समय बचाने के लिए,click here
Place to visit dudhsagar waterfalls goa – दूधसागर जलप्रपात गोवा और कर्नाटक राज्य की सीमा पर भगवान महावीर अभ्यारण्य के मोल्लेम नेशनल पार्क के अन्दर स्थित है जो की एक बहुत ही खुबसूरत एवं आकर्षक झरना है यह 310 फिट ऊँचे पहाड़ पर मांडवी नदी से बहती हुयी दूध जैसी जलधारा है जिसे देखने से लगता है की पहाडो से दूध की नदी बह रही हो इसीलिए इसे दूधसागर कहा गया है
जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते जब मै पहली बार दूधसागर फाल्स को देखा तो मै खुद हैरान था क्युकी झरने से जो पानी गिर रहा था वो बिलकुल ही दूध के जैसे सफ़ेद और बहुत ही अद्भुत नज़ारा था तथा इसके चारो तरफ घने और हरे भरे जंगल भी है जिसकी वजह से दूधसागर की शोभा और बढ़ जाती है
Dudhsagar Falls In Goa | the famous Place dudhsagar falls | गोवा का सबसे मशहुर वाटर फॉल्स | दूधसागर जलप्रपात गोवा –
How to reach Dudhsagar falls Goa | Dudhsagar Waterfall Booking Price | गोवा से दूधसागर फॉल्स कैसे पहुंचे –
आप जीप सफारी के माध्यम से जा सकते है इसके लिए कोलेम से आपको जीप सफारी का सफ़र तय कर सकते है जो की छोटी-छोटी नदीयों को पार करते है आप दूधसागर तक जाने का आनंद ले सकते है यदि आप कोलेम से जीप सफारी करना चाहते है तो उसका किराया आपको लगभग 3000 रुपए तक देने होंगे जिसमे कम से कम सात 7 लोग उसमे बैठ सकते है आप यहाँ ट्रेन , बस ,तथा हवाई यात्रा या पर्सनल गाड़ी के माध्यम से भी जा सकते है
कैसे जाएँ –
जाने के लिए सबसे पहले आपको वन विभाग गेट पर जाकर एक रशीद लेना होगा जिसका शुल्क 50 रू प्रति व्यक्ति को देना होता है उसके बाद आप जीप ले सकते है वहां से दूधसागर लगभग 1 घंटे के अन्दर पहुँच जायेंगे लेकिन आपको वहां 20-25 मिनट पैदल चलना होगा उसके बाद आप वहां का नज़ारा देख सकते है वहां जाने के बाद आपको लाइफ जैकेट भी मिलेगा जिसको पहनने के बाद आप पानी में उतर सकते है और स्विमिंग कर सकते है
जब आप ट्रेन से गोवा जाते है तो आपको दूधसागर का नज़ारा बहुत ही बेहतरनी देखने को मिलता है वहां कुछ-कुछ ट्रेन रूकती भी है जिससे की आप वहां का आनंद ले सके
What is the best time to visit Dudhsagar Falls? | दूधसागर जलप्रपात जाने का सबसे अच्छा समय क्या है? –
Place to visit dudhsagar waterfalls goa – दूधसागर जलप्रपात देखना चाहते है वहां जाने का सबसे अच्छा महिना जून से सितम्बर तक का माना जाता है क्युकी उस समय बारिश का मौसम होता है और बारिश के मौसम में दूधसागर अपने चरम पर होता है जिस समय हम दूधसागर जलप्रपात का बेहद खुबसूरत दृश्य देख पाते है इसीलिए यहाँ जाने के लिए बारिश का मौसम सबसे उचित माना जाता है
गोवा की जानकारी हिंदी में , click here
Dudhsagar Waterfall Opening Times | दूधसागर वॉटरफॉल खुलने का समय –
यह हफ्ते में सातो दिन खुला रहता है इसका खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक है
दूधसागर वॉटरफॉल के आस-पास घुमने वाले जगह –
- दूधसागर वृक्षारोपण
- नेत्रावली जलप्रपात
- फार्म स्टे गोवा
- मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान
- तांबडी सुरला मन्दिर और वॉटरफॉल
- सह्याद्री स्पाइस फार्म गोआ
- गोवा क्रूज
How To Reach Dudhsagar Water Falls By Bus ? | सड़क मार्ग से दूधसागर वॉटरफॉल कैसे पहुंचे ? –
यदि आप सड़क के माध्यम से दुधसागर जाना है तो आप एन.एच. 4 ए राज्यमार्ग से होते हुए जा सकते है
क्युकी यह हाईवे दूधसागर जलप्रपात के तरफ ही जाती है
गोवा पर्यटक विकास निगम की कई बसे भी चलती है जो आपको वाटरफाल तक ले जाती है
How To Reach Dudhsagar Water Falls By Train ? |ट्रेन के माध्यम से दूधसागर वॉटरफॉल कैसे पहुंचे?-
यदि आप ट्रेन से जाना चाहते है तो आप गोवा एक्सप्रेस(Goa express – 12779) के माध्यम से जा सकते है जो थोड़ी समय के लिए यहाँ रूकती भी है
यह रोजाना पैसेंजर ट्रेन है दुधसागर से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन सोनालियम है जो की दुधसागर से 1 किलोमीटर की दुरी पर है
इसके आस-पास एक और रेलवे स्टेशन है जो की कुलेम नाम से है लेकिन यह स्टेशन दुधसागर से लगभग 6 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है
How To Reach Dudhsagar Water Falls By Flight ? | हवाई यात्रा के माध्यम से दूधसागर वॉटरफॉल कैसे पहुंचे?-
हवाई मार्ग के माध्यम से जाने के लिए आपको दाबोलीम हवाई अड्डा पर उतरना पड़ेगा
यहाँ से आपको दुधसागर लगभग 70 किलोमीटर की दुरी पर पड़ेगा
आप दाबोलीम हवाई अड्डा पर उतर कर कैब के जरिये जा सकते है