नमस्कार,
Shiradi Temple Information In Hindi – जिसे एक बहुत ही पवित्र स्थान भी माना जाता है यहाँ हमेशा हज़ारो लाखों लोग बहुत ही दूर दूर से आते है और दर्शन करते है (Shiradi Ghat) शिरडी जो की महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है, यहाँ आप रेलवे के जरिये भी जा सकते हैं, , यहाँ के ज्यादातर लोगो की भाषा मराठी है लेकिन यहाँ के लोग हिंदी एवंम कुछ कुछ लोग अंग्रेजी भाषा भी समझते है मराठी भाषा में शिरडी को ‘शिर्डी’ भी कहते है, कहा जाता है की साईं बाबा यही पर रहते थे और यहीं पर इनकी समाधी भी है जिसकी वजह से दूर दूर से लोग यहाँ आते है और दर्शन करते है तो आइये हम आपको शिरडी यात्रा की जानकारी के साथ साथ वहां के दैनिक कार्यक्रम की जानकारी भी देते है
शिरडी में आरती लेने के लिए क्या करें-
समय बचाने के लिए,click here
Shiradi Temple Information In Hindi – अगर आप शिर्डी जाते है आप वहाँ की आरती लेना न भूले क्युकी वहाँ की आरती बहुत ही कम लोगो को ही मिल पाती है. आप ऐसे समय अपने घर से निकले की शिरडी सुबह के 3 बजे तक पहुच जाएँ क्युकी वहाँ की आरती 4 am. से शुरू हो जाती है शिर्डी में रेलवे स्टेशन भी है स्टेशन से लगभग 5 किमी की दुरी पर साईं बाबा का मंदिर स्थित है
शिरडी जाएँ तो सबसे पहले क्या करें-
Shiradi ghat Temple Information In Hindi – सबसे पहले आप किसी होटल में या लाज में रुके फ्रेश हो जाए और तब आप मंदिर के लिए निकले मंदिर के पास आप किसी से भी पूछिये गेट संख्या 1 वहा पहुचने के बाद आप पूछिए टोकन कहां मिलेगा क्युकी आपको मंदिर के अंदर प्रवेश करने के लिए टोकन की आवश्यकता होगी आप जाकर टोकन ले लीजिये और आप लाइन में लग जाइये कतार आगे बढ़ते जायेगा और आपको भी साईं बाबा का दर्शन करने का सौभग्य प्राप्त होगा तथा आप साईं बाबा की आरती आसानी से ले सकते है
शिरडी जाने का सबसे अच्छा समय| Best time to visit Shirdi –
शिरडी पहुँचने का सबसे अच्छा समय है सुबह के 3 बजे क्युकी अगर आप इस समय जायेंगे तो आपको साईं बाबा की आरती भी मिल जाएगी और अच्छे से दर्शन भी हो जायेगा आप पहुँच कर किसी सस्ते होटल में रूम भी ले सकते है या शिरडी मंदिर के तरफ से बहुत से रूम भी उपलब्ध कराए जाते है जो बिलकुल फ्री या बहुत कम रुपयों में मिल जाते है जहां आप नहा कर अपना सामान रखकर रूम को लॉक करके मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते है
Shiradi ghat status | शिरडी के दैनिक कार्यक्रम एवंम समय-
समय |
कार्यक्रम |
4.00 (प्रातः) | मंदिर खुलता है |
4:30(प्रातः) | ककड़ आरती |
5.00 (प्रातः) | भजन साईं बाबा मंदिर में |
5 .05(प्रातः) | मंगल स्नान समाधी मंदिर में |
5.35 (प्रातः) | आरती “शिरडी मझ पंढरपुर” |
5.40(प्रातः) | समाधि मंदिर में दर्शन शुरू |
11.30(प्रातः) | द्वारकामाई में चावल और घी के साथ धुनी पूजा |
12.00 (पूर्वाहन) | मध्यान्ह आरती |
4.00 (पूर्वाहन) | पोथी (भक्ति पाठ / अध्ययन) समाधि मंदिर में |
सुर्यास्त पर | धुप आरती |
8.30-10.00 (पूर्वाहन) | समाधि मंदिर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भक्ति गीत |
10:30 (पूर्वाहन) | शेज आरती |
Other places to visit near Shirdi| शिरडी के पास घुमने के अन्य जगह –
- श्री साईं बाबा संस्थान मंदिर
- समाधी मंदिर
- द्वारकामाई
shiradi live darshan |साईं बाबा के लाइव दर्शन के लिए यहाँ क्लिक करे |
hotels in shiradi | शिरडी में ठहरने के लिए यहाँ क्लिक करे
shirdi to shani signapur distance | शनि शिंगणापुर-
यह प्राचीन शनि भगवान् का मंदिर है जो शिर्डी से लगभग 70किमी दुरी पर स्थित है यहाँ आप निजी वाहन बस या टेक्सी के द्वारा जा सकते हैं, या आपका अपना वाहन है तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी इस मंदिर में कोई मूर्ति नहीं है बस एक काला पत्थर है जिसे शनि भगवान जी के रूप में पूजा जता है और उस पत्थर के ऊपर लोग ज्यादातर तेल चढाते हैं क्युकी मैंने भी सुना है की वहां तेल चढाने से हमारे कष्ट दुर होते है और मैंने खुद वहाँ तेल चढाया भी है वहाँ एक भी घर में या दुकान में ताला नहीं लगाते क्युकी ऐसा माना जाता है की यहाँ की रक्षा शनि भगवान् करते है