


यहाँ पर आप छोटे-बड़े रेस्तरा होटल्स , शापिंग मॉल , मूवी थियेटर , बिग बाज़ार ,गांधी आश्रम , गुर्जरी हैंडलूम एम्पोरियम , कार शोरूम , ज्वेलरी शॉप , प्राचीन वस्तुओ का शॉप आदि आप देख सकते है
Clock Tower In Lucknow | घंटा घर लखनऊ –
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – इस घंटा घर का निर्माण नवाब नसीरूद्दीन हैदर ने जार्ज कपूर के आगमन पर सन 1887 ई में कराया था यह भारत देश का सबसे ऊँचा घंटा घर है जो लगभग 221 फिट ऊँचा है माना जाता है इस घंटा घर के निर्माण में उस समय लगभग 1.75 लाख रू का खर्चा हुआ था


यह घंटा घर हुसैनाबाद में स्थित है जो हुसैनाबाद इमामबाडा के थी सामने ही है इसका डिज़ाइन रास्केल पायने ने किया था यह घंटा घर पुरे विश्व भर में मशहूर है इस घड़ी में लगा पेंडुलम 14 फिट लम्बा और डेढ़ इंच मोटा है तथा इसकी सुइयां बंदूक धातु से बनी हुयी है जो लंदन के लुइगेट हिल से लाया गया था


British Residency in Lucknow | ब्रिटिश रेजीडेंसी लखनऊ –
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – इस रेजीडेंसी का निर्माण नवाब आसफ-उद-दौला जी के द्वारा सन 1775 ई में शुरू किया गया था और नवाब सआदत अली खान जी द्वारा सन 1800 ई में इसका कार्य पूर्ण हुआ था यह लखनऊ के एतिहासिक जगहों में भी शामिल है जो गोमती नदी के तट पर बसा हुआ है यह ब्रिटिश रेजिडेंट जनरल का निवास हुआ करता था


यह प्रत्येक सोमवार को बंद रहता है क्युकी इस दिन इसकी साप्ताहिक बंदी रहती है इस रेजीडेंसी के अन्दर प्रवेश करने के लिए आपको टिकट लेने पड़ते है जो भारतीय व्यक्ति के लिए प्रति व्यक्ति का दर 15 रू तथा विदेशी लोगो के लिए प्रति व्यक्ति दर 200 रू है
Rumi Darwaza Lucknow | रूमी दरवाजा लखनऊ –
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – इस रूमी दरवाजा का निर्माण नवाब आसफउद्दौला ने सन 1783 ई में कराया था यह अकाल के दौरान बनवाया गया था ताकि लोगो को रोजगार मिल सके यह इमारत लगभग 60 फिट ऊँचा है तथा इस दरवाजे की बनावट तुर्की के सुल्तान के मुख्य प्रवेश द्वार से बिलकुल मिलती-जुलती है इसीलिए इसे तुर्किश गेटवे भी कहा जाता है


इस दरवाजे के उपरी छोर पर छतरीनुमा आकृतियाँ बनी हुयी हैं जहां पहले के समय में इसके ऊपर लैंप रखा जाता था जो रात के अँधेरे में जगमगाते थे और इस दरवाजे की शोभा को बढाते थे और लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करते थे इस दरवाजे की सबसे ख़ास बात यह है यह दरवाजा बिना लोहे और बिना लकड़ी की बनी हुयी है


Jama Mosque In Lucknow | जामा मस्जिद लखनऊ –
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – इस जामा मस्जिद का निर्माण मोहम्मद शाह जी ने कराया था लेकिन निर्माण के समय ही सन 1840 ई में उनका अचानक मृत्यु होने के कारण उनकी पत्नी बेगम मल्लिका जहान जी ने 1845 ई में मस्जिद के निर्माण को पूर्ण किया यह मस्जिद छोटे इमामबाड़े के पश्चिम इलाके में स्थित है


इसकी कारीगारी की एक अलग ही अंदाज है क्युकी इस मस्जिद का चबूतरा लखौरी इट और महीन चुनो से बनाई गई है जो की इसकी सुन्दरता के विश्व भर में चर्चे है जो दिखने में बहुत ही आकर्षित लगते है और लोगो का मन मोह लेते है अगर आप नमाजी है तो आप अन्दर प्रवेश कर के इसकी सुन्दरता को बहुत ही अच्छे से अनुभव कर सकते है लेकिन अगर आप नमाजी नहीं है तो आपको बहार से इसका दीदार करने को मिलेगा क्युकी आप अन्दर नहीं जा सकते


Janpath market In Lucknow | जनपथ बाज़ार (मीना बाज़ार) लखनऊ –
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – यह मार्केट लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है यह लखनऊ में सबसे ज्यादा घुमने वाले बाजारों में से एक है यहाँ आपको छोटी-बड़ी दुकाने देखने को मिलेंगी जहां से आप अपनी खरीदारी कर सकते है यहाँ आप लखनऊ के प्रसिद्ध कपड़ो में से एक चिकेन कपड़ो की खरीदारी भी करे सकते है यहाँ आप खाने -पिने के लिए भी जा सकते है एक शब्दों में कहा जाए तो इस मार्केट में आपके जरुरत के सभी सामान उपलब्ध कराए जाते है


Zoo In Lucknow | लखनऊ चिड़ियाघर (प्राणि उद्यान लखनऊ) –
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – लगभग 72 एकड़ क्षेत्रफल में फैला यह चिड़ियाघर लखनऊ शहर के केंद्र में स्थित है इसका निर्माण सन 1921 ई में वेल्स के राजकुमार हिज रॉयल हाइनेस की यात्रा की याद बनवाया था तथा इसे वेल्स के राजकुमार के नाम से ही जाना जाता था लेकिन 4 जून 2001 को इसका नाम बदल कर लखनऊ प्राणि उद्यान किया गया फिर बाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने 2015 में इसका नाम बदलकर नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान किया इस चिड़ियाघर में हर साल लगभग 10 से 12 लाख लोग घुमने के लिए आते है इसमें 10 साल से कम बच्चे और बुजुर्ग लोगो को प्रवेश की अनुमति नहीं है


इस प्राणि उद्यान में 102 प्रजातियों के लगभग 911 तरह के पशु पक्षीओं का प्रवास है इस चिड़ियाघर में आप बहुत से जानवरों को देख सकते है जैसे - बब्बर शेर , गैंडा , काला हिरण , जेब़रा , रॉयल बंगाल टाइगर, भेडिया ,जेब़रा , मैना ,एशियाई हाथी , जिराफ ,विशाल गिलहरी , हिमालया काला भालू , हिरन , तीतर , सफेद बाघ , सांप , दरियाई घोडा , मगरमच्छ , घड़ियाल और काले हिरन आदि
Darul Uloom Firangi Mahal Lucknow | फिरंगी महल लखनऊ –
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – यह महल विक्टोरिया रोड और चौक के मध्य में स्थित है इस महल के नाम में भी बहुत सी कहानी है माना जाता है की चौक यूरोपियन लोगो के कब्जे में था जिसकी वजह से लोग उसे फिरंगी चौक कहते थे क्युकी यहाँ पहले फिरंगियों का राज हुआ करता था यह अंग्रेजो के ज़माने का महल है इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है


Marine Drive In Lucknow | लखनऊ मरीन ड्राइव –
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – लखनऊ के गोमती नदी से सटे एक सडक है जिसका नाम मुंबई के मरीन ड्राइव के नाम से रखा गया है यह लखनऊ के खास जगहों में शामिल है जहां सैकड़ो लोग नदी के किनारे अपना समय व्यतीत करने के लिए के जाते है और कुछ लोग टहलने के लिए तो कुछ वहा एन्जॉय करते है इस जगह का बहुत ही खुबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है अगर आप कभी लखनऊ जाते है तो यह जगह घूमना बिलकुल न भूले




Lucknow Imambada (Bhulbhulaiya) | बड़ा इमामबाडा (भूलभुलैया) लखनऊ –
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – इसका निर्माण नवाब अशिफुद्दौला जी ने सन 1784 ई से 1794 ई के मध्य में करवाया था जिसे हम भूलभुलैया के नाम से भी जानते है यह लखनऊ का एक एतिहासिक जगह में शामिल है कहा जाता है की उस समय इसका निर्माण होने में लगभग दस लाख रू की लगत आई थी और निर्माण होने के बाद भी सजावट और देख-रेख में सालाना पांच लाख रू तक का खर्चा आता था भूलभुलैया के छत तक जाने में आपको 84 सीढियों से होकर जाना पड़ता है लेकिन वहां तक ओई भी अंजन व्यक्ति नहीं जा पाता क्युकी इसका रास्ता लोगो को भ्रम में डाल देती है और लोग उसी में भटक जाते है इसीलिए इसे भूलभुलैया भी कहा जाता है
इसकी दीवारों की कारीगरी इस प्रकार की गई है की अगर कोई भी व्यक्ति बहुत धीरे बात करे (फुसफुसाए) भी तो वो आवाज़ दूर तक एक दम साफ़ सुनाई देता है तो दोस्तों आप सब बच के रहना अपना कोई भी पर्सनल बाते भूल कर भी भूलभुलैया में नहीं करना 😄😂 ईमारत के एक दम ऊपर चढने के बाद आप लखनऊ का एक शानदार नज़ारा देख सकते है इस ईमारत में एक अस़फी मस्जिद ,और आँगन की दो ऊँची इमारते तथा एक गहरा कुआं भी देख सकते है


Janeshwar Mishra Park Lucknow | जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ –
top-10-places-to-visit-in-lucknow-with-friends – इस पार्क को एशिया का सबसे सुन्दर और बड़ा पार्क माना जाता है इस पार्क को 5 अगस्त 2014 शहर के आम जनता है के लिए खोल दिया गया यह उद्यान लगभग 376 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है तथा इसके निर्माण में लगने वाली कुल धनराशी लगभग 168 करोड़ रू है 6 अगस्त 2012 को पार्क की आधारशिला उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के द्वारा रखा गया मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव जी का यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट भी था


पार्क की सुविधाए –
जनेश्वर मिश्र पार्क में आप अनेक प्रकार की सुविधाओं का आनंद ले सकते है जैसे – फूटबाल ग्राउंड , टेनिस कोर्ट , बोटिंग , डांस फ्लोर , जागिंग ट्रेक , साइकल ट्रेक , चीन की गंडोला बोट , थीम गार्डन फूड कोर्ट , जिम , तथा 207 फुट ऊँचा झंडा आदि आप देख सकते है
ambedkar memorial park lucknow | अंबेडकर मेमोरियल पार्क लखनऊ –
गोमती नगर में स्थित यह पार्क लखनऊ के मुख्य पर्यटक स्थलों में शमिल है यह पार्क लगभग 107 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ तथा इस पार्क को लगभग 700 करोड़ रू की लागत से सुश्री मायावती जी के द्वारा निर्माण कराया गया है इसके निर्माण में राजस्थान के लाल बलुआ पत्थरों का उपयोग किया गया है और इस पार्क में पत्थर की बनी लगभग 40 हाथियाँ भी मौजूद है जो दिखने में बेहद ही आकर्षित लगते है और उन पत्थरों की बनी एक हाथी की कीमत करीब 40 लाख रू है


इस पार्क में आप भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति के साथ-साथ श्री नारायण गुरु , बिरसा मुंडा , साहू जी महाराज , ज्योतिबा फूले तथा काशीराम जी के जैसे महान व्यक्तियों की प्रतिमा को भी देख सकते है


best time to visit In lucknow | लखनऊ में घुमने का सबसे अच्छा मौसम –
अगर आप लखनऊ घुमने का इरादा बना रहे है तो आपके लिए सबसे अच्छा मौसम सितम्बर से नवम्बर और फ़रवरी से अप्रैल तक का माना जाता है क्युकी दिसम्बर और जनवरी के महीने में आपकी ट्रेन या फ्लाइट थोडा लेट भी हो सकती है क्युकी उस समय लखनऊ के तरफ ज्यादा ठंडी का मौसम रहता है और ठंडी में कोहरे की वजह से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है क्युकी उस समय आपको किसी भी जगह को देखने का एक अच्छा और साफ़ नज़ारा देखने को नहीं मिलता है
और हाँ अगर आपको बारिश बहुत ज्यादा पसंद है तो आपके लिए सबसे अच्छा मौसम जून से लेकर अगस्त तक है इस समय बहुत बारिश होता है और बारिश के मौसम में जगहों को घुमने का मज़ा ही कुछ अलग है मुझे तो बारिश बहुत पसंद है और मै लखनऊ ज्यादातर बारिश के मौसम में ही जाता हूँ 🤗
How To Reach Lucknow By Road | सड़क के माध्यम से लखनऊ कैसे जाएँ ? –
लखनऊ कैसे पहुचे ?-
अगर आप सड़क के माध्यम से लखनऊ जाना चाहते है तो आप लग्जरी बस या अपने निजी साधन के द्वारा आसानी से जा सकते है आप दिल्ली , मुंबई , प्रयागराज , वाराणसी , झाँसी , आगरा , कानपूर , गोरखपुर , पटना , आदि से आप हाइवे के माध्यम से यात्रा कर सकते है
How To Reach Lucknow By Train | ट्रेन के माध्यम से लखनऊ कैसे जाएँ ? –
ट्रेन के माध्यम से कैसे पहुचें लखनऊ ? –
लखनऊ में आपको बहुत सरे रेलवे स्टेशन मिलेंगे लेकिन इसमें से सबसे मुख्य रेलवे स्टेशन चारबाग है आइल अलावा आप गोमती नगर , आलमनगर , ऐशबाग जंक्शन , लखनऊ सिटी , बादशाह नगर , आदि रेलवे स्टेशन पर भी उतर सकते है
लखनऊ के लिए आपको दिल्ली , मुंबई ,वाराणसी , पटना , गोरखपुर आदि जगहों से आसानी से ट्रेन मिल जायेगा
How To Reach Lucknow By Flight | हवाई यात्रा से कैसे जाएँ लखनऊ ? –
हवाई यात्रा से लखनऊ कैसे पहुँचे ?-
हवाई यात्रा से लखनऊ जाने के लिए बहुत ही सुविधाजनक माना जाता है क्युकी आप मुंबई , दिल्ली , कोलकाता , गोरखपुर , बैंगलोर , पटना आदि बड़े शहरो से सीधा चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट लखनऊ के लिए सीधा उड़ान भर सकते है और यहाँ पहुँचने के बाद आप टेक्सी या कैब के माध्यम से अपने जगह तक आसानी से जा सकते है
और जाने –
उत्तर प्रदेश की जानकारी हिंदी में , Click Here
हरिहर किला की ट्रैकिंग कैसे करें ,click here
गोवा का दुधसागर की खूबसूरती ,click here


This is the heading
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
Good day! I just wish to give you a huge thumbs up for your excellent information you have got here on this post. I am coming back to your blog for more soon. Good day! I just wish to give you a huge thumbs up for your excellent information you have got here on this post. I am coming back to your blog for more soon. נערות ליווי ברמלה
I was pretty pleased to discover this great site. I need to to thank you for your time for this particularly fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you book marked to see new stuff on your blog.