Best Tourist Places To Visit In Canada Hindi Information 2023 | कनाडा की पूरी जानकारी – दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा देश कनाडा है जो लगभग 99.8 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है जहां आपको बड़ी-बड़ी इमारतो के साथ प्राकृतिक दृश्य भी देखने को मिलते है कनाडा की मुख्य भाषा अंग्रेजी और फ़्रांस को माना जाता हैं उसके अलावा कनाडा में स्पेनिस, पंजाबी तथा चीनी भाषा का भी प्रयोग होता है कनाडा में घुमने वाले जगह बहुत सारे है लेकिन उन जगहों में से कुछ प्रमुख जगह है जिसकी जानकारी मै आपको बताऊंगा और कनाडा के मुख्य पर्यटन स्थल की जानकारी दूंगा तो आइये अब हम बात करते है कनाडा शहर के घुमने वाले जगहों के बारे में –
places to visit in canada for couples | famous places In canada | Tourist Places Canada in Hindi – canada me ghumne wale jagah – कनाडा में घुमने लायक जगह –
समय बचाने के लिए,click here
कनाडा देश को हम बहुत सारे नाम से जानते है बहुत से लोग इसे झीलों का देश भी कहते है क्युकी दुनिया में सबसे खुबसूरत झील नियाग्रा फॉल्स कनाडा और अमेरिका के बॉर्डर पर ही स्थित है जिसे हम अमेरिका से या कनाडा देश से देख सकते है तथा बहुत से लोग इसे रंगीन देश भी कहते है जो बहुत सारे रंगों में रंगा हो और कनाडा का नाईट-लाइफ की तो बात ही कुछ और है अगर आप कनाडा की यात्रा कर रहे है तो आप कनाडा की नाईट-आउट को बिलकुल न भूलिए निचे मै कनाडा लाइफ-स्टाइल की पूरी जानकारी बताऊंगा
लूसी लेक | Lucy Lake Ontario, Canada |
टोरंटो शहर | Toronto City In Canada |
विक्टोरिया | Victoria In Canada |
क्यूबेक शहर | Quebec City information |
नियाग्रा फॉल्स | Niagara Falls Tourism In canada |
केप ब्रेटनटोरंटो | Cape Breton In Canada |
मॉन्ट्रियल कनाडा | Montreal City In Canada |
नहानी नेशनल पार्क | Nahanni National Park In Canada |
कैपिलानो सस्पेंशन ब्रिज | Capilano Suspension Bridge In Canada |
नेशनल पार्क ऑफ कनाडा | National park In Canada |
1- Lucy Lake Ontario, Canada Information In Hindi | लूसी झील कनाडा की जानकरी –
2.5 किलोमीटर लम्बा और लगभग 90 मीटर गहरा लूसी झील बैनफ नेशनल पार्क में मौजूद है जिसका पानी बिलकुल नीले रंग का होता है जो दिखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक और खुबसूरत है सर्दियों के मौसम में आप यहाँ स्केटिंग भी कर सकते है लूसी लेक को देखने के लिए देश-विदेश से हर महीने हज़ारो लोग जाते है तथा कनाडा के लूसी लेक का आनंद लेते है अगर आपको स्केटिंग करना पसंद है और आप कनाडा घुमने जा रहे तो लूसी लेक जाना बिलकुल न भूले
लोनावाला में घुमने की पूरी जानकारी , click here
2- टोरंटो शहर कनाडा की जानकारी | Toronto City Canada Information In Hindi-
Best Tourist Places To Visit In Canada Hindi Information 2022- टोरंटो कनाडा कासबसे बड़ा शहर है तथा ओण्टारियो प्रांत की राजधानी भी है कनाडा में घुमने वाले जगह में वैंकोवर जगह बहुत ही प्रसिद्ध है यह शहर अपने खूबसूरती के लिए प्रमुख माना जाता है क्युकी वैंकोवर चारो तरफ से पहाडो और अपने प्राक्रतिक दृश्यों से घिरा हुआ है यह शहर प्राकृतिक तौर से अनोखा तथा सांस्कृतिक तौर से विविधता के खोजकर्ताओं के लिए वैंकोवर शहर सबसे बेस्ट जगह है यह शहर नाईट-लाइफ के लिए भी बहुत प्रसिद्ध माना जाता है यहाँ की पहाडो की खूबसूरती तथा रात की हलचल बहुत ही मनमोहक होता है अगर आप कभी कनाडा जाएँ तो टोरंटो शहर जरुर घुमने जाएँ
3- विक्टोरिया कनाडा की जानकारी | Victoria Canada Information In Hindi–
कनाडा का प्रमुख स्थल में शामिल विक्टोरिया अपने सुन्दर जलवायु और अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है विक्टोरिया में आप ऐतिहासिक विरासत , प्रकृति ट्रेल्स , म्यूज़ियम , पार्क इत्यादि देखो को मिलते है इस पार्क का नज़ारा बहुत ही ज्यादा आकर्षक है जहाँ ज्यादातर लोग फोटोशूट के लिए आते है और अपने यादगार पल को एक कैमरे में कैद करते है विक्टोरिया कनाडा में घुमने वाले मुख्य जगहों में शामिल है आप इसकी यात्रा एक बार जरुर करें
4- क्यूबेक शहर कनाडा की जानकारी | Quebec City Canada information In Hindi –
Best Tourist Places To Visit In Canada Hindi Information 2022- अगर आप विदेश में भी पुरानी महलो या पुराने चीजो को देखने का शौक रखते है तो क्यूबेक शहर आपके लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन है क्युकी कनाडा का सबसे पुराना शहर क्यूबेक शहर को ही माना जाता है जहाँ आप फ्रांसीसी विरासत का अनुभव ले सकते है जहाँ ज्यादातर बिल्डिंग फ्रांस के आंतरिक भाग के हिसाब से बनी हुयी है जिसकी बनावट कनाडा में घुमने वाले पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है
5- नियाग्रा फॉल्स कनाडा की जानकारी | Niagara Falls Tourism In canada Hindi Information –
नायाग्रा जल प्रपात कनाडा और अमेरिका के सीमा पर स्थित है नियाग्रा फाल्स सेंट कनाडा में लारेंस नदी पर स्थित है तथा अमेरिका के अंतराष्ट्रीय सीमा पर नियाग्रा नदी पर स्थित है नायग्रा फाल्स रात के समय में बेहद आकर्षक लगता है देखने से ऐसा प्रतीत होता है मानो जैसे रैंबो के सारे रंगों को नायग्रा फाल्स के गिरते हुए झरनों में मिलाकर रंग दिया गया हो जिसे देखने के लिए हज़ारो लोगो को भीड़ लगी रहती है
नायग्रा जल प्रपात कनाडा देश के ओन्टारियो शहर से लगभग 120 किलोमीटर की दुरी पर है लेकिन अमेरिका के न्यूयार्क शहर से मात्र 27 किलोमीटर की दुरी पर ही स्थित है नियाग्रा फाल्स तीन बड़े और छोटे जल प्रपात का संयुक्त रूप है जिसमे अमेरिकन जलप्रपात , ब्राइडल वील जलप्रपात ,और हॉर्सशू फॉल्स यह तीनो वाटर फाल्स नियाग्रा नदी पर स्थित है
6- केप ब्रेटन टोरंटो कनाडा पर्यटक स्थल | Cape Breton University Canada Information In hindi –
यह उत्तरी अमेरिका में स्थित एक बहुत ही खुबसूरत द्वीप है जो अटलांटिक तट का हिस्सा है इस शहर का नाम केप ब्रेटन कैसे पड़ा यह बात अभी तक पूरी तरह से स्पस्ट नहीं हुआ है लेकिन कुछ लोगो का मानना है की इसका नाम केप ब्रेटन के बास्क मछली पकड़ने के बंदरगाह के नाम पर रखा गया होगा या फ़्रांस के ब्रेटन से लिया गया होगा यह शहर मुख्य भूमि नोवा स्कोटिया से जोड़ता है
7- मॉन्ट्रियल कनाडा पर्यटन स्थल | Montreal City Canada place Infomation –
कनाडा का दूसरा सबसे बड़ा शहर मॉन्ट्रियल शहर है यह शहर श्रेष्ठ वास्तुकला , सम्मिश्रण रेस्तरां , नाईट आउट लाइफ, स्काई लाइन , भीड़-भाड़ वाले बाज़ार , अद्भुत म्यूज़ियम आदि के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है तथा यहाँ की सुन्दर वास्तुकला और स्वादिस्ट भोजन पर्यटकों को अपने तरफ आकर्षित करती है अगर आप कनाडा की सैर करने जा रहे है तो तो मॉन्ट्रियल शहर घूमना बिलकुल न भूले
8- नहानी नेशनल पार्क कनाडा की जानकरी | Nahanni National Park In Canada Hindi Information –
नहानी नेशनल पार्क कनाडा का एक बहुत ही सुन्दर और बहुत ही बड़ा एक पार्क है जिसके अन्दर आप बड़े-बड़े पहाड़ और वाटर फाल , गुफा आदि देख सकते है साथ ही में इस पार्क के अंदर आप स्केटिंग भी कर सकते है क्युकी लूसी लेक नेशनल पार्क के अन्दर ही मौजूद है जो कनाडा शहर के प्रमुख शहरो में शामिल है जो लगभग 2.5 किलोमीटर लम्बा है
9- कैपिलानो सस्पेंशन ब्रिज कनाडा का प्रमुख स्थल | Capilano Suspension Bridge In Canada Hindi Information –
सन 1889 ई. का बना हुआ यह कैपिलानो सस्पेंशन ब्रिज कनाडा का मुख्य भाग माना जाता है यह ब्रिज कैपिलानो नदी के ऊपर बनाया गया है जो लगभग 137 मीटर लम्बा है टी.वी. के बहुत सारे फिल्मो में इस ब्रिज की शूटिंग भी की गई है यह जगह बहुत ही ज्यादा आकर्षक है इसिस्लिये तो इस ब्रिज को कनाडा का प्रमुख स्थान माना जाता है इसके चारो तरफ आपको हरियाली और प्राक्रतिक की सुन्दरता देखने को मलती है जो पर्यटकों को अपने तरफ आकर्षित करती है इसीलिए यहाँ घुमने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है फोटोशूट के लिए यह जगह बहुत ही ज्यादा बेस्ट है
10- नेशनल पार्क ऑफ कनाडा की जानकारी | About National Park In Canada
कनाडा का नेशनल पार्क अपनी सुन्दरता और पहाड़ियों के लिए जाना जाता है यह जगह लोगो को अपने तरफ इतना आकर्षित करती है की यूनेस्को ने इन खबूसूरत जगहों को वर्ल्ड हेरिटेज साईट घोषित कर दिया है क्युकी यह जगह कनाडा का सबसे ज्यादा घुमे जाने वाला जगह भी है कनाडा का सबसे पहला नेशनल पार्क सन 1885 ई. में बनाया गया था जो लगभग 26 किलोमीटर तक लम्बा था जहाँ हर महीने लाखो लोग इस पार्क का लुफ्त उठाते है वैसे तो कनाडा में आपको बहुत सारे नेशनल पार्क घुमने के लिए मिलेंगे जैसे – येलोस्टोन नेशनल पार्क , ओंटारियो – पॉइंट पेली , कुट्टिनिरपाक नेशनल पार्क , टेरा नोवा , वुड बफेलो नेशनल पार्क आदि मौजूद है जहाँ आप आराम से घूम सकते है
You have shared wonderful information it is helpful for everyone who hasn’t idea about Canada it can be the solution for them.
Thank-You