Leh Ladakh Bike Trip | बाइक से कैसे जाएँ लेह लद्दाख – सबसे पहले तो मै आपको बता दू की अगर आप लद्दाख ट्रिप (Ladakh Trip)का एन्जॉय करना चाहते है तो आपको असली मज़ा बाइक के माध्यम से ही आएगा क्युकी बाइक के जरिये आप वहाँ की खुली हवाओं और वहां की हसीन वादियों का लुफ्त उठा सकेंगे लेकिन वहाँ बाइक से जाना इतना आसान नहीं जितना आप समझ रहें है क्युकी लेह का सफ़र करने के लिए आपको 3500 मीटर ऊँचे पहाड़ की चढ़ाई करनी होती है जो इतना आसान नहीं होता है
मै आपको बताता हु की आपको रास्ते में कौन-कौन सी परेशानियां आएँगी और आप उस परेशानियों से कैसे बचेंगे तथा साथ में आप अपने जरुरत के कौन-कौन से सामान लेकर जाएं और किस रास्ते से होकर आप लेह तक पहुच सकते है
Best time to visit In Ladakh | ladakh weather | Cold Desert Ladakh | लेह लद्दाख में बाइक से घुमने की पूरी जानकारी | लद्दाख में घुमने की जानकारी –
समय बचाने के लिए,click here
Leh Ladakh Bike Trip | बाइक से कैसे जाएँ लेह लद्दाख ?- अगर आप लद्दाख में घुमने की बात करे तो आपने ये जरुर देखा होगा या सुना होगा की जब कोई भी व्यक्ति लेह– लद्दाख जाता है तो ज्यादातर बुलेट बाइक को ही क्यों चुनते है यह बात कभी न कभी आपके दिमाग में जरुर आई होगी तो आप बिलकुल घबराइये नहीं मै आपके इस प्रश्न का उत्तर देता हूँ की
लेह-लद्दाख की ट्रिप पर जाने के लिए ज्यादतर लोग रॉयल एनफील्ड बुलेट को ही क्यों चुनते हैं ?
सबसे पहले तो आप सब ये बात जरुर जानते होंगे की बुलेट एक बहुत ही ज्यादा दमदार और वजनदार बाइक है जो की सड़क से बिलकुल चिपककर चलती है और गाडी फिसलने की भी दिक्कत नहीं होती और जिसे चलाने में आपको बिलकुल भी परेशानी नहीं होती है तथा बुलेट का इंजन भी बहुत ही ज्यादा मजबूत माना जाता है और बुलेट गाडी की सबसे खास बात यह है की गाडी का इंजन ठंड के मौसम में भी ज्यादा ठंडा नहीं होता है इसीलिए ये गाडी बार-बार बंद भी नहीं होती बीएस अपनी मंजिल की और चलती रहती है और रही बात वजन की तो ये गाडी आपका सारा भार और साथ में सारे सामान का भी भार आसानी से उठा सकती है
अगर एक साधारण बुलेट की इंजन के बारे में बात करे जैसे Royal Enfield Bullet 350 cc जो ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में दोहरा (Dual) चैनल ABS के साथ आगे टायर में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मौजूद होता है जिसकी इंजन और क्षमता की बात की जाए तो Bullet 350 cc में 346cc एकल सिलेंडर इंजन है जो कि 5250 RPM पर 20.1 BHP की पावर की उर्जा का उत्पादन करता है तथा चार हजार RPM पर 28 Nm का टॉर्क उत्पाद करता है। इसीलिए इसे बहुत ही मजबूत गाडी मानी जाती है जो लम्बे टूर के लिए लोग सबसे ज्यादा बुलेट बाइक का ही चुनाव करते है
FAQ – लेह-लद्दाख के बारे में पूछे गये कुछ प्रश्न –
Qus -Leh Ladakh Bike Trip From Delhi 2022 | किस किस रास्ते से जा सकते है लेह लद्दाख ?-
- दिल्ली से आप जम्मू, कश्मीर के श्रीनगर कारगिल की तरफ से लदाख जा सकते हैं और उसी रास्ते से वापस आ सकते है
- दिल्ली से चंडीगढ़ मनाली केलांग होते हुए लेह तक जा सकते है और उसी रास्ते से वापस भी आ सकते है
- सर्किट रूट दिल्ली से जम्मू श्री नगर कारगिल होते हुए लेह जाइये और वापस के समय मनाली होते हुए वापस आ सकते हैं ज्यादातर लोग यही रास्ता चुनते है इस रस्ते में आपकी बाइक 3100 से 3400 किलोमीटर तक चलेगी
- अगर आप मनाली वाले रास्ते से जाते है और उसी रास्ते से वापस आते है तो आपकी बाइक लगभग 3000 किलोमीटर तक चलेगी
Qus कौन सी बाइक लेकर जाना चाहिए ? –
- आप 100 cc से लेकर 1000 cc तक की बाइक लेकर जा सकते है बस आपकी बाइक बिलकुल मेन्टेन होनी चाहिए और फुल सर्विसिंग होनी चाहिए
- लेकिन लेह-लद्दाख की ट्रिप पर जाने के लिए ज्यादतर लोग रॉयल एनफील्ड बुलेट को ही चुनते हैं
- वर्मतमान समय में मनाली से लेकर लेह तक रास्ते में कोई भी पेट्रोल पम्प नहीं है इसीलिए आप अपने साथ रिजर्व पेट्रोल लेकर जाएँ
Qus – लद्दाख टूर कितने दिन का बनाये ? / साथ क्या लेकर जाएँ –
- लदाख टूर कम से कम 10 से 15 दिन का बनाये तब आप लदाख के खूबसूरती का अच्छे से आनंद ले पाएंगे
- साथ में नि गार्ड और एल्बो गार्ड जरुर लेकर जाएँ ग्लब्ज लेले गर्मी के लिए भी और ठंडी के लिए भी हेलमेट राइडिंग गियर
- राइडिंग जैकेट राइडिंग पेंट बाइक की पूरी टूल किट साथ में लेले और हो सके तो बाइक वही लेकर जाएँ जिसका टायर टुबेलेस हो इंजन आयल का स्माल पैक गर्म कपडे वाटर proof बैग रेन कोट आदि अपने जरुरत के सभी सामान अपने पास रखें
- पॉवर बैंक पोस्टपेड सिम अपने पास रखें हो सके तो आप अपने पास एयरटेल (Airtel) या BSNL सिम रखें
- लदाख के तरफ ज्यादातर लोग BSNL का ही सिम प्रयोग करते हैं क्युकी BSNL का नेटवर्क ज्यादा रहता है
- हो सके तो अपने साथ आप एक सिंपल फ़ोन पोस्टपेड वाला सिम लगा कर रखे क्युकी बड़ी फ़ोन का चार्जर जल्दी खत्म हो जाता है अगर आपके पास पॉवर बैंक है तो आपको उतना परेशानी नहीं होगी
- अगर आप श्रीनगर वाले रास्ते से जायेंगे तो आपको बस एक परमिट की जरुरत होगी
- लेकिन मनाली वाले रास्ते से जायेंगे तो आपको दो परमिट की जरुरत होगी
- मनालि वाले रास्ते से जायेंगे तो पहला परमिट मालानी से रोहतांग के लिए पास लगेगा उसके बिना आप वहाँ से आगे निकल नहीं पाएंगे और रोहतांग से आप बाइक के लिए भी परमिट ले सकते है लेकिन उसके लिए पहले आपको आगे जिस होटल में रुकना है उसका पास या ऑनलाइन बुकिंग दिखानी होगी तब आप भाड़े की बाइक लेकर आगे तक सकते है
- इसलिए ज्यादातर लोग श्रीनगर कारगिल होते हुए लेह तक जाते है लेह पहुचने के बाद दुसरे परमिट की जरुरत होती है उसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्टर भी कर सकते है
- जिसका लिंक www.lahdclehpermit.in/ है यह परमिट लेह में घुमने के लिए होता है अगर आप ऑनलाइन ररजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे है तो आप लेह पहुचने के बाद DC Office लेह में जाकर परमिट बनवा सकते है
- आपको लेह में जिस जगह भी घूमना चाहते है उस जगह के लिए परमिट बनवानी पड़ती इसलिए आप को जो फॉर्म दिया जायेगा या ऑनलाइन में जो फॉर्म दिखेगा उसमे जो जो जगह आपको दिखेगा आप उन सारे जगहों को टिक कर दीजिये
- अगर उस फॉर्उम में दिए गये सारे जगहों को टिचक करते है तो आप लेह के किसी भी जगह को घूम सकते है क्युकी आपको खुद ही नहीं पता होगा की आपको लेह में कहाँ-कहाँ घूमना है क्युकी वो जगह आपके लिए बिलकुल नयी होगी
- अगर आप सभी जगहों का परमिट बनवाते है तो लगभग 700 से लेकर 1000 तक खर्चा प्रति व्यक्ति का आएगा
- परमिट बनवाने के बाद आप उस परमिट की कम से कम 10 फोटोकॉपी करवा लीजिये क्युकी कई जगह पर उसकी एक फोटोकॉपी को जमा कर लेते है
- आप खुद का टेंट भी लेकर जा सकते है या होटल में रह सकते है और खाने पिने में नार्मल खाने में आपका खर्चा प्रति व्यक्ति 250 से 300 तक का आएगा
Qus – परमिट के लिए क्या क्या दस्तावेज (Docoment) लगेगा ?
- आधार कार्ड फोटो पासपोर्ट साइज़ वोटर ID कार्ड आदि दस्तावेज होने जरुरी है
Qus leh bike trip budget | लदाख जाने में कितना खर्चा आएगा? –
- अगर आप नार्मल बाइक जैसे 100 cc तक का ले कर जाते है तो आपका प्रति व्यक्ति का खर्चा 10000 से 15000 तक का होगा
- और आप बुलेट गाड़ी से जाते है तो लगभग 25000 तक का खर्च होगा
Qus – लेह लदाख जाने का सबसे अच्छा समय/मौसम | Best Time To Visit In Leh Ladakh? –
- लेह लदाख घुमने का सबसे अच्छा समय मई से लेकर जून तक का महिना माना जाता है
- जुलाई-अगस्त में बहुत ज्यादा बारिश आता है अगर आपको बारिश बहुत पसंद है तो आप इस सीजन में भी जा सकते है
- अगर आप सितम्बर-अक्टूबर के महीने में जाते है तो आप वहां बर्फ़बारी (Snow Fall) होते हुए देख सकते है जो बहुत ही ज्यादा आकर्षक लगता है
- आप चंडीगढ़ से लदाख के लिए भी बाइक भाड़े पर ले सकते है
- आप फ्लाइट से लेह जा सकते है लेह से भी आप बाइक भाड़े पर ले सकते है अगर आप वहां बाइक बुलेट 350 cc का लेते है तो प्रति दिन का खर्च 1400 रू से लेकर 1800 रू तक है
- साथ में आपको बाइक सारा कागज हेलमेट सारा सामान बाइक किट (Bike Kit) मिलेगा और बाइक पूरी तरह सर्विसिंग मिलेगी बस आपको पेट्रोल अलग से डलवाना पड़ेगा
- आप रॉयल एनफील्ड की हिमालायाँन लेना चाहते है पर डे का खर्चा 2000 से 2500 तक का आएगा
- मनाली से भी आप बाइक ले सकते है और वहां से भी आपका खर्चा लगभग प्रति दिन 2000 रू तक का आएगा
ध्यान दे –
Leh Ladakh Bike Trip | बाइक से कैसे जाएँ लेह लद्दाख ? – अगर आप दिल्ली से या किसी अन्य शहर से भाड़े की बाइक लेकर जायेंगे तो आपके लिए परेशानी हो सकती है क्युकी बहुत सारे लोगो को ऐसी परेशानियां आई है की वहां के लोकल लोग बाहर की आई हुयी भाड़े की गाडियों को जल्दी परमिट नहीं देते है तो बाहर शहर से बाइक रेंट लेने से पहले सारी चीजे कन्फर्म कर ले की क्या उस बाइक की परमिट लदाख में मिलेगी या नहींअगर आप अपनी पर्सनल बाइक लेकर जाते है तो आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी
Good day! I just wish to give you a huge thumbs up for your excellent information you have got here on this post. I am coming back to your blog for more soon. Good day! I just wish to give you a huge thumbs up for your excellent information you have got here on this post. I am coming back to your blog for more soon. נערות ליווי ברמלה
Thanks ☺
I was pretty pleased to discover this great site. I need to to thank you for your time for this particularly fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you book marked to see new stuff on your blog.
इतनी सारी जानकारी देने के लिए धन्यवाद आपका
बहुत बहुत धन्यवाद आपका
इतनी सारी जानकारी देने के लिए धन्यवाद आपका
बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Best information mai sirf personal bike permit k bare mai Janna chahta tha
Thanks
Thank_you