नमस्कार दोस्तों आज मै आपको lulu mall lucknow के बारे में जानकरी दूंगा तो आइये हम बात करते है लखनऊ का प्रसिद्ध लूलू मॉल के बारे में –
लखनऊ का सबसे प्रसिद्ध लूलू मॉल जो 11 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है जिसे लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है जिसमे आपको आधुनिक सुविधाये मिलती हैं वर्तमान समय में लुलु ग्रुप ने अभी तक सबसे बड़ा मॉल कोच्चि में बनावाया है
लखनऊ का मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में भी शामिल है लूलू मॉल का उद्घाटन (lulu mall lucknow opening date) वर्तमान समय के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया तथा 11 जुलाई सुबह 10 बजे से यह आम लोगो के लिए खोल दिया गया
यह मॉल सुशांत गोल्फ सिटी (Shushant Golf City lucknow) में से बना है। यह मॉल (India’s Biggest Shopping Mall) देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित लुलु समूह ने बताया कि बैंगलोर , कोच्चि, और तिरुवनंतपुरम के बाद लखनऊ चौथा शहर है जहां उसने अपना सुपरमार्केट खोला है। तो अब हम बात करते है की लूलू मॉल कितना बड़ा है और लुलु ग्रुप और किसका है।
लुलु मॉल की खासियत –
समय बचाने के लिए,click here
- 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स
- 15 रेस्टोरेंट, 25 आउटलेट का फूडकोर्ट
- 50 हजार लोग एक साथ शॉपिंग कर सकेंगे 300 से अधिक इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड
- 1,600 लोग फूडकोर्ट में एक साथ बैठ सकेंगे
- मल्टी लेवल कार पार्किंग जिसमे लगभग 3,000 गाड़ियों की पार्किंग हो सकती है
- बैगेज काउंटर , ATM , बेबी केयर रूम,
- कस्टमर लिफ्ट, पीने का पानी, कार वॉशिंग,
- दिव्यांगों के लिए वॉशरूम की व्यवस्था,
- एस्केलेटर, हेलमेट पार्किंग की सुविधा है
- दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था भी है।
WhereIs Lulu Mall In Lucknow | लखनऊ में लुलु मॉल कहाँ स्थित है –
कैसे पहुंचें?
लुलु मॉल लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे 27 पर स्थित है। इस मॉल के लिए हाईवे के बगल में एक डेडिकेटेड सर्विस लेन भी है। सिटी सेंटर और एयरपोर्ट से इस मॉल में जाने में करीब 20 मिनट का वक्त लगता है। सुशांत गोल्ड सिटी में यह मॉल 1,85,800 स्क्वायर मीटर में बना है।
लुलू मॉल के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन इंदिरा नगर है , मेट्रो स्टेशन से मॉल की दुरी नेशनल हाईवे 27 की माध्यम से लगभग 14 किमी है , इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन से आप अपने कार से जाना चाहते है तो आपको 20-25 मिनट का समय लगता है इसके अलावा अगर आप सार्वजानिक परिवहन के माध्यम से जाना चाहते है तो आपको लोहिया पथ और सुल्तानपुर होते हुए मॉल तक पहुंचना पड़ेगा जिसमे आपको 30-40 मिनट लगता है अगर ज्यादा ट्रैफिक होगा तो और भी समय लग सकता है
इस मॉल के लिए हाईवे के बगल में एक डेडिकेटेड सर्विस लेन भी है। सिटी सेंटर और एयरपोर्ट से इस मॉल में जाने में करीब 20 मिनट का वक्त लगता है। सुशांत गोल्ड सिटी में यह मॉल 1,85,800 स्क्वायर मीटर में बना है।
लुलु मॉल की कुछ रोचक तथ्य –
दुनियाभर में लुलू ग्रुप के लगभग 57 हजार कर्मचारी हैं
लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर लगभग 8 अरब डॉलर का है। इस ग्रुप का कारोबार सबसे अधिक अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फैला है। लुलु ग्रुप का मुख्यालय (Lulu Group Head Quarter) UAE की राजधानी अबू धाबी में स्हैथित । इस ग्रुप का बिजनस मध्य पूर्व, एशिया, यूरोप , अमेरिका समेत 22 देशों में है। दुनिया भर में फैले बिजनस के जरिए लुलु ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार (Lulu Group Employment) दिया हुआ है।
( Lulu Mall Lucknow Owner Name) | लुलु मॉल के मालिक कौन है –
लुलू ग्रुप को एक भारतीय एम. ए. यूसुफ अली जी ने शुरू किया था जो हमारे लिए सबसे गर्व की बात है , यह केरल के नाट्टिका के रहने वाले हैं। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल ने अपना पहला सुपरमार्केट अबू धाबी में खोला था