best places for photography in himachal pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह –

best places for photography in himachal pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह – देव भूमि कहे जाना वाला हिमांचल प्रदेश भारत के उत्तर-पश्चिमी राज्य में स्थित है हिमांचल प्रदेश को हम बर्फीले पहाड़ो का प्रांत या देव भूमि के नाम से भी जानते है एक शब्दों में कहा जाए तो यह स्वर्ग जैसा सुन्दर प्राकृतिक दृश्य वाला जगह है जहां घुमने के लिए देश-विदेश से लोग आते है हिमांचल में कपल को घुमने के लिए भी बहुत अच्छे-अच्छे जगह है और अगर आप फोटोग्राफी के बहुत शौक़ीन है तो आपके लिए हिमांचल प्रदेश बहुत ही बेस्ट जगह है तो आइये अब हम बात करते है हिमांचल प्रदेश की खूबसूरती और यहाँ फोटोग्राफी करने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में –

कुल्लुKullu
काज़ाKaza
मनालीManali
त्रिउन्द Triund
कसोलKasol
शिमलाShimla
खीरगंगाKheerganga
स्पीतिSpiti
सोलंग घाटीsolang valley
चंद्रताल झीलChandra Taal Lake

best places to visit himachal pradesh | coldest place in himachal pradesh | Himanchal pradesh me ghumne wale jagah –

समय बचाने के लिए,click here

Best 10 Place To Visit In Kullu | कुल्लू में घुमने की जानकारी –

best places for photography in himachal pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह – भारत के प्रसिद्ध जगहों में से एक कुल्लू बहुत ही ज्यादा खुबसूरत और आकर्षक जगह है जहाँ चारो तरफ पहडियाँ ही पहाड़ियाँ मौजूद है और यह एक ऐसी जगह जहां आप बर्फीली पहाड़ो के बिच अनेको तरह के रोमांचक खेल भी खेल सकते है तथा रिवर राफ़्टिंग , पैराग्लाइडिंग , ट्रेकिंग , याक सफारी , आदि करने साथ ही साथ आप हिमांचल की हसीन वादियों का आनंद भी ले सकते है अगर आपको कुल्लू में बर्फ़बारी का मज़ा लेना है तो आप शर्दियों के मौसम में घुमने जाए ठण्ड के मौसम में आप बर्फ़बारी का लुफ्त उठा सकते है कुल्लू में बर्फ़बारी होने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से लेकर फरवरी तक का माना जाता है जहां आप स्नोफॉल के साथ-साथ स्कीइंग करने का भी लुफ्त उठा सकते है

Best Places For Photography In Himachal Pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह –
Kullu Tour Image

कुल्लू में फोटोग्राफी के लिए कुछ मुख्य जगह –

Best Places For Photography In Himachal Pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह –
Kullu Travlling Image

काज़ा में घुमने वाले जगह | best place to stay in kaza | kaza Place information | kaza lahaul spiti Hindi Information –

best places for photography in himachal pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह – काजा हिमाचल प्रदेश के लाहौल तथा स्पीती जिले में लगभग 3,650 मीटर (11,980 फुट) की उचाई पर स्थित एक बहुत ही सुन्दर नगर है जो स्पीती नदी के किनारे स्पीती घाटी में स्थित है यहाँ एक भरन स्टेशन है जो जिसका प्रयोग आराम करने के लिए किया जाता है तथा यहाँ चोटियों की उंचाई पर आपको छोटे-छोटे होटल भी देखने को मिलेंगे जहां आप ठहर सकते है

यह जगह शिमला से लगभग 425 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यह बहुत ही ज्यादा आकर्षित करने वाले जगहों में से एक है इसके अलावा हम यहाँ कोमोक , हिक्किम, तथा लांगिया मठ में भी घूम सकते है यह जगह फोटोग्राफी करने के लिए बहुत ही बेस्ट जगह मानी जाती है यह एक बहुत ही ठंडी जगह मानी जाती है इसीलिए आप कभी भी इस जगह पर जाएँ तो अपने साथ गर्म कपडे और अपने जरुरत के सामान जरुर साथ रखे

मनाली में घुमने की जानकारी | Best month to visit Manali | मनाली में घुमने का सबसे अच्छा महिना | Best 10 Tourist Places In Himachal Pradesh | Place To Visit In Manali Hindi Information –

भारत में मनाली एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध और बहुत ही ज्यादा खुबसूरत जगह है जहाँ चारो तरफ पहाड़ ही पहाड़ और हरियाली छाई हुयी है मनाली में घुमने वाले जगह तो आपको बहुत सारे मिल जायेंगे और साथ ही में आप बर्फ़बारी का आनंद भी उठा सकते है जो नवम्बर से लेकर फरवरी के बिच होता है (Manali Snowfall Time) कुछ बहुत ही खास जगह भी हैं जिसके बारे में मै आपको जानकारी दूंगा मनाली में आप पैराग्लाडिंग , ट्रेकिंग , राफ्टिंग , बंजी जंपिंग का भी लुफ्त उठा सकते है अगर आप प्राकृतिक प्रेमी है तो मनाली आपके सबसे बेस्ट जगह है वैसे तो मनाली को हम हनीमून स्पॉट (Manali Honeymoon Destination) भी कहते है क्युकी ज्यादातर लोग हनीमून के लिए भी कुल्लू मनाली जैसे खुबसूरत जगहों चुनते है मनाली में आपको फोटोग्राफी करने के लिए बहुत ही अच्छी-अच्छी जगहे मिल जायेंगे जैसे –

Best Time For Triund Trek Hindi Information | त्रिउन्द की जानकारी –

त्रिउन्द हिमाचल प्रदेश के बहुत ही लोकप्रिय जगहों में से एक है जो धर्मशाला से लगभग 2-3 घंटे का रास्ता है त्रिउन्द के कांगड़ा घाटी की सुन्दरता मानो जैसे कोई स्वर्ग हो जिसकी उंचाई लगभग 2800 मीटर है जहां आप रात की कैम्पिंग भी कर सकते है त्रिउन्द में ट्रेकिंग करने के लिए आप धर्मकोट या मैक्लॉडगंज से शुरू कर सकते है यहाँ की ट्रेकिंग पूरी करने के बाद आप उंचाई से शाम का नज़ारा देख सकते है जो त्रिउन्द का सबसे खास पल माना जाता है जिसका दृश्य देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते है धर्मकोट के गालू मंदिर से आप ट्रेकिंग करना चाहते है तो आपके लिए यह रास्ता थोडा आसान रहता है और गालू मंदिर से त्रिउन्द कि पूरी ट्रेकिंग करीब 7-8 किलोमीटर तक का है

Best Places For Photography In Himachal Pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह –
Triund Place

त्रिउन्द की ट्रेकिंग करने के लिए सबसे अच्छा समय जून-नवम्बर की शुरुवात तक का माना जाता है क्युकी इस समय मौसम शुहावना रहता है और चारो तरफ हरियाली रहती है नवम्बर के बाद त्रिउन्द में बहुत ही ज्यादा ठंडी पड़ती है अगर आपको ठंडी का मौसम बहुत ही अत्यधिक पसंद है तो आप नवम्बर-जनवरी के बिच में ट्रेकिंग कर सकते है लेकिन नवम्बर-जनवरी के बिच यहाँ बहुत बर्फ़बारी भी होती है लेकिन इस बिच आप ट्रेकिंग करने में थोडा सावधान रहें आप अपने साथ कुछ गर्म कपडे रखे और चिकित्सा सहायाक किट (Medical Kit) अपने पास अवश्य रखे और हो सके तो अपने साथ एक गाइड जरुर ले जाएँ

Best Places For Photography In Himachal Pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह –
Triund Camping

Best places to visit in kasol | famous Places to Visit in Kasol | कसोल में घुमने की जानकारी –

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित कसोल एक बेहद ही खुबसूरत और आकर्षित गाँव से जो हिमाचल घुमने वाले हर सैलानियों के जुबां पर रहती है यह एक हिल स्टेशन भी है जिसकी एक झलक पाने के लिए विदेश से लोग आते है विदेशी लोगो में सबसे ज्यादा यहाँ इजराइल के टूरिस्ट आते है इसीलिए इसे भारत का इजराइल भी कहा जाता है कसोल गाँव में प्रवेश करते ही आपको इजराइल के रंग-ढंग दिखना शुरू हो जायेंगे चारो तरफ आपको रंग बिरंगे टेंट अलग अलग तरह के लोगो का पहनावा देख कर आपको ऐसा अनुभव होगा मानो जैसे आप विदेश में आ गए हो यहाँ पर आप इजराइल के भोजन का स्वाद भी ले सकते है

कसोल से लगभग 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित मणिकर्ण शाहीब गुरुद्वारा भी है जहाँ जाकर आप माथा टेक सकते है और वहाँ के लंगर के प्रसाद को ग्रहण भी कर सकते है तथा आप यहाँ लगभग 200-300 रू में ही कैम्पिंग भी कर सकते है

Best time to go shimla | best time to visit shimla | शिमला में घुमने की जानकारी –

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक बहुत ही अत्यधिक खुबसूरत हिल स्टेशन है जो 2200 मीटर की उंचाई पर स्थित है यह जगह सबसे ज्यादा हनीमून और फोटोग्राफी के लिए प्रसिद्ध है अगर आपको प्राकृतिक की खूबसूरती देखनी है तो आप एक बार शिमला घुमने जरुर आये और यहाँ के जगहों का आनंद ले शिमला में सबसे प्रसिद्ध यहाँ का माल रोड माना जाता है और आप शिमला के पहाड़ियों का लुफ्त उठाना चाहते है तो आपके लिए यहाँ टॉय ट्रेन की भी सुविधा उपलब्ध है जो कई खुबसूरत पहाड़ो और घाटियों से होते हुए गुजरती है यहाँ आप बर्फीली पहाड़ियों का भी आनंद ले सकते है

Best Places For Photography In Himachal Pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह –
Shimla Tour Image

Shimla Photography Place | शीमला में फोटोग्राफी करने के लिए मुख्य जगह –

  • समर हिल शिमला
  • द रिज शिमला
  • कुफरी शिमला
  • माल रोड शिमला
  • जाखू हिल शिमला
  • कालका शिमला
  • क्राइस्ट चर्च शिमला
  • चैल हिल स्टेशन
Best Places For Photography In Himachal Pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह –
Shimla Place Image

kheerganga trek in december | दिसम्बर के महीने में खीरगंगा घुमने की जानकारी –

मणिकरण से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित खीरगंगा स्थित है जो गर्म झरनों और अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है यहाँ आपको चारो तरफ घने जंगल और खुबसूरत पहाड़ियां देखने को मिलेंगी साथ ही में आप यहाँ माउंट क्लाइम्बिंग तथा कैम्पिंग भी कर सकते है अगर आप फोटोग्राफी करना चाहे तो ये जगह आपके लिए बहुत बेस्ट है शाम के समय में आप लैंडस्केप फोटोग्राफी भी कर सकते है जो आपके लिए एक बहुत ही अलग दृश्य के साथ सबसे बेस्ट फोटोग्राफी होगी तथा दिसम्बर के महीने आप यहाँ बर्फ़बारी का आनंद भी ले सकते है

Best Places For Photography In Himachal Pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह –
Kheerganga Place Image

अगर आप दिसम्बर के समय खीरगंगा घुमने की सोच रहे है तो आप कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखे –

  • अपने साथ गर्म कपडे जरुर रख लें
  • अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे
  • हो सके तो एक गाइड को अपने साथ रखे
  • आप अपने पास अपना कोई भी पहचान पत्र साथ रखे
  • सावधानी से रहे और खीरगंगा घुमने का आनंद उठाये
  • अपने साथ मेडिकल किट और कुछ जरुरी दवाएं भी साथ में रखे
  • अपने जरुरत के सामानों को एक बैग में कर के सब एक साथ रखे
  • बर्फीली पहाडो के ऊपर चढ़ते समय बहुत ही ज्यादा सावधानी रखे
  • अपने साथ बहुत कम उम्र के बच्चे और ज्यादा बूढ़े व्यक्ति को ना लेकर जाएँ
  • अपने साथ पॉवर बैंक जरुर लेकर जाएँ क्युकी पहाड़ो के ऊपर आपको बिजली मिलने की सुविधा बहुत कम होगी

How To Go Spiti Valley | स्पीति घाटी कैसे जाए | स्पीती घाटी घुमने की जानकारी

12,500 फिट की उंचाई पर स्थित स्पीती घाटी एक बहुत ही ज्यादा रोमांचक जगह है जो चारो तरफ से बर्फीली पहाडियों से घिरा हुआ है जिसे हम ठंडा रेगिस्तान भी कहते है जो भारत के प्रसिद्ध ठंडे स्थानों में शामिल है इस घाटी के ऊपर छोटे -छोटे मठ और झोपड़ियां देखने को मिलेंगी जो इस जगह को और भी खुबसूरत बना देती है इसके अलावा आपको यहाँ आपको बहुत साड़ी जगह देखने को मिलेगी जहाँ आप जाकर घुमने के साथ-साथ फोटोग्राफी भी कर सकते है तो आइये हम जानते है स्पीती घाटी में घुमने वाले जगहों बारे में है

Best Places For Photography In Himachal Pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह –
Spiti Place

How to Reach Spiti Valley | स्पीती घाटी कैसे पहुँचे ? –

स्पीती घाटी जाने के लिए सबसे आसान रास्ता आपके लिए आपको मनाली से होकर मिलेगा जो कुल्लू जिले में पड़ता है इसके अलावा आप सुमदो से होकर भी जा सकते है जो किन्नौर जिले में पड़ता है इन दो सड़क मार्ग से होते हुए आप आसानी से लाहौल तथा स्पीती घाटी तक जा सकते है तथा स्पीती घाटी के सबसे नजदीकी हवाई अड्डा कुल्लू है और सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमला , जोजीन्द्र नगर , तथा चंडीगढ़ है 
Best Places For Photography In Himachal Pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह –
Spiti Valley

Information About Solang Valley In Hindi | सोलंग घाटी की जानकारी –

मनाली शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित सोलंग वैली पर्यटकों का सबसे लोकप्रिय जगह है जहां हज़ारो की संख्या में पर्यटन घुमने के लिए जाते है यह घाटी व्यास कुंड और सोलंग गाँव के मध्य मनाली से रोहतांग वाले रास्ते में स्थित है यहाँ आप ओपन मिनी जीप का सफ़र भी तय कर सकते है और साथ में आप यहाँ घुड़सवारी, पैराग्लाडिंग , आदि रोमांचक चीजो का लुफ्त उठा सकते है सर्दियों के मौसम में यहाँ बहुत बर्फ़बारी भी होती है जहाँ आप स्नोफाल का मज़ा भी ले सकते है और बर्फ से ढकी पहाडो के ऊपर आप स्कीइंग कर सकते है और आपको एक ख़ास यादगार पल बनाने के लिए सारे गतिविधियों को (Activities) को अपने कैमरे में कैद कर सकते है

Chandra Taal lake Hindi Information | चंद्रताल झील की जानकारी –

लगभग 4300 मीटर की उंचाई पर स्थित भारत के खुबसूरत झीलों में से एक चन्द्र ताल झील जो सारे पर्यटक को अपने तरफ आकर्षित करता है यहाँ पर ट्रेकिंग करने वाले लोगो के लिए बहुत ही ख़ास-ख़ास जगह है जो ट्रेकिंग को और भी रोमांचक बनाता है चन्द्र ताल झील के लिए ट्रेकिंग जून तथा अक्टूबर में शुरू किया जाता है अगर आप इस झील पर ट्रेकिंग करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेस्ट समय जून और अक्टूबर का होगा

अगर आप यहाँ आना चाहते है तो आप अपने साथ एक मजबूत लकड़ी की छड़ी , टार्च , वाटर प्रूफ जूते , थर्मल वियर , मोटेजैकेट , हैवी वौलेंस , स्वेटर , स्नो कैप , लेदर ग्लव्स , ऊनी मोज़े , मेडिकल किट , जरुरी दवाएं , और कैम्पिंग के लिए छोटा टेंट आदि ले सकते है और याद रहे आप अपने साथ किसी भी छोटे बच्चे या ज्यादा उम्र के किसी व्यक्ति को साथ न लेकर ट्रेकिंग करें आप सावधानी रखते हुए अपनी ट्रेकिंग करे और चन्द्र ताल झील घुमने का आनंद उठाये

Best Places For Photography In Himachal Pradesh | हिमांचल प्रदेश में घुमने वाले जगह –
Chandra Taal Lake Image

और जाने –

भारत में पहाड़ी इलाको की जानकारी , click here

दुबई की जानकरी हिंदी में , click here

गोवा में घुमने वाले जगह , click here

Leave a Comment