Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी-

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी- भारत में घुमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक पहाडो की रानी के नाम से प्रसिद्ध मसूरी किसी जन्नत से कम नही है जहां घूमना लाखो लोगो का सपना होता है जहां आपको चारो तरफ हरियाली ही हरियाली और ऊँचे-ऊँचे पहाड़ नज़र आएंगे इस जगह गंगोत्री तथा यमनोत्री का प्रेवश भी होता है इसीलिए इसे पहाडो की रानी भी कहते है
मसूरी हिल स्टेशन की खोज ब्रिटिश के आधिकारी “लेफ्टिनेंट फ्रेडेरिक यंग” (Frederick Young) ने किया था जो एक प्राकृतिक प्रेमी थे और उन्हें ऐसे ऐसे सुन्दर प्राकृतिक जगहों का खोज करना बेहद प्रिय था फ्रेडेरिक यंग ने मसूरी की जलवायु बिलकुल अपने देश इंग्लैंड के जैसे महसूस किया इसीलिए यंग ने अपने जीवन के कुछ हसीं पल मसूरी में व्यतीत किया

Top 10 Places to visit in Mussoorie at night | मसूरी में घुमने वाले जगह | मसूरी में घुमने लायक जगह –

समय बचाने के लिए,click here

गनहिल Gunhill In Mussoorie Place
धनोल्टी Dhanaulti Place
क्लाउड ऐंड Cloud End
लाल टिब्बाLaal Tibba
कैंप्टी फालkempty Fall In Mussoorie
मसूरी झीलMussoorie Lake
झड़ीपानी झीलJharipani Waterfall
म्युनिसिपल बगीचाMuncipal Garden
ज्वाला मंदिर jwala Temple
तिब्बत्ती मंदिरTibetan Temple

गनहिल में घुमने वाले जगह | Gunhil place in Mussoorie –

गनहिल जगह मसूरी की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है यह जगह समुद्र ताल से लगभग 2024 मीटर की उंचाई पर स्थित है बर्फ़बारी के दौरान यहाँ का नज़ारा ही कुछ अलग दीखता है जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है इस जगह का नाम गनहिल पड़ने का एक कारण यह है की प्राचीन समय में जब घडी नहीं होती थी तो इसी जगह की सबसे ऊँची पहाडो की छोटी पर चढ़ कर गन चलाई जाती थी जिसकी वजह से यहाँ के लोगो को समय का पता चल जाता था और तभी से इस जगह का नाम गनहिल हो गया यहाँ की सबसे खास बात यह भी है की आप यहाँ से हिमालय की श्रृंखलाओं की देख सकते है

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी-
Credited to – https://templeknowledge.com

धनोल्टी की जानकारी | Dhanaulti Place In Mussoorie –

धनोल्टी मसूरी का एक हिल स्टेशन है जो मसूरी से अगर यहाँ लगभग 24 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है अगर आप प्राकृतिक प्रेमी है तो आपके लिए यह जगह बहुत ही ज्यादा पसंदीदा रहेगा क्युकी यहाँ पर आपको ठहरने का भी प्रबंध है बहुत सारे रिसोर्ट और होटल यहाँ मौजूद है जहां आप रुककर प्राकृतिक के बिच अपनी छुट्टियों के आनंद ले सकते है यहाँ से आप पहाडो के जंगलो का नज़ारा देख देख सकते है जो चारो तरफ हरियाली से ही भरी पड़ी है धनोल्टी के आस-पास आपको और भी घुमने वाले जगह मिल जायेंगे जैसे – कनाताल , सुकंदा देवी मंदिर , तथा देवगढ़ इत्यादि |

क्लाउड ऐंड का दृश्य | Cloud End Information –

क्लाउड एंड मसूरी की खुबसूरत जगहों में से एक है यह मसूरी से लगभग 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है अगर आपको पहाडो के बिच शांति वाले जगह घूमना [पसंद है तो मानो यह जगह बिलकुल आपके लिए ही बनी है यहाँ वादियों में आपको बहुत ही खुबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे इस जगह एक क्लाउड एंड के नाम से होटल भी स्थित है जहां आप रुक सकते है जिसके चारो तरह ऊँचे-ऊँचे पहाडो के साथ-साथ घने घने जंगल भी मौजूद है जिसका नज़ारा देखकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी-
Credited BY – euttaranchal.com

लाल टिब्बा मसूरी की जानकरी | Laal Tibba Place In musoorie –

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी- मसूरी की सबसे ऊँची चोटी माने जाने वाली लाल टिब्बा जहां आपको चारो तरफ लाल पहाड़ देखने को मिलते है इसीलिए इस जगह का नाम लाल टिब्बा है बहुत से लोग इसे डिपो हिल के नाम से भी जानते है यहाँ पर दूरदर्शन के ब्राडकास्टिंग स्टेशन तथा इंडिया रेडियो टावर भी स्थित है लाल टिब्बा के पहाड़ इतने ऊँचे है की आप इन पहाडो की चोटियों से दूरबीन की मदद से नंदादेवी , बद्रीनाथ , गंगोत्री के पहाडो की चोटियों को देख सकते है

कैंप्टी फाल मसूरी | kempty Fall In Mussoorie | Best Places In Mussoorie For Couples –

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी- मसूरी के सबसे बड़े झरने की अगर हम बात करे तो वो है कैंप्टी फाल जो चकराता रोड पर मौजूद है यह झरना अंग्रेजो के समय से चर्चित है क्युकी अंग्रेजो के समय से यहाँ पर कैम्पिंग लगाकर टी (चाय) पार्टी होती थी और तभी से कैम्पिंग शब्द से कैंप और (Tea)शब्द से टी जो मिलाकर कैंप्टी शब्द लिया गया और तभी से इस जगह को कैंप्टी फाल कहा जाने लगा इस जलप्रपात का पानी 40 फिट की उंचाई से निचे की तरफ गिरता है जो साल के 12 महीने तक गिरता है इसीलिए इसका लुफ्त उठाने के लिए आप किसी भी मौसम में जा सकते है और इस जगह का आनंद उठा सकते है

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी-
Credited to – exoticmiles.com

मसूरी झील की जानकारी | Mussoorie Lake Information | Mussoorie Lake Hindi Information –

यह झील मसूरी से लगभग 7 किलोमीटर की दुरी पर देहरादून मार्ग पर स्थित है यहाँ आप बोटिंग और पैडल बोटिंग का लुफ्त उठा सकते है यह जगह एक तरफ का पिकनिक स्पॉट भी मान जाता है जहां लोग आकर पिकनिक मनाते है और झील के साथ-साथ दून घाटी और वहां के खुबसूरत गाँव के नज़ारो का आनंद लेते हैं यह झील सिटी बोर्ड तथा देहरादून विकास प्राधिकरण के मदद से निर्माण किया गया है

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी-
Credited to – tourmyindia.com

झड़ीपानी झील की जानकारी | Jhadipani Lake Hindi Information –

मसूरी के बार्लो गंज में स्थित झड़ीपानी झील पर्यटकों को अपनी तरफ बेहद आकर्षित करता है क्युकी यहाँ से आपको सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा आपके मन को मनमोहित कर देगी इस झील के चारो तरफ हरे-भरे पेड़-पौधे और ऊँचे-ऊँचे पहाड़ इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते है जिसे देखने के बाद हर कोई इस जगह बार-बार जाना पसंद करता है अगर आप कभी मसूरी घुमने का प्लान बना रहे है तो इस जगह बिलकुल न भूले

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी-
Credited to – optimatravels.com

म्युनिसिपल बगीचा मसूरी | मसूरी में घुमने वाले पर्यटक स्थल | Company Garden | Muncipal Garden In Mussoorie –

म्युनिसिपल बगीचा को हम कंपनी बाग़ (Comapny Garden) के नाम से भी जानते है यह गार्डन मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टैंड से लगभग 4 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यह गार्डन 20वीं शताब्दी से मौजूद है जिसका निर्माण भू-वैज्ञानिक (Geologist) डॉ. एच. फाकनार थे इस गार्डन में आप बहुत प्रकार के पेड़-पौधे और बहुत ही सुन्दर-सुन्दर फुल-पत्तियाँ देख सकते है जो अलग-अलग प्रकार के होती होती जिन्हें देख कर आपना मन बिलकुल प्रसन्न हो जायेगा खुबसूरत नजारों के साथ-साथ बच्चो के खेलने के लिए बहुत सारे राइड और झूले भी मौजूद है

ज्वाला मंदिर मसूरी की हिंदी जानकारी | jwala Devi Temple In Mussoorie Hindi Information –

चारो तरफ हरियाली और खूबसूरती नजारों से घिरे यह मंदिर हिन्दू धर्म के देवी माँ दुर्गा जी की रूप कहे जानी वाली माँ ज्वाला देवी जी का है इस मंदिर में देवी के नौ रूपों की पूजा होती है ज्वाला देवी मंदिर मसूरी से लगभग 8 किलोमीटर की दुरी पर मौजूद है पर्यटक यहाँ मंदिर के दर्शन के साथ-ही साथ प्राकृतिक दृश्य का भी लुफ्त उठाते है ज्वाला देवी टेम्पल से आप शिवालिक पर्वतमाला , देहरादून घाटी तथा यमुना घाटी के प्राकृतिक दृश्य को भी देख सकते है

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी-
Credited to – tourmyindia.com

तिब्बत्ती मंदिर मसूरी की जानकारी | Tibetan Temple Mussoorie | Temple Information In Mussoorie –

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी- तिब्बती मंदिर एक बौद्ध सभ्यता मंदिर है ऐसा माना जाता है की बौद्ध गुरु दलाई लामा ने मसूरी में आकर इसी जगह शरण लिया था इस मंदिर के अंदर एक ड्रम है जिसे लोग बजाते है वह के स्थानीय निवासी लोगो का ऐसा मानना है की जो कोई भी पर्यटक भक्त यहाँ आकर इस ड्रम को बजता है तो उसका हर मनोकामना पूर्ण होता है यह मंदिर की खूबसूरती लोगो को अपने तारफ आकर्षित करती है क्युकी इसके चारो हरियाली और ऊँचे-ऊँचे पहाड़ देखने को मिलते है जिससे देख लोग अपने आप ही इस जगह खींचे चले आते है

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी-
Credited to – hellotravel.com
How To Reach Mussoorie In Easy Way | आसान रास्तो से मसूरी कैसे पहुँचे –

मसूरी जाने के लिए आपको सबसे आसान तरीका मै आपको बताता हु आप मसूरी हवाई जहाज , बस , ट्रेन , या पर्सनल कार से भी जा सकते है तो आइये अब हम बात करते है की कैसे जाएँ मसूरी

How To Reach Mussoorie By Flight | हवाई जहाज के माध्यम से मसूरी कैसे जाएँ ? –

आप दिल्ली से फ्लाइट के माध्यम से जाते है तो आपके लिए सबसे आसान रहेगा जो आपको मसूरी के निकटतम हवाई अड्डे देहरादून के जॉलीग्राण्ट विमानक्षेत्र ( Jolly Grant Airport Dehradun ) पर उतरेगा जहां से आप कैब ,बस कर के मसूरी तक पहुच सकते है देहरादून हवाई अड्डे से मसूरी की दुरी लगभग 60 किलोमीटर तक है

How To Reach Mussoorie By Bus | बस के माध्यम से मसूरी कैसे जाएँ | निजी वाहन के माध्यम से मसूरी तक कैसे पहुंचे –

अगर आप बस के माध्यम से या अपने निजी वाहन के माध्यम से मसूरी घूमना चाहते है तो आपके लिए सबसे आसान तरीका दिल्ली से है जहां से आपको निजी बस , सरकारी बस , डीलक्स बसें भी मिलती है जो आपको मसूरी तक लेकर जाती है दिल्ली से मसूरी की दुरी लगभग 276.3 किलोमीटर है जो आपको वाया सहारनपुर रोड से होते हुए लेकर जाती है जिसमे आपका पूरा 6-7 घंटे लगते है

या

नैनीताल से भी आसानी से आपको मसूरी के लिए बसें मिल जाती है नैनीताल से मसूरी की दुरी लगभग 318.3 किलोमीटर है जो वाया NH734 से होते हुए जाती है जिसमे आपको पूरा 7-8 घंटे तक का सफ़र तय करना पड़ता है

How To Reach Mussoorie By Train |ट्रेन के माध्यम से मसूरी कैसे जाएँ –

मसूरी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून है जहां से मसूरी 30 किलोमीटर की दुरी पर है देहरादून भारत के अन्य कई हिस्सों से देहरादून से जुड़ा हुआ है जहां से आप आसानी से देहरादून तक आ सकते है

इस-इस जगहों से आपको आसानी से देहरादून के लिए ट्रेन मिल जाएँगी

गोरखपुर ,वाराणसी , उज्जैन , इंदौर ,हावड़ा , अमृतसर जंक्शन , मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन , बान्द्रा टर्मिनस , ओखा रेलवे स्टेशन , कोच्चुवेली रेलवे स्टेशन , इलाहाबाद छिवकी , नई दिल्ली , हावड़ा देहरादून स्पेशल , आजमगढ़ , जोधपुर , श्री गंगानगर जंक्शन , अहमदाबाद , मालदा टाउन , होशियारपुर , श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन , कोटद्वार रेलवे स्टेशन , डिब्रुगढ़ रेलवे स्टेशन , पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन , प्रतापगढ़ जंक्शन , बठिंडा जंक्शन , हिमाचल एक्सप्रेस , टनकपुर रेलवे स्टेशन ,जैसलमेर रेलवे स्टेशन आदि |

Mussoorie Lake Tourist Attraction |क्यों कहते है पहाडो की रानी-
Credited to – The Truth World

Best Time To VIsi In Massoorie Hindi Information | मसूरी जानके के लिए सबसे अच्छा समय –

मसूरी जाने के लिए आप गर्मी और सर्दी के मौसम में भी जा सकते है क्युकी गमरी के मौसम में भी मसूरी में ठंड का माहौल बना रहता है और मसूरी की ठंडी-ठंडी हवा आपको बहुत ही सुकून भरा पल व्यतीत करती है इसीलिए ज्यादातर लोग गर्मी के मौसम में ही सर्द के एहसान करने के लिए मसूरी घुमने पसंद करते है

अगर आपको स्नोव्फाल बहुत पसंद है तो मसूरी घुमने का सबसे अच्छा महिना दिसम्बर-जनवरी के बिच का माना जाता है जिसमे आप स्नोव्फाल का मज़ा ले सकते है सर्द के मौसम में मसूरी के पहाड देखने का मज़ा ही कुछ अलग है क्युकी उस समय ऐसा एहसास होता है की सारे पहाडो को सफ़ेद चादर से ढक दिया गया हो जो दिखने में बहुत ही अद्भुत लगते है

अगर आप बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाको को घूमना पसंद करते है आप थोड़ी सावधानी के साथ मसूरी का लुफ्त बारिशो के मौसम में भी उठा सकते है पहाडो के ऊपर से जब बरिशे निचे की तरफ गिरती है तो देखने में आपका मन बिलकुल प्रसन्न हो जाता है

😊😊😊🙏🙏🙏😊😊😊

दोस्तों यह थी मेरी मसूरी में घुमने वाले जगहों की जानकारी मुझे उम्मीद है की मेरी जानकारी आपको पसंद आएगी अगर मेरी इस पोस्ट में कोई कमी होगी तो आप सब मुझे जरुर बताएं मै उस कमी को पूर्ण करने की पूरी कोशिश करूँगा
धन्यवाद ! |

Leave a Comment