kathmandu places to visit | काठमांडू पर्यटक स्थल –
समय बचाने के लिए,click here
best places to visit in nepal | दर्शनीय स्थल नेपाल – काठमांडू जो की नेपाल की राजधानी है जो समुद्रतल से 1300 की ऊंचाई पर है काठमांडू नेपाल का सबसे बड़ा शहर है यह शहर चारो तरफ से पहाडो से घिरा हुआ है जहां पर प्रतिदिन हज़ारो लोग मौज-मस्ती करने के लिए यहाँ पर आते है यहाँ आपको धार्मिक मंदिर और बहुत ही खुबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है इसे छोटा वाराणसी भी कहा जाता है
best places to visit in nepal | दर्शनीय स्थल नेपाल- अगर आप कभी नेपाल आते है तो काठमांडू घूमना बिलकुल न भूले क्युकी काठमांडू में आपको बहुत ही ऊँचे-ऊँचे पहाड़ और नदिया,बहुत ही सुन्दर मंदिर और खूबसूरती से भरी वादियाँ देखने को मिलेगी जो देखने के बाद आपका मन एक दम प्रसन्न हो जायेगा और आप वहां एन्जॉय करने से अपने आप को रोक नहीं पायेंगे
तो आइये हम जानते है नेपाल , काठमांडू में घुमने वाले जगहों के बारे में –
how to reach pokhara nepal | पर्यटक स्थल नेपाल पोखरा –
best places to visit in nepal | दर्शनीय स्थल नेपाल – पोखरा जो नेपाल का बहुत ही मुख्य घुमने वाला जगह माना जाता है क्युकी बहुत लोग नेपाल में मुख्यतः बस पोखरा घुमने के लिए ही आते है यह गण्डकी अंचल के कास्की जिले में फेवा ताल के पास स्थित है यहाँ की झीले बहुत ही शांति और दिखने में बहुत ही खुबसूरत है जो आपके मन को एक दम शांत कर देती है और आप इसमें ही मगन हो जाते हैं
जब यहाँ जाएँ तो सबसे पहले आप एक रूम ले लें जो की आपको 600 रू तक ही बहुत अच्छा रूम मिल जायेगा आप पहले वहाँ फ्रेश हो जाएँ उसके बाद आप पैदल भी घुमने टहलने के लिए निकल सकते है वहाँ बहुत सी मशहुर झील है जैसे – फेवा झील, दावी झरना , सारंग्कोट और शांति स्तूपा इत्यादि आप वहाँ कुछ दिन रुक-कर वहाँ के बहुत से जगहों का लुफ्त उठा सकते है
पोखरा के आस-पास की झीलों के बारे में जानकारी –
Davi’s Fall | दावी झरना –
यह झरना काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ( एअरपोर्ट) से मात्र 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जो की एक बहुत ही आश्चर्य करने वाली जगह है क्युकी यहाँ का पानी किसी नदी में नहीं जाता बल्कि यह गुफाओं से गुजरने के पहले एक अंध छिद्र ( Dark Hole ) में जाता है और गायब सा हो जाता है
इस झील का नाम एक स्विस महिला के नाम पर रखा गया है जिसका नाम दावी था , कई साल पहले वह महिला यहाँ नहाने आई थी लेकिन किसी कारण वश वही उसकी मृत्यु हो गई बस तभी से उसी महिला के नाम से उस झील को लोग पुकारने लगे
Phewa lake | फेवा ताल काठमांडू दर्शनीय स्थल –
यह लेक बहुत ही खूबसूरती के साथ नज़र आता है क्युकी इस झील के पास से आपको पर्वतों की बहुत सी चोटियाँ नज़र आती है जिसकी वजह से लोग इस जगह को घूमते है और वहाँ का लुफ्त उठाते है और साथ ही में बोट राइडिंग भी करते है यह झील पोखरा की सबसे लम्बी झील है अगर आप उस ताल में घूमना चाहते है तो वहाँ पर आपको नाव भी मिल जाएगी जिसके जरिये आप उस झील में घुमने का आनंद मात्र 500 रू में ले सकते है
Pokhara Shanti Stupa | पोखरा शांति स्तूप काठमांडू दर्शनीय स्थल –
Best places to visit in nepal | दर्शनीय स्थल नेपाल – यहाँ से आपको बहुत से खुबसूरत नज़ारे देखने को मिलते है जैसे पोखरा , हिमालयन रेंज , फेवा झील , तथा इसके साथ-साथ आपको यहाँ से सूर्योदय एवम् सूर्यास्त का एक बहुत ही शानदार नज़ारा देखने को मिलता है यहाँ पर एक गुंबद भी मौजूद है जिसका निर्माण बौद्ध भिक्षुओं ने शांति के प्रतीक के लिए किया था इस स्तूप तक आप तिन रास्तो से होकर जा सकते हैं
- नाव के रास्ते ,
- जंगलो के रास्ते
- या फिर पैदल लम्बी यात्रा कर सकते है
लेकिन ज्यादातर लोग नाव के रास्ते ही जाना पसंद करते है क्युकी नाव से जाने में आपको बहुत सी अच्छे अच्छे जगहों को देखने का अवसर प्राप्त होगा और लोग उसको बहुत ही आनंद (एन्जॉय) करते है
places to go in nepal | नेपाल, काठमांडू में घुमने लायक जगह –
लुम्बिनी नेपाल –
बौद्ध सम्प्रदाय के अनुसार लुम्बिनी नेपाल के कपिलवस्तु में स्थित है और लोगो के अनुसार रुपन्देही जिले में स्थित है जहां महत्मा बुद्ध का जन्म स्थली है इस स्थान पर महात्मा बुद्ध के जन्म स्थान होने का वर्णन किया हुआ शिलापत्र उपस्थित है और यहाँ सम्राट अशोक द्वारा स्थापित अशोक स्तम्भ भी मौजूद है और यहाँ गौतम बुद्ध की माता माया देवी जी का एक मंदिर भी है जिसे लोग मायादेवी मंदिर इ नाम से जानते है इस मंदिर में गौतम बुद्ध के माता जी का मंदिर स्थापित है
पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल –
पशुपतिनाथ मंदिर जो की काठमांडू से 5 किमी की दुरी स्थित है यह एक बहुत ही खुबसूरत भगवान पशुपतिनाथ जी का मंदिर है जो बागमती नदी के किनारे है और इस मंदिर के साथ साथ और भी मंदिर वहाँ मौजूद है यहाँ भगवान् शिव की भारत के 12 ज्योतिलिंग से बना हुआ बॉडी का सिर है
mustang nepal | मुक्तिनाथ नेपाल –
मुक्तिनाथ ऐसा जगह है जहां लोगो को मुक्ति या मोक्ष की प्राप्ति होती है यहाँ की चढ़ाई बहुत ही मुश्किल है होती है लेकिन फिर भी यहाँ प्रतिदिन हजारो पर्यटक आते है यहाँ यात्रा करने में आपको कम से कम 5-7 दिन का समय लग जाता है आपको यहाँ बिच -बिच में रुकने के लिए निजी होटल -लॉज भी मिल जाते है जहां आप रुक कर आराम कर सकते है या हेलीकॉप्टर के माध्यम से 1 दिन में भी जा सकते है
चढ़ाई कर के जाने के लिए आपको दो अलग रास्ते मिलेंगे जो काली गंडक नदी के पास तातोपानी नामक जगह पर जाकर आपस में मिलती है यहाँ आपको खाने पिने के सामान आसानी से मिल जाते है आपको खाने में शाकाहारी , मांसाहारी दोनों तरह के भोजन मिल जायेंगे यहाँ के यात्रा की शुरुवात पोखरा से बस के द्वारा भी होती है
यह स्थान शालिग्राम भगवान के लिए प्रसिद्ध माना जाता है शालिग्राम एक बहुत ही पवित्र पत्थर माना जाता है जिसे हिन्दू धर्म में पूजते है यह नेपाल के गण्डकी नदी में पाया जाता है
जनकपुर नेपाल-
यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माना जाता है क्युकी माता सीता जी का जन्म स्थल है यहाँ सीता माता के पिता जी राजा जनक रहते थे इस जगह को श्री राम जी का ससुराल भी कहा जाता है यहाँ बहुत सारे तालाब तथा बहुत सरे धार्मिक स्थल भी है
ककनी नेपाल-
यहाँ से हिमालय पर्वत को नजदीकी से देखा जा सकता है हिमालय के साथ-साथ अन्य पर्वतों की खूबसूरती को यहाँ से देखने के लिए बहुत से लोग आते है
नगरकोट नेपाल-
यह नेपाल के भक्तपुर जिले में है यह एक बहुत ही खुबसूरत नेपाल का एक छोटा सा गाँव है यहाँ बहुत सारे लोग पर्वतों को देखने के लिए जाते है क्युकी यहाँ से आप हिमालय के 13 में से 8 पर्वतमालाओं को देख सकते है यह 2000 मीटर की उंचाई पर स्थित है
रॉयल चितवन राष्ट्रीय उद्यान नेपाल –
यह उद्यान दक्षिण- मध्य नेपाल में स्थित एक बहुत ही खुबसूरत नेपाल का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है जो की लगभग 932 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है
चाँगुनारायण मन्दिर नेपाल –
यह मंदिर भक्तपुर से 4 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यह एक बहुत ही खुबसूरत और बहुत शांतिप्रिय जगहों में से एक है जहां भगवान विष्णु सबसे पुराना मंदिर स्थित है
स्वयंभूनाथ मंदिर काठमांडू नेपाल –
स्वयंभूनाथ मंदिर काठमांडू नगर से 3 किलोमीटर पश्चिम में पहाड़ी के ऊपर स्थित एक बहुत ही सुन्दर बौद्ध स्तूप है बौद्ध धर्म के अनुयायी नेवारी लोगों की लिए यह बहुत ही ख़ास माना जाता है इस स्तूप के चारो तरफ आँख बना हुआ है यहाँ के लोगो का मानना है की ये गौतम बुद्ध की आँखे है जो चारो दिशाओ में देखते है और रक्षा करते है
सागरमथ नेशनल पार्क – यह स्थान ज्यादातर ट्रैकिंग करने के लिए और खूबसूरती नजारों के लिए प्रसिद्ध है यह पार्क 1148 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है यह से आप माउंट एवरेस्ट के साथ साथ अन्य बहुत सी पर्वत चोटी जैसे – पुमोरी , अमाडबलम , ल्होत्से , चो ओयू , थमसेरकू , तथा नुपत्से इत्यादि देख सकते है
when is the best time to visit nepal | नेपाल घूमने का अच्छा समय | नेपाल कब जाना चाहिए? –
ट्रैकिंग करने के लिए अच्छा समय –
ट्रैकिंग करने के लिए सबसे अच्छा ठंडी का मौसम होता है क्युकी उस समय वहाँ पहाडो पर बर्फ जम जाते है और बर्फ़बारी भी होती है और लोग उसका लुफ्त उठाते है अक्टूबर से जनवरी तक का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है ट्रेकिंग के लिए.
नेपाल में यात्रा करने के लिए अच्छा समय –
अगर आप यात्रा करने के लिए नेपाल जा रहे है तो उसके लिए सबसे एक मौसम जुलाई से सितम्बर तक का है क्युकी ग्रीष्म ऋतू और वर्षा ऋतू का मौसम बना रहता है और उस समय नेपाल यात्रा खुले रहने के अवसर ज्यादा रहते है अगर आपको बारिश का मौसम पसंद है तो आप उसका भी आनंद उठा सकते है
किस मौसम में नहीं जाना चाहिए –
नेपाल में अप्रैल से जून तक बहुत ज्याद गर्मियों का मौसम होता है यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है और उस समय पहाड़ो के ऊपर चढ़ते समय धुप बिलकुल हमारे सर के ऊपर रहेगा जिसकी वजह से चक्कर आना और तबियत खराब होने की सम्भावना ज्यादा रहती है
how to reach nepal from india | भारत से नेपाल कैसे पहुंचे | नेपाल,काठमांडू कैसे जाएँ –
अगर आप भारत के किसी भी स्टेट में रहते है और आप नेपाल की यात्रा करना चाहते है तो आप अपने राज्य से काठमांडू का फ्लाइट (हवाई यात्रा ) के जरिये भी आ सकते है या आप दिल्ली से बस के जरिये भी जा सकते है लेकिन उसमे आपको लगभग 25-30 घंटे का सफ़र तय करना पड़ सकता है इसीलिए मै आपको सबसे अच्छा उपाय देना चाहता हूँ जो इस प्रकार से है
[ध्यान से पढ़े ]-
-
सबसे पहले आप उतर प्रदेश के गोरखपुर में आये
-
गोरखपुर आप रेलवे ,बस , या हवाई यात्रा के ज़रिये आ सकते है
-
आप गोरखपुर से सौनोली तक बस , ट्रेन , कैब से जाएँ
-
आप अपना पासपोर्ट , पासपोर्ट साइज़ की कुछ फोटो , आधार कार्ड , वोटर आई.डी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रख लें
-
और साथ में अपने जरुरत का सामान ले लें
When and how to travel Nepal | How To Reach Nepal By Bike | बाइक (दोपहिया वाहन) से नेपाल कैसे पहुंचे-
दोस्तों , कई बार हम किसी भी टूर के लिए बाइक को चुनते है क्युकी बाइक से सफ़र करने का मज़ा ही कुछ अलग होता है और सबसे ज्यादा मज़ा तो तब आता है जब हमारे मित्र मंडली (Friend Circle) हमारे साथ हो तब तो सफ़र करने का मज़ा दोगुना ही हो जाता है
जब आप बाइक या प्राइवेट कार से नेपाल की यात्रा करते है तो आपको नेपाल बॉर्डर पर परमिट की जरुरत होती है जिसे लोग भंसार (Bhansar) भी कहते है जो की दिन के हिसाब से बनवाती पड़ती जैसे अगर आपको नेपाल में 7 दिन के लिए यात्रा करना है तो आपको पुरे 7 दिन का भंसार (Bhansar) बनवाना पड़ेगा इस समय 2021 में जिसकी एक दिन की कीमत दू पहिया वाहन( Bike) के लिए 70 भारतीय रू और चारपहिया वाहन( Four Wheeler) के लिए 282 भारतीय रू लग रहें हैं इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव होते रहते है यह एक वीसा (Visa) का काम करता है
how to reach nepal by bus | बस के द्वारा कैसे पहुचे नेपाल –
आप दिल्ली ,वाराणसी , लखनऊ , गोरखपुर , पटना (बिहार) एवम् अन्य किसी भी बड़े शहरो से आप नेपाल की यात्रा कर सकते है अगर आप दिल्ली से जाना चाहते है तो आपको सुबह के 10:00 बजे दिल्ली के डॉ.अम्बेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल से (डी.टी.सी) सीधा काठमांडू के लिए बस मिल जाएगी
और आप दिल्ली से काठमांडू तक बस से सफ़र करेंगे तो आपको कम से कम 25-30 घंटे लग जायेंगे या आप अपने किसी भी शहर से (जहां बस बुकिंग की सुविधा हो ) बस में अपनी सीट की बुकिंग कर सकते है जो लगभग 8 दिन पहले बुकिंग करनी होती है बुकिंग के समय कुछ जरुरी दस्तावेज और एक फोटो की जरुरत होती है
बस की सीट बुकिंग करने के लिए, click here
How to Book a Bus | बस की बुकिंग कैसे करें,click here
- अगर आप बस की बुकिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आप ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
- या आप गूगल पर जाकर रेड बस या अन्य कोई (इच्छानुसार ) वेबसाइट खोले
- ऊपर दिए गये पिक्चर के अनुसार रेड बस में ऐसे आप्शन (Option) मिलेगा आपको
- आप कहाँ से जाना चाहते है उसके लिए फ्रॉम (From ) में अपने शहर (City) का नाम डालें
- To में आप नेपाल, या काठमांडू जहां भी आपको घूमना हो वहाँ का नाम उल्लेख (Mention) करे
- उसके बाद आपको जिस भी तारीख (Date) में जाना है आप अपना तारीख चुने
- आपको बहुत सारी बस का विवरण (Details) मिल जायेगा
- आप अपने अनुसार बस का समय उसमे देख जो भी समय आपको उचित लगे आप उसे चुने
- उसके बाद आप अपने अनुसार उसमे जो भी सीट उपलब्ध हो उसे चुने
- और आप उस समय पर जाकर अपने सीट पर बैठ जाएँ और अपने यात्रा का आनंद ले.
how to reach nepal by train | ट्रेन के द्वारा कैसे पहुंचे नेपाल –
दोस्तों अगर आप रेल के माध्यम से नेपाल की यात्रा करना चाहते है तो आप सिरसिया तक रेल के माध्यम से जा सकते है जो भरत और नेपाल से रेल के माध्यम से जुड़ा है तथा 15 मई 2019 को भारत में बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर जोन में धनुषा जिले के कुर्था के बिच भी दो डेमू (आधुनिक ) ट्रेन चलाई जाने की अनुमति दी गई थी जिसके द्वारा आप आसानी से नेपाल की यात्रा कर सकते हैं
how to reach nepal by flight | फ्लाइट (हवाई यात्रा) से नेपाल कैसे पहुंचे-
दोस्तों, अगर आप हवाई यात्रा के माध्यम से नेपाल , काठमांडू घूमना चाहते है तो आप अपने शहर से या शहर से नजदीक जहां हवाई अड्डे (Airport) मौजूद हो वहाँ से सीधा काठमांडू के लिए उड़ान ले सकते है जिसका नाम त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है यहाँ से काठमांडू की दुरी मात्र 6 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है
ज्ञान की जरुरी बातें –
- नेपाल एक ऐसा देश है जो आज तक किसी देश का गुलाम नहीं हुआ
- यहाँ का सबसे ज्यादा घुमने वाला जगह पोखरा है
- नेपाल में शनिवार के दिन अवकाश रहता है
- अगर वहाँ भंसार (परमिट) बनवा रहे है तो जितने भी आपको रुकने उससे एक दिन ज्यादा का परमिट बनवाये
- अगर नेपाल में गलती से भी परमिट का तारीख खत्म हो जाता है तो आपको लगभग 2500 रू का जुर्माना देना पड़ता है
- आप अपने बाइक ,कार का सारा कागजात लेकर जाएँ और साथ में अपना जरुरी दस्तावेज जैसे ,- आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट , पैन कार्ड ,इत्यादि रख लें
- वहाँ 15 साल से कम उम्र के बच्चो और 60 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग लोगो को पासपोर्ट दिखने की जरुरत नि पड़ती है उनके लिए वो अपना आधार कार्ड दिखाए
- यहाँ भारतीय के बड़े नोट नहीं चलते है आपको वहां 100, 50, 20, 10, रू के नोट लेकर सकते है
-
nepal currency – नेपाल में 100 भारतीय रू की कीमत 159.60 नेपाली रू होता है
-
nepal famous food – गुंड्रूक ,दाल-भात , मोमोज़ , सांधेको , जुजू धाऊ , योमारी , थोन , बारा , चतुमारी , सेल रोटी
-
नेपाल की राजधानी काठमांडू है
how to go to nepal from india by road | नेपाल जाने का सबसे आसान रास्ता –
नेपाल बॉर्डर से सटे ठुठीबारी-महेशपुर महाराजगंज नेपाल बॉर्डर पर बाईपास है जो की 7 मीटर चौड़ा और 845 मीटर लम्बा है इसकी वजह से कुशीनगर , महाराजगंज , कप्तानगंज से नेपाल ,काठमांडू जाने वाले वाहनों को लगभग 50-55 किलोमीटर की दुरी कम तय करनी पड़ती है अगर आप सौनोली बॉर्डर से जायेंगे तो आपको जाम का सामना करना पड़ता है क्युकी अधिक से अधिक लोग सौनोली बॉर्डर के तरफ से ही नेपाल जाते है
hi,
What an incredible journey you’ve shared through these stunning photos! Each picture tells a unique story of your travels, and the beauty of the places you’ve visited is truly awe-inspiring. The diverse landscapes, vibrant cultures, and your sense of adventure shine through in every shot. Your captions provide a wonderful glimpse into the experiences you’ve had, making me feel like I’m right there with you. Thanks for taking us along on your adventure
Thank You So Much❤️❤️