10 Best Places to Visit in Deoria | देवरिया वाटर पार्क | पर्यटक स्थल देवरिया –

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया – अगर आप कभी देवरिया घुमने आते है तो आप हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से देवरिया की जानकारी ले सकते है जो आपके लिए महत्वपूर्ण होगी और आप आसानी से देवरिया के जगहों के बारे में जाने सकते है और यहाँ घुमने का आनंद ले सकते है तो आइये अब हम बात करते है देवरिया में घुमने वाले जगह और देवरिया के आस-पास घुमने वाले जगहों के बारे में

Deoria Waterpark | places to visit in deoria | deoria tourist places | जिला देवरिया | पर्यटन स्थल देवरिया | देवरिया वाटर पार्क | देवरिया में पर्यटन स्थल –

समय बचाने के लिए,click here

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया – देवो की नगरी कहा जाने वाला देवरिया जो भारत देश के उत्तर प्रदेश में स्थित एक नगर है जो गोरखपुर से लगभग 53 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है इसे जिले का मुख्यालय भी माना जाता है deoria pin code – 274001 है. देवरिया जिले से मात्र 30 किलोमीटर की दुरी पर कुशीनगर स्थित है जहां महात्मा बुद्ध का एक प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल भी मौजूद है जहाँ विदेश से भी लोग दर्शन के लिए आते है मै आपको बता दू की पहले कुशीनगर देवरिया जिला में ही आता था

देवो का स्थान कहा जाने वाला देवरिया देवराहा बाबा का जन्मभूमि है तथा शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जी की समाधी के लिए भी मशहूर है कहा जाता है की यह क्षेत्र बहुत पहले घने जंगलो से घिरा हुआ था जिसमे देवता लोग वास करते है और प्राचीन काल से यह देवताओं और आर्यों की संयुक्त भूमि रही है जिसके कारण इसे देवो का स्थान या देव भूमि देवरिया कहा जाने लगा देवरिया का पुराना नाम देवारण्‍य था लेकिन अंग्रेजी राज्य-काल से देवरिया शब्द बोला जाने लगा यह चीनी मिल तथा गन्ने की खेती के लिए भी बहुत प्रसिद्ध था लेकिन वर्तमान समय में यहाँ की बहुत से चीनी मिल बंद हो गये है यहाँ की मुख्य भाषा हिंदी एवम भोजपुरी है

Deoria me ghumne wale jagah | Top Tourist Places to Visit in Deoria | देवरिया में घुमने वाले जगह | देवरिया में घुमने वाले स्थान –

देवरिया वाटरपार्क Water park In Deoria
सूरज काम्प्लेक्स देवरिया Suraj Complex In Deoria
देवरिया रेलवे स्टेशन Deoria Sadar Railway Station
मेडिकल कालेज देवरिया Medical Collage In Deoria
छोटा पार्क Chota Park In Deoria
हनुमान मंदिर Hanuman Temple
देवरही माता मंदिर Devrahi Mata Mandir
गायत्री माता मंदिर Gaytri Mata Temple
श्याम मंदिर Shayam Temple
श्री तिरुपति बालाजी मन्दिर Shee Tirupati Bala Ji Temple Deoria
देवरहा बाबा आश्रम Devraha Baba Aashram
अहिल्यापुर मंदिर Ahilyapur Temple Deoria
दुगेश्वरनाथ मंदिर रुद्रपुर देवरिया Temple of Dugdheshwar Nath Rudarpur

Deoria me Water Park  kahan hai ? – 

Deoria Waterpark | Just Chill Waterpark Deoria | Water Park In Deiria | देवरिया वाटरपार्क | देवरिया वाटर पार्क कैसे जाएँ | देवरिया वाटर पार्क कैसे पहुंचे –

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया – देवरिया जिला वासियों के लिए एक नयी तरक्की की शुरुवात होने जा रही है क्युकी जिले में वाटर पार्क बनकर तैयार हो चूका है जो जस्ट चिल्ल वाटर पार्क के नाम से है यह पिपरपाती नहर के रास्ते से होते हुए बैकुंठपुर रोड के तरफ पड़री मल्ल चौराहे पर स्थित है जहां चारो तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी जहां आप एक खुले आसमान के निचे प्राकृतिक के साथ-साथ नहाने का लुफ्त भी उठा सकते है वर्तमान समय 15-06-2022 से यह वाटरपार्क सभी लोगो के लिए खोल दिया गया है

जिसमे आपको लगभग 500रू एंट्री फीस देना होगा और स्विमिंग कॉस्टयूम के लिए अलग से चार्ज देना होगा यह देवरिया वासियों के लिए यह एक बहुत ही खुशनुमा पल होगा क्युकी अब आपको वाटरपार्क के लिए देवरिया से कही बाहर नहीं जाना होगा आप अपने देवरिया में ही वाटर पार्क का लुफ्त उठा सकते है

Suraj Complex Movies Theater In Deoria City | सूरज काम्प्लेक्स देवरिया

सूरज काम्प्लेक्स देवरिया रेलवे स्टेशन से लगभग 1.5 किलोमीटर की दुरी पर हनुमान मंदिर रोड रामलीला मैदान से लगभग 200 मीटर की दुरी पर V मार्ट (वी मार्ट) के बगल में स्थित है जहां आप ट्रेंड में कपड़ो की खरीददारी के साथ-साथ मूवी देखने का भी लुफ्त उठा सकते है सूरज काम्प्लेक्स में 2 मूवीज थिएटर है और इसमें आपको हाई High Quality speaker के साथ-साथ स्लाइडिंग थियेटर चेयर (Sliding Theatre Chair) की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है पहले इसका नाम suraj talkies deoria सूरज टाकिज देवरिया था बाद में इसका नाम suraj multiplex deoria हुआ |

अगर आप सूरज काम्प्लेक्स देवरिया में मूवी टिकेट बुक करना चाहते है तो आप bookmyshow deoria के माध्यम से मूवी टिकट बुक कर सकते है और अपने समय अनुसार यहाँ पहुँच कर मूवी देखने का आनंद उठा सकते है मूवी टिकट का रेट अलग-अलग है जो लगभग 220 रू से लेकर 280 रू तक है

10 Best Places to Visit in Deoria | देवरिया वाटर पार्क | पर्यटक स्थल देवरिया -

Deoria Railway Station | देवरिया रेलवे स्टेशन का झंडा कितना फुट ऊँचा है ? | देवरिया रेलवे स्टेशन –

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया – यह उत्तर प्रदेश के मुख्य रेलवे स्टेशनो में शामिल है जहाँ 100 फुट ऊँचा तिरंगा लहराया गया है जो देवरिया वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है Deoria Sadar रेलवे स्टेशन पर 3 प्लेटफार्म है और 4 रेलवे लाइन बिछी हुयी है इसका गोदाम रेलवे से चकियवा ढले के समीप तक है जहां सैकड़ो ट्रक खड़ी रहती है और मालगाड़ी के आते है उसमे से सारा सामान अपने ट्रक में लोड कर के उसे सही स्थान तक ले जाती है तथा वाहन पार्किंग के दो स्टैंड भी है और स्टेशन से बहार निकलते है पुलिस चौकी भी मौजूद है जहां आप अपनी सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते है और रेलवे स्टेशन के बाहर आपको खाने पिने एवं ठहरने के लिए होटल , रेस्तरा , लाज , गेस्ट हाउस , भी मिल जायेंगे

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
Deoria Flag Image
10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
देवरिया रेलवे स्टेशन

Medical Collage In Deoria | Deoria Medical College | मेडिकल कालेज देवरिया

देवरिया मेडिकल कालेज जिसे हम महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के नाम से जानते है जहाँ पर मेडिकल के छात्रों की पढाई पूरी हो पायेगी और देवरिया के दूर गाँव से आने वाले मरीजो के लिए भी बहुत राहत मिल जाएगी अभी तक इस मेडिकल कालेज में 100 एमबीबीएस (MBBS)के लिए 100 सिट की अनुमति मिली है जिसे आगे चलकर सितो की उपलब्धियों को बढाया जा सकता है मेडिकल कालेज का शिलान्याश माननीय योगी जी महाराज ने 26 दिसंबर-2018 में ही कर दिया था उसके बाद मेडिकल कालेज का निर्माण होना शुरू हो गया जो सन 2022 अगस्त के महीने में इसका निर्माण पूर्ण हुआ मेडिकल कालेज के निर्माण में लगभग 200 करोड़ रूपये का बजट लगा है

10 Best Places to Visit in Deoria | देवरिया वाटर पार्क | पर्यटक स्थल देवरिया -
Medical College Deoria

Pandit Din-Dayal Upadhyay Park Deoria | पं दीनदयाल उपाध्याय पार्क

पं दीनदयाल उपाध्याय पार्क जिसे हम छोटा पार्क देवरिया के नाम से भी जानते है जो जिले के न्यू कॉलोनी में स्थित है देवरिया रेलवे स्टेशन से लगभग 2-3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है इस पार्क में चारो तरफ आपको हरियाली देखने को मिलेंगी तथा इस पार्क के दाहिने तरफ आपको एक बहुत ही खुबसूरत गुरु द्वारा देखने को मिलेगा जहां आप जाकर अपने मन को शांत कर सकते है और माथा भी टेक सकते है इस पार्क में बच्चो को खेलने के लिए झुला , स्लाईडिंग , भी मौजूद है

इसमें एक रेस्तरा भी है जहां आप अपने मन पसंद की फ़ास्ट फूड भी खा सकते है ज्यदातर लोग यहाँ टहलने और समय बिताने के लिए आते है अगर आप कपल है तो आपके लिए यह जगह बहुत अच्छी है आप जाकर यहाँ समय बिता सकते है पार्क के ठीक पीछे वाले रास्ते में आपको बहुत सारी खाने पिने वाली चीजे मिल जाएँगी जैसे , पानी पूरी , समोसे , टिकिया चाट , फालूदा , बर्गर , नूडल्स , फ्राइड राइस , मेंचुरियां , पनीर टिक्का , मंचाऊ सूप , मोमो , चाय , कॉफ़ी , कोल्ड ड्रिंक आदि आप खा सकते है

Hanuman Mandir Deoria | Hanuman Temple Deoria | famous Temple In Devriya | हनुमान मंदिर देवरिया –

यह मंदिर देवरिया रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर राघव नगर में स्थित है जो देवरिया जिले का प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है जहां प्रत्येक मंगलवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है शनिवार के दिन भी यहाँ कुछ श्रद्धालु दर्शन करने आते है वैसे यह मंदिर का कपाट रोजाना खुलता है आप रात्री 8 बजे के पहले यहाँ दर्शन कर सकते है

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
हनुमान मंदिर देवरिया

इस मंदिर के पीछे एक तालाब भी है जहां आप जाकर अपना समय व्यतित कर सकते है तथा इस तालाब में अनेको प्रकार के मछलियों को देख सकते है अगर आप शॉपिंग करना चाहते/ चाहती है तो हनुमान मंदिर के निकट राघव नगर में शॉपिंग माल जैसे , वी मार्ट , एस.एस. माल , एम् बाज़ार , दुल्हन साडी कलेक्सन , रामलीला मैदान आदि जगहों से खरीददारी भी कर सकते है

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
Hanuman Temple Deoria

Deoria Tal | Devrahi Mata Temple Deoria | देवरही माता मंदिर देवरिया –

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया – Devrahi Mandir Deoria के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है क्युकी कहा जाता है की देवरही मंदिर के नाम पर ही देवरिया का नाम है इस मंदिर में बहुत से लोग शादी -विवाह के रसम भी करते है तथा इस मंदिर में माता सती जी का मुख्य प्रतिमा है माना जाता है की साधू संत , ऋषि-मुनी तथा देवताओं ने यज्ञ करके इस भूमि का शुद्धिकरण किया था यह मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है कहा जाता है की शहर के उत्तर तरफ के जंगलो में खुदाई में यहाँ देवी के चरण मिले थे उसी समय से लोग उसी चरण को एक पिंडी के रूप में पूजा करते थे तथा उस समय उन चरणों में बहुत सारे चमत्कार भी देखने को मिले

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
देवरही मंदिर देवरिया

इस मंदिर तक जाने के लिए आप कुशीनगर बाइपास से गायत्री मंदिर के बगल से एक सड़क मार्ग गया हुआ है आप उस रास्ते के माध्यम से जा सकते है या गोरखपुर रोड मार्ग से होते हुए सोमनाथ मंदिर के तरफ से भी आप इस मंदिर तक पहुँच सकते है यह देवरही टोला सिन्धी मिल कॉलोनी में स्थित है इस मंदिर में एक तालाब भी है जिसे हम देवरिया नौका विहार के नाम से भी जानते है ( Nauka Vihar In Deoria) जहां पैडल बोट की सवारी भी कर सकते है जहां सेल्फी पॉइंट भी है जहां आप फोटो खिचवा सकते है इसके अलावा आप रुक कर अपना समय भी बिता सकते है

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
Devrahi Mata Temple Deoria

शुक्रवार तथा सोमवार को यहाँ ज्यादातर श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए आते है यहाँ नवरात्रि के समय बहुत ही ज्यादा भक्तो की भीड़ होती है और यहाँ पुरे 9 दिन मेले का माहौल बना रहता है बहुत ही दूर-दूर से लोग नवरात्रि के समय देवरही माता जी के मंदिर में दर्शन करने के लिए आते है

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
देवरही माता मंदिर तालाब देवरिया


 

Somnath Temple Deoria | श्री बाबा सोमनाथ मंदिर देवरिया –

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
Somnath Temple Deoria

Somnath Mandir Deoria के प्रसिद्ध मंदिरों में एक है यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है शिवरात्रि तथा सावन के महीने में यहाँ पुरे 1 महीने बहुत भीड़ होती है और सावन के प्रत्येक सोमवार मेला भी लगता है लोग यहाँ भगवान शिव की पूजा करने तथा जलाभिषेक करने के लिए आते है यह एक एतिहसिक मंदिर भी है क्युकी –

लगभग 500 वर्ष पहले घने जंगल में एक व्यक्ति भटक कर पहुंचा उसे सबसे पहले यह पत्थर दिखा जिसमे बहुत ज्यादा चमक था उसके बाद उस आदमी ने वहां के लोगो को ये बात बताई और दर्जन भर लोगो ने मिलकर उस पत्थर को हटवाना चाहा लेकिन वो पत्थर नहीं हट सका फिर भी लोगो ने हार नहीं मानी और उस पत्थर को हाथी के द्वारा खिचवाया गया लेकिन फिर भी पत्थर वहा से थोडा भी नहीं हिला

उसी रात में जब वो आदमी सोया था जिसने पहली बार पत्थर को देखा था उसके सपने में भगवान शिव प्रकट हुवे और बोले की जिस पत्थर को तुम हटवाना चाह रहे हो वो मै खुद स्वयं हूँ तभी उस आदमी की नींद खुली और देखा की उसके अगल बगल कोई व्यक्ति नहीं था और तभी उसने लोगो को पूरी बात बताई उसके बाद उस पत्थर को वही पूजा जाने लगा और तबसे लेकर आज तक उस शिव लिंग को लोग पूजते है और आज भी वो शिव लिंग वही पर मोजूद है तथा वहाँ एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
सोमनाथ मंदिर पोखरा देवरिया

इस मंदिर में भगवान शिव जी के कपाट के बगल में ही माँ पार्वती जी का भी मंदिर है जहां शिव जी के दर्शन करने के बाद माँ पार्वती के दर्शन कर सकते है और मंदिर के बाहर निकलते ही हनुमान जी का एक मंदिर है जहां आप हनुमान जी के भी दर्शन कर सकते है सोमनाथ मंदिर सिन्धी मिल कॉलोनी में स्थित है जो की आप गायत्री मंदिर के बगल वाले सड़क के माध्यम से जा सकते है या गोरखपुर वाले रोड से पुरवा चौराहे से थोडा आगे ओवर ब्रिज के बगल से सैय्यद बाबा के मजार वाले रास्ते से होकर भी जा सकते है

Gaytri Mata temple Deoria | गायत्री माता मंदिर देवरिया –

Gaytri Mata Mandir Deoria कुशीनगर बाई पास वाले रास्ते में स्थित है जो की देवरिया रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर तिरुपति बालाजी के मंदिर के सामने है जहां से हर साल कलश यात्रा निकाला जाता है और यह कलश यात्रा बहुत ही धूम-धाम से निकाला जाता है जिसमे हज़ारो श्रद्धालु रहते है और यहाँ हवन भी होता है कहा जाता है इस मंदिर में अगर सच्चे मन से कुछ मांगो तो जरुर पूरा होता है इस मंदिर को शक्तिपीठ भी कहा जाता है

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
गायत्री माता मंदिर देवरिया

Shayam Temple Deoria | श्याम मंदिर देवरिया –

Shayam Mandir Deoria रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पर सिन्धी मिल कॉलोनी में स्थित है आप कसया ढाले के तरफ से जा सकते है या आप पैदल जाना चाहते है तो स्टेशन के पूल से होते हुए पीछे से सिन्धी मिल कॉलोनी वाले रास्ते से जा सकते है जो आपके लिए सबसे आसान रास्ता होगा यह एक राधा-कृष्ण जी का बहुत ही सुन्दर मंदिर है जहां शाम में रोजाना आरती हमारे मन को बहुत ही सुकून देती है इस मंदिर में सफ़ेद संगमरमर लगे हुए है जो हमे अपने तरफ आकर्षित करती है जो दिखने में बहुत ही ज्यादा खुबसूरत लगते है

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
श्याम मंदिर देवरिया

Shree Tirupati Balaji Temple Deoria | श्री तिरुपति बालाजी मंदिर देवरिया उत्तर प्रदेश

Shree Tirupati Balaji Mandir Deoria कसया कुशीनगर रोड में गायत्री मंदिर के सामने स्थित है इस मंदिर के संयोजक रामानुजाचार्य स्वामी और राजनारायणाचार्य जी है इस मंदिर में रामनवमी का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है इस मंदिर के अन्दर एक शीश महल भी मौजूद है जहां अन्दर जाते ही आपकी बहुत सारी छायाप्रति दिखाई पडती है जो लोगो को अपने तरफ आकर्षित करती है इस मंदिर से बालाजी का भव्य रथ यात्रा भी निकलता है

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
तिरुपति बालाजी मंदिर देवरिया

Devraha Baba Deoria Informaton | देवरहा बाबा आश्रम देवरीया –

”एक लकड़ी ह्रदय को मानो दूसर राम नाम पहिचानो!
राम नाम नित उर पे मारो ब्रह्म दिखे संशय न जानो”!!

Devraha Baba ke jaankari की बात करे तो देवरहा बाबा एक बहुत ही महान संत थे जिनका आश्रम Devria के सलेमपुर (तहसील) के मईल गाँव में सरयू नदी के तट पर स्थित है माना जाता है की वह 900 वर्षो तक जीवित थे तो कोई कहता है 250 और कई लोग 500 साल बताते हैं जो अभी तक अज्ञात है वह उत्तर प्रदेश के नदौली ग्राम , लार रोड, देवरिया जिले के रहने वाले थे अभी तक उनके जन्म की तारीख और सही उम्र का आकलन कोई नहीं कर पाया है

देवरहा बाबा भगवान श्री राम को और भगवान श्री कृष्ण को एक मानते थे और भक्तो को परेशानी से बचने के लिए राम मंत्र , कृष्ण मंत्र जाप की दीक्षा देते थे 19 जून सन 1990 ई को योगिनी एकादशी के देवरहा बाबा का निधन हो गया

“ऊं कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने !
प्रणत: क्लेश नाशाय, गोविन्दाय नमो नम:
!!

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
देवरह बाबा आश्रम देवरिया

Ahilyapur Temple Deoria | अहिल्यापुर मंदिर देवरिया –

Ahilyapur Mandir Deoria जिले के अहिल्यापुर गाँव में स्थित दुर्गा माता जी का पवित्र मंदिर है जहां नवरात्रि में यहाँ हजारो लोगो को भारी भीड़ होती है यहाँ दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते है यह मंदिर देवरिया रेलवे स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है आप भीखमपुर रोड से दाहिने तरफ कटा पिपरपाती नहर होते हुए सीधा जा सकते है या देवरिया सलेमपुर मार्ग पर सोनुघाट से थोडा आगे अहिल्यापुर माता का भव्य गेट बना हुआ है उस रास्ते से भी आप अहिल्यापुर मंदिर तक जा सकते है

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
अहिल्यापुर मंदिर देवरिया

Dugdheshwarnath Temple In Rudrapur Deoria | दुगेश्वरनाथ मंदिर रुद्रपुर देवरिया-

Dugdheshwarnath Mandir In Rudrapur Deoria जिले के रुद्रपुर में स्थित है जो देवरिया रेलवे स्टेशन से लगभग 35 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है लोगो का मानना है की मंदिर में मौजूद चमत्कारी शिवलिंग की लम्बाई धरती से लेकर पाताल लोक तक है यह 11वीं सदी के अष्टभुज में बना प्रसिद्ध मंदिर पुरे देश भर में जाना जाता है यह शिवलिंग धरती से स्वयं उत्पन्न हुआ है इसे किसी भी व्यक्ति द्वारा नहीं बनाया गया है सावन के महीने में यहाँ हजारो श्रद्धालु आते है और जलाभिषेक करते है इस मंदिर का निर्माण रुद्रपुर नरेश जी ने करवाया था

10 Best Places to Visit in Deoria | पर्यटक स्थल देवरिया
दुगेश्वरनाथ मंदिर रुद्रपुर देवरिया

दुगेश्वरनाथ मंदिर को एतिहासिक स्थल भी कहा जाता है क्युकी सैकड़ो साल पहले यह एक घना जंगल था उस समय कुछ लोग अपनी गायों को चराने के लिए आया करते थे और रोजाना एक टीले के पास एक गाय खड़ी हो जाती थी और उसके दूध के थान से अपने आप दूध की धारा वहाँ बहने लगती थी जिसे देख कर चरवाहे आश्चर्यचकित हो जाते थे और तब उन्होंने ये बात लोगो को बताई और धीरे धीरे ये बात उस समय के राजा हरी सिंह जी के पास पहुंची तो वो भी आश्चर्य हो गये

और तब उन्होंने काशी के पंडितो को बुलाया और वहाँ खुदाई करवाई और वहाँ एक शिवलिंग मिला राजा ने शिवलिंग को निकलवाना चाहा लेकिन जैसे-जैसे शिवलिंग को निकलने के लिए खुदाई होती गई वैसे-वैसे वो और अन्दर धंसता चला गया फिर राजा ने हार मान कर काशी पंडितो के माध्यम से 11 वीं शताब्दी में मंदिर का निर्माण कराया और उस समय लेकर आज तक उस मंदिर में पूजा होती है

लोनावाला में घुमने की जानकारी , click here 

केदारनाथ धाम कैसे पहुँचे, click here 

Leave a Comment